बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ थाना इलाके में 12 साल के बच्चे की हत्या से हड़कंप मच गया है। बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्यारे शव को गेहूं के खेत रखकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया है।स्थानीय लोगों ने खेत में बच्चे का शव देखा। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की पहचान की। बच्चे की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे का नाम कुणाल कुमार है, जो पटना के गोपालपुर थाना के गोसाई मठ का रहने वाला था। ये बच्चा 6 मार्च से लापता था। उसके पिता अरुण कुमार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी। 8 मार्च की शाम को पटना के धनरूआ थाना इलाके में गेहूं के खेत में बच्चे का शव मिला। बच्चे के पिता और पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।पटना के मसौढ़ी एसडीपीओ उदय उदय शंकर ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी का मामला गोपालपुर थाने में दर्ज किया गया था। बच्चे की हत्या की गई है। वारदात की जगह पर डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया था। हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।