अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने वाला मास्टरमाइंड कौन? ‘बिगमैन’ की इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर के टीम इंडिया का सिलेक्टर बनने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का नया युग शुरू हो गया। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल चुके अजीत रोहित शर्मा के साथ भी लंबे समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेले। यही नहीं, वह टी-20 वर्ल्ड कप 2007 को जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे। अब अगरकर चीफ सिलेक्टर बने हैं तो उम्मीद है यह तिकड़ी जरूर टीम इंडिया की बेहतरी के लिए अच्छे फैसले लेगी।इसलिए चीफ सिलेक्टर बनने को तैयार नहीं थे अगरकर!रिपोर्ट्स की मानें तो अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनना आसान नहीं था। दरअसल, वह बनना ही नहीं चाहते थे। सबसे बड़ी वजह थी चीफ सिलेक्टर के तौर पर कम पैसे मिलना। अगरकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच के अलावा लगातार कॉमेंट्री कर रहे थे। इन दोनों ही भूमिका से उन्हें मोटी रकम मिलती थी, जो चीफ सिलेक्टर के तौर पर मिलने वाली एक करोड़ सैलरी से कहीं अधिक थी।अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने वाला बिगमैन कौन?रिपोर्ट है कि उन्हें चीफ सिलेक्टर बनाने के लिए किसी ने बीसीसीआई को सलाह दी थी और उसी शख्स ने अगरकर को मनाया भी। बोर्ड में बड़ी दखल देने वाला यह बिगमैन अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया में था। दूसरी ओर, इस बीच भारतीय टीम की किस्मत बदलने का जिम्मा संभालने वाले अगरकर फिलहाल इंग्लैंड में हैं और वहीं से उन्होंने वर्चुअल इंटरव्यू दिया था। हालांकि, यह एक तरह से सिर्फ खानापूर्ति थी, क्योंकि इस दौड़ में दौड़ने वाले वह इकलौते उम्मीदवार थे।सचिन का साथ और लंदन से पास कर लिया इंटरव्यूअगरकर कहां हैं और किसके साथ हैं अगर इस पर बात की जाए तो इंस्टाग्राम काफी कुछ उस बिगबैन की ओर इशारा कर देता है। टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर की इंस्टाग्राम पर तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने बडी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह की फैमिली के साथ दिख रहे हैं। यह तस्वीर इंग्लैंड के लंदन की है, जहां ये सभी लंच कर रहे थे। सचिन तेंदुलकर ने शेयर की तस्वीरमहान सचिन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- खाना और दोस्ती ये दो कारण हैं जो हमें करीब रखते हैं। शानदार लंच के लिए इस ग्रुप से मुलाकात हुई। तस्वीर में सचिन की वाइफ अंजलि, युवी की वाइफ हेजल और अगरकर की वाइफ फातिमा भी दिख रही हैं।