मुंबई (dailyhindinews.com)। कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16‘ में हर दिन मेकर्स नया ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं. अब रविवार को होने वाले ‘वीकेंड का वार’ को कृष्णा अभिषेक और शेखर सुमन रिप्लेस करने वाले हैं.
अब तक सलमान ही बतौर होस्ट दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं लेकिन अब कृष्णा अभिषेक शो में कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. तो शेखर सुमन इन कंटेस्टेंट्स के नकाब उठाकर असली चेहरे ऑडियंस को दिखाने वाले हैं. शो में आए हुए इन नए बदलाव से बिग बॉस के फैंस बेहद एक्ससाइटेड हैं.
बिग बॉस ने भी सलमान खान के आने का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस को शो में आए हुए बदलाव के बारें में जानकारी दी. हालांकि अब तक ऑडियंस को कृष्णा अभिषेक के बारें में जानकारी दी गई हैं लेकिन शेखर सुमन के बारें में वे सभी अनजान हैं.
शेखर सुमन अपना मशहूर शो ‘मूवर्स ऐंड शेकर्स’ की तरह ‘मूव एंड शेक विद शेखर सुमन’ लेकर आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही हैं कि शेखर सुमन का ये शो उनके पुराने शो की तरफ धमाकेदार होता.
देखिए शेखर सुमन की एंट्री
Kal raat, Move and Shake with Shekhar Suman mein utrenge sabhi contestants ke chehre se naqaab. 😮
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #SundayBBWithShekhar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/5ucBZHA7pI
— ColorsTV (@ColorsTV) October 8, 2022
लोगों को पसंद आ रहा है प्रोमो
शेखर सुमन का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है क्योंकि बिग बॉस के फैंस इस बारें में बिलकुल अनजान थे. प्रोमो के वीडियो में हम देख सकते हैं कि शेखर सुमन का चेहरा एक नकाब के पीछे नजर आ रहा है.
बैकग्राउंड में हम उन्हें ये कहते हुए सुन सकते हैं कि दिल को देखो, चेहरा न देखो. चेहरों ने लाखों को लूटा. दिल सच्चा और चेहरा झूठा. उतरेंगे एक-एक करके सारे नकाब. मेरे साथ ‘मूव एंड शेक विद मी’, रविवार शाम साढ़े 9 बजे मैं ये सच्चाई आप सभी के सामने लेकर आऊंगा.
एक ब्रेक के बाद टीवी पर लौट आए हैं शेखर सुमन
शेखर सुमन काफी समय बाद टीवी पर लौट आए हैं. बिग बॉस में एंट्री करने से पहले उन्होंने लाफ्टर चैंपियन में जज की भूमिका निभाई थी. इस शो में उनका साथ अर्चना पूरन सिंह ने दिया था. शेखर के इस शो में दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब एक नए शो में उनकी एंट्री हुई है. इस शो में शेखर क्या ट्विस्ट लेकर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा.
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021