कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16‘ में आज दोनों दोस्त एमसी स्टैन और प्रियंका के बीच बाथरूम के क्लीनिंग को लेकर बहुत बड़ा झगड़ा हुआ. दरअसल निम्रत के बाद गौतम घर के कप्तान बने हैं लेकिन जब उन्होंने बाथरूम एरिया में फैली हुई गंदगी देखी, तब उन्होंने ये बात प्रियंका को बताई और प्रियंका के साथ मिलकर वे दोनों एमसी स्टैन के पास गए. दरअसल बाथरूम की सफाई करने की जिम्मेदारी एमसी स्टैन को दी गई थी. इसलिए दोनों एमसी स्टैन के पास गए और उन्होंने इस बारें में उनसे सवाल जवाब किए.
जानिए क्यों गुस्सा हुए एमसी स्टैन
हालांकि एमसी स्टैन का कहना था कि उन्होंने बाथरूम की सफाई की थी. लेकिन अगर उनके बाथरूम साफ करने के बाद लोग अंदर जाकर उसे गंदा करते हैं, तो उस गंदगी के लिए वो जिम्मेदारी नहीं हैं लेकिन प्रियंका उनकी बात मानने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थी. इस बात को लेकर प्रियंका और उनके बीच बहस शुरू हुई. एमसी स्टैन का कहना था कि “प्रियंका कॅप्टन न होने के बावजूद उन्हें बता रही हैं, अगर ऐसे ही चलता रहा, तो वो प्रियंका को आगे कॅप्टन नहीं होने देंगे.”
यहां देखिए बिग बॉस के कुछ वीडियोज
Contestants ko stars dene ka yeh andaaz kya aapko bhi laga cute?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #WeekendKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/hL5Ic98rAn
— ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2022
.@iamTinaDatta aur #McStan ne uthaaya ghar ke duties equally nahi divide hone par mudda. Kya pasand aayi aapko unki unity? #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #WeekendKaVaar #BigBulletinWithShekharSuman @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/kzpnIy7ygY
— ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2022
गोरी नागौरी पर कसा तंज
स्टैन को प्रियंका और गौतम के रवैये से आपत्ति थी. तो एमसी स्टैन को भी प्रियंका और गौतम का बर्ताव पसंद नहीं आया. गौतम और प्रियंका को अकेले एमसी स्टैन के साथ झगड़ा करते हुए देख गोरी ने उनका साथ दिया लेकिन प्रियंका उनसे भी झगड़ा करने लगी. अब क्या इस झगड़े से इन दोनों में दूरियां आएंगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
टीना पर भी साधा गया निशाना
प्रियंका ने एमसी स्टैन के साथ साथ टीना के बारें में भी गौतम से सवाल पूछे. टीना का कहना था कि उनकी रोटियां गोल नहीं बनती, इसलिए वो रोटी नहीं बनाएंगी. हालांकि प्रियंका, अंकित और घर के सभी सदस्यों ने टीना से कहा कि वो जैसी रोटियां बनाएंगे, वैसी रोटियां वो लोग खांएगे. इस बात को लेकर सौंदर्या और टीना के बीच भी झगड़ा हुआ क्योंकि सौंदर्या ने भी उन्हें ताना मारा.