बजट की बड़ी बातें LIVE: आधार, डिजी लॉकर… KYC सिस्टम और आसान होगा

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस बार के बजट में टैक्स स्लैब (Tax Slabs) को बढ़ाया जा सकता है। बजट भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने भारत जोड़ो के नारे भी लगाए। हालांकि निर्मला ने बजट के दौरान सरकार के कामों को गिनाना शुरू कर दिया है। आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है।

बजट के कुछ बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़े ऐलान भी किए हैं। केवाईसी की प्रक्रिया आसान की जाएगी। डिजिलॉकर का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। पहचान पत्र के तौर पर पैन मान्य होगा। एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। ग्रीन ग्रोथ पर भी सरकार का जोर। वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के अनुसार लाइफस्टाइल पर जोर दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2070 तक भारत इसी रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

वित्त मंत्री ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए मेक AI इन इंडिया को बढ़ावा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे। यहां AI को बढ़ावा देने के लिए खोज से लेकर तमाम तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा।

रेलवे को बड़ा बूस्ट वित्त मंत्री निर्मला ने रेलवे को बड़ा बूस्ट दिया है। उन्होंने रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च। रेलवे में 100 अहम योजनाओं की पहचान की गई है। रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव किया गया है। रेलवे क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए प्रयास।

पीएम आवास योजना का खर्च बढ़ाया गया

निर्मला ने ऐलान किया कि पीएम आवास योजना का खर्च 66 फीसदी बढ़ाया गया है। इसके लिए 79 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। पूंजीगत निवेश बढ़कर 10 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। इंफ्रा पर खर्च बढ़कर 10 लाख करोड़ पहुंच गया है।

जेल में बंद गरीबों की जमानत के लिए सरकार देगी पैसा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले एक साल तक 80 करोड़ गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज। इसपर 2 लाख करोड़ का खर्च आएगा। जेल में बंद गरीबों की जमानत के लिए सरकार देगी पैसा। कृषि क्षेत्र में 20 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का लक्ष्य रखा गया है।

2027 तक एनीमिया खत्म करने का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 2047 तक बच्चों में खून की कमी को दूर करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अब मेनहोल साफ करने के लिए उसके अंदर आदमी नहीं उतरेंगे। शहरों में सफाई योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी।

न्यू फॉर्मा प्रोग्राम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में फॉर्मास्युटिकल को बढ़ावा देने के लिए न्यू फॉर्मा प्रोग्राम बनाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के लिए लैब की व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल उपकरण बनाने वाले कोर्स शुरू किए जाएंगे।

सप्तऋषि योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सप्तऋषि योजना का जिक्र करते हुए मोदी सरकार की अहम योजना का भी जिक्र किया। इसके तहत -इन्क्लूसिव डिवेलपमेंट- किसानों, महिला, युवा, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा। वंचितों को वरीयता दी जाएगी -डिजिटल इंफ्रा फॉर एग्रीकल्चर- इसके जरिए किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए कोशिश की जाएगी। इसके अलावा फसल, मार्केट इंटेलिजेंस और एग्रीटेक उद्योग और स्टार्टअप के लिए मदद। एग्रीकल्चर एक्सलेटर फंड बनाया जाएगा। एग्री स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए। इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे लाभ के मौके बने।-मोटे अनाज उगाने के मोर्चे पर भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। श्री अन्न को भारत को बड़ा हब बनाने की कोशिश की जा रही है।

रोजगार के लिए बड़े पैमाने पर काम

रोजगार के सृजन के लिए और छोटे उद्योग को मजबूत करने के लिए सरकार काफी कदम उठा रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन को जबरदस्त सफलता मिली है। महिलाओं के प्रोडक्ट को बाजार में पहुंचाने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। हरित तकनीक और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन योजनाओं से एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं को काफी मजबूती मिल रही है।

प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी

निर्मला ने कहा कि बजट में सभी जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखा गया है। 80 करोड़ लोगों को अनाज केंद्र सरकार दे रही है। वसुधैव कटुंबमकम थीम के जरिए आम लोगों के लिए एजेंडा तय करके हम स्थायी विकास की कोशिश में जुटे हैं। प्रति व्यक्ति आय देश में बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। पिछले 9 साल में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।

भारत का भविष्य सुनहरा है

मैं 2023-2024 का बजट पेश कर रही हूं। इस बजट के जरिए हम आगे का बुनियाद को मजबूत करेंगे। इस बजट के लिए एक संपन्न भारत को बनाएंगे। युवा, महिला, किसान, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए ये बजट काफी अहम होगा। आजादी के 75 वें साल में दुनिया में भारत को चमकता सितारा कहा है। हमारी ग्रोथ रेट काफी शानदार रही है। दुनिया के कई बड़ी अर्थव्यवस्था से हमारी इकॉनमी काफी अच्छी है। हमारा भविष्य काफी सुनहरा है।

पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांचवीं बार बजट पेश कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कल बजट सत्र से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री जनता और दुनिया की उम्मीदों को पूरा करेंगी। पीएम के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को कुछ राहत मिल सकती है। पिछली बार निर्मला ने डेढ़ घंटे का बजट भाषण दिया था। 2024 के आम चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। यानी 17वीं लोकसभा का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। मोदी कैबिनेट ने निर्मला के बजट को भी मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी।