पाकिस्‍तानी सेना को बड़ी सफलता, बलूच विद्रोही गुट बीएनए का संस्‍थापक अरेस्‍ट, भारत यात्रा का दावा

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान की सेना ने दावा किया है कि उसने बलूच नेशनल आर्मी के संस्‍थापक गुलजार इमाम ऊर्फ शामबाय को एक सफल खुफिया मिशन में अरेस्‍ट कर लिया है। पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि यह बीएनए के खिलाफ बहुत बड़ी सफलता है जो देश में कई भीषण हमलों को अंजाम दे चुकी है। उसने बताया क‍ि बलूच रिपब्लिकन आर्मी और यूनाइटेड बलूच आर्मी को मिलाकर बीएनए का गठन हुआ है। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि गुलजार ने भारत और अफगानिस्‍तान की यात्रा की थी और उसके विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क की जांच की जा रही है। आईएसपीआर ने एक बयान जारी करके कहा, ‘बीएनए पाकिस्‍तान में दर्जनों आतंकी हमलों के लिए जिम्‍मेदार है। इसमें पंजगुर और नोश‍की में सरकारी एजेंसियों पर हमला शामिल है।’ उसने कहा कि गुलजार इमाम साल 2018 तक बलोच रिपब्लिकन आर्मी के ब्रह्मदाग बुग्‍ती का डेप्‍युटी रह चुका है। पाकिस्‍तानी सेना ने कहा, ‘गुलजार ने अफगानिस्‍तान और भारत की यात्रा की थी। उसकी दुश्‍मनों की एजेंसियों के साथ सांठगांठ की जांच की जा रही है।’ पाकिस्‍तानी सेना ने कई महीने तक रखी नजर पाकिस्‍तानी सेना ने दावा किया कि दुश्‍मन देशों की एजेंसियों ने गुलजार के पाकिस्‍तान और उसके राष्‍ट्रीय हितों के खिलाफ इस्‍तेमाल की कोशिश की थी। उसने कहा कि कई महीनों तक पीछा करने के बाद हमने बहुत सतर्कतापूर्वक योजना बनाई और सफल अभियान को अंजाम दिया। पाक‍िस्‍तानी सेना ने दावा किया कि गुलजार की गिरफ्तारी बलूच विद्रोहियों के लिए बड़ा झटका है जो बलूचिस्‍तान में अशांति फैलाना चाहते हैं। पाकिस्‍तान में बलूच विद्रोही लगातार पाकिस्‍तान और चीन के खिलाफ खूनी हमले कर रहे हैं। बलूचों का कहना है कि चीन अपनी सीपीईसी योजना के जरिए बलूचिस्‍तान के लोगों का हक मार रहा है। वे इस परियोजना को बंद करने की मांग कर रहे हैं। चीन बलूचिस्‍तान के ग्‍वादर पोर्ट तक कई प्रॉजेक्‍ट चला रहा है और उसके मजदूर इसे पूरा कर रहे हैं। पाकिस्‍तान इन चीनी कामगारों को सुरक्षा देता है।