सेना ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण गिरि नदी के उफान से कटे एक छोटे द्वीप पर 3 दिन से फंसे 5 लोगों को बचायाSpecial Forces and ALH Squadron rescued five civilians stranded for three days on a small island cut off by overflowing Giri river due to incessant rains in Himachal Pradesh: Indian Army pic.twitter.com/xtsFNIWSfn— ANI (@ANI) July 11, 2023
दिल्ली में यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी, सुबह 3 बजे तक पुराने रेलवे पुल पर 207.00 मीटर पहुंचने की उम्मीददिल्ली सरकार की बाढ़ रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर रात 8 बजे नदी के पानी का वर्तमान स्तर 206.76 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के अनुसार, 12 जुलाई को सुबह 3 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर जल स्तर 207.00 मीटर होने की उम्मीद है और उसके बाद इसके और बढ़ने की संभावना है। 45 नावों को जागरूकता, निकासी और बचाव कार्य के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है।Delhi Government Flood report | The present level of river water at Old Railway Bridge (ORB) at 8 PM is 206.76 meters. As per Central Water Commission (CWC), the water level at Old Railway Bridge (ORB) is expected to be at 207.00 meters at 3 AM on 12th July & thereafter, it was…— ANI (@ANI) July 11, 2023
दिल्ली : अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान धारा सिंह (55) निवासी बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के रूप में की है, जिसने दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को 1500 से ज्यादा हथियार सप्लाई किए थे।बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार से बदसलूकी की, माइक तोड़ाबृजभूषण सिंह जी एक पत्रकार के साथ इस बदतमीज़ी का क्या मतलब है? आपके ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं – और सवाल पूछने पर यह बदसलूकी?मीडिया के साथियों, तल्ख़ सवाल पूछना शुरू कीजिए, किसी के लिये नहीं तो अपने ही लिए सही। pic.twitter.com/TUpmsGniUw— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 11, 2023
पीएम और गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए: ईडी निदेशक के विस्तार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवालाPM and HM must apologise to the nation: Congress’ Randeep Surjewala on SC verdict against ED director’s extensionEdited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/FqRDwHx6Cq— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
भारी बारिश के बाद सड़कों का निरीक्षण करने निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी
प्रदेश में भारी बारिश के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी, चंद्रमणि समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक व डीएम देहरादून डॉ. सोनिका भी मौजूद रहीं।जिस हाईवे पर बाइक ले जाना प्रतिबंधित, उस पर 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड बस चलाता रहा ड्राइवर
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। कार सवार दो लोग बुरी तरीके से घायल हैं, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर के नशे में होने की बात भी सामने आई है। इस पर जांच की जा रही है।कई राज्यों ने जीएसटी नेटवर्क को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के दायरे में लाने के कदम का किया विरोध
जीएसटी काउंसिल की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। बैठक के दौरान राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे कई विपक्षी दल शासित राज्यों ने जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधान के दायरे में लाने का विरोध किया।गृह मंत्रालय का कर्मचारी हनी ट्रैप में फंसा, गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेजे
भारत सरकार के गृह मंत्रालय में संविदा पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने जी-20 समिट समेत कई गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेज दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। भारत सरकार की कई सुरक्षा एजेंसियां भी इस कर्मचारी से पूछताछ कर रही हैं।गोवा पुलिस ने जुआ खेलने में शामिल 30 लोगों को किया गिरफ्तार
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गोवा पुलिस ने सोमवार को जुआ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।दिल्ली के शेरशाह रोड पर सड़क धंसी, यातायात प्रभावित
राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण मंगलवार को शेरशाह रोड का एक हिस्सा धंस गया, जिससे इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन पर भारी यातायात प्रभावित हुआ।भारत के चंद्रमा मिशन-3 के लिए उलटी गिनती शुरू होने की तैयारी पूरी
14 जुलाई को भारत के तीसरे चंद्रमा मिशन के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती सोमवार को ‘लॉन्च रिहर्सल’ के पूरा होने के साथ जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर रहे पीएम मोदी, कोर्ट कै पैसे से यह सब आज साबित हुआ- रणदीप सूरजेवालाकांग्रेस सांसद रणदीप सूरजेवा ने कहा कि, हमने हमेशा कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग और राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ करते आ रहे हैं। जिस तरह से ED को अलग-अलग राजनीतिक दलों पर छोड़ा गया, प्रताड़ित किया गया, प्रजातंत्र की मूलभूत संस्थाओं को हिलाया गया, प्रजातंत्र को कमज़ोर किया गया। यह सब आज साबित हुआ है।हमने हमेशा कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग और राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ करते आ रहे हैं। जिस तरह से ED को अलग-अलग राजनीतिक दलों पर छोड़ा गया, प्रताड़ित किया गया, प्रजातंत्र की मूलभूत संस्थाओं को हिलाया गया, प्रजातंत्र को कमज़ोर किया… pic.twitter.com/TYnmYNkS0y— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
महिला T20 क्रिकेट: भारत ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया, 2-0 से जीती सीरीज 2nd WT20I: Bangladesh choke in 96-run chase as India annex series winning low-scoring thrillerhttps://t.co/VPgcFaalFz(PTI File Photo) pic.twitter.com/VIsX0zuq3i— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने की हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू से बात
उत्तरी भारत में बारिश कहर बनकर बरस रही है। हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर नज़र आ रहा है। एक के बाद एक ख़ौफ़नाक तस्वीरें सामने आ रही हैं।कहीं पहाड़ के पहाड़ गिर रहे हैं तो कहीं नदियां सब कुछ अपने साथ बहाकर ले जा रही हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश ने प्रलय मचा दिया है। हर तरफ सिर्फ जलप्रलय, बाढ़, मलबा, नदियों के साथ बहते पुल, तिनके की तरह तेज़ नदियों में बहती गाड़ियां ही दिखाई दे रही हैं।हरिद्वार में बारिश का कहर, जलमग्न हुआ ‘हरि का द्वार’
उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते हरिद्वार शहर जलमग्न हो गया है। हरिद्वार शहर में कई जगह बारिश का पानी भरने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। यहां सोमवार की देर रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर जलमग्न हो गया है। इतना ही नहीं गंगा नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है। दूसरी ओर ब्रह्मपुरी में मलबा पहाड़ से सड़क पर आ गया है।ईडी निदेशक का एक्सटेंशन रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करता है: राजदSC decision to cancel ED director’s extension puts the Central govt in the dock: RJDEdited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/i8inrbEa5P— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया विफल, आतंकवादी मारा गया: अधिकारीTerrorist killed after Army foils infiltration bid along Line of Control in J&K’s Rajouri district: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
BJP द्वारा ईडी को एक राजनीतिक उपकरण के रूप में और आर्थिक डिफॉल्टरों को संरक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था: जेडीयू नेता नीरज कुमार VIDEO | “The way ED was being used as a political tool by the BJP and to give protection to the economic defaulters, we welcome the Supreme Court’s decision,” says JD(U) leader Neeraj Kumar on SC terming as illegal the third extension granted to the Enforcement Directorate chief… pic.twitter.com/DSsnVl4cXv— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
आरोप पत्र के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को संसद में बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं: कांग्रेसBJP MP Brij Bhushan Sharan Singh has no moral right to sit in Parliament after chargesheet: CongressEdited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/zW55JcA4aO— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाने से संकेत मिलता है कि वे बीजेपी की राजनैतिक मदद कर रहे थे: ईडी के निदेशक पर सौरभ भारद्वाजईडी के निदेशक पर सौरभ भारद्वाज: तीसरी बार कार्यकाल बढ़ाने से संकेत मिलता है कि वे बीजेपी की राजनैतिक मदद कर रहे थेEdited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/bYBp6glSk0— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
असम: लखीमपुर में बाढ़ जैसे हालात #WATCH असम: लखीमपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/j3k92O1zag— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजीत पवार ने प्रदीप गरातकर को NCP (अजित पवार गुट) का पुणे जिला अध्यक्ष नियुक्त कियामहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने प्रदीप गरातकर को NCP (अजित पवार गुट) का पुणे जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। pic.twitter.com/qA9vVgy3mL— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गईभोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई। pic.twitter.com/wndLMFWRHC— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
रामबन (जम्मू-कश्मीर): खराब मौसम के कारण रुकी हुई अमरनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हुई।रामबन (जम्मू-कश्मीर): खराब मौसम के कारण रुकी हुई अमरनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हुई। एक यात्री ने बताया, “चंद्रकोट में हम लोग 5 दिन रुके हुए थे उसके बाद अब हमारी यात्रा शुरू हुई है। सभी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, सभी व्यवस्था अच्छी थी हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।”बीजेपी छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है, जनता ‘भारतीय झूठा पार्टी’ पर ताला लगाने वाली है: तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कौन सा अपराध किया जिस पर आप भ्रष्टाचारी कह रहे हैं? कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हई, जेल में रहकर आए और अब बीजेपी उनको माला पहना रही है। बीजेपी वॉशिंग मशीन है। इनका पाउडर खत्म हो रहा है और मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगी। बीजेपी छूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। जनता ‘भारतीय झूठा पार्टी’ पर ताला लगाने वाली है: यह सरकार के चहरे पर जोरदार तमाचा है: वेणुगोपाल उच्चतम न्यायालय द्वारा ED निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाए जाने को अवैध करार दिए जाने पर कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा यह सरकार के चहरे पर जोरदार तमाचा है। उच्चतम न्यायालय के फैसले से विस्तार देने के उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। यह उनकी (केंद्र सरकार) ओर से बड़ी विफलता है: मणिपुर हिंसा: CJI ने सभी पक्षों से संतुलन की भावना बनाए रखने और किसी भी नफरत भरे भाषण में भाग नहीं लेने का अनुरोध कियामणिपुर हिंसा को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सभी पक्षों से संतुलन की भावना बनाए रखने और किसी भी नफरत भरे भाषण में भाग नहीं लेने का अनुरोध किया।मणिपुर हिंसा | भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सभी पक्षों से संतुलन की भावना बनाए रखने और किसी भी नफरत भरे भाषण में भाग नहीं लेने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/HU48dYnCP8— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
जिस तरह से बीजेपी महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है उससे बीजेपी पर नकारात्मक असर होगा: वेणुगोपालकांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है उससे बीजेपी पर नकारात्मक असर होगा। हम महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी राजनीतिक दलों को ED, IT के दम पर तोड़ रही है जिसका असर उन पर होगा।उन्होंने आगे कहा कि हमने संसदीय चुनाव की तैयारी महाराष्ट्र से शुरू की हैं… एक वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में हम सितंबर से महाराष्ट्र के हर ज़िले में एक बड़ी पदयात्रा निकालेंगे और नवंबर, दिसंबर में हम बस यात्रा भी करेंगे। हमने संसदीय चुनाव की तैयारी महाराष्ट्र से शुरू की हैं… एक वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में हम सितंबर से महाराष्ट्र के हर ज़िले में एक बड़ी पदयात्रा निकालेंगे और नवंबर, दिसंबर में हम बस यात्रा भी करेंगे: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, दिल्ली pic.twitter.com/G4MuPM34Y0— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
जिस तरह से भाजपा महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है उससे भाजपा पर नकारात्मक असर होगा। हम महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा राजनीतिक दलों को ED, IT के दम पर तोड़ रही है जिसका असर उन पर होगा: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल,दिल्ली pic.twitter.com/0s4Th3fJ7E— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
सीएबी ने ईडन गार्डन्स में विश्व कप मैचों के लिए टिकटों की कीमतों की घोषणा की
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने ईडन गार्डन्स में होने वाले आगामी आईसीसी विश्व कप मैचों के लिए टिकट की कीमतों के संबंध में एक घोषणा की है।सोशल मीडिया: कांग्रेस ने बीजेपी को उसी के खेल में दी पटखनी
2024 के लोकसभा चुनावों में एक साल से भी कम समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस ने लोगों तक पहुंचने के लिए अपने सोशल मीडिया को सक्रिय कर दिया है। पिछले एक साल में देश की सबसे पुरानी पार्टी पहुंच के मामले में तकनीक प्रेमी बीजेपी को मात देने में सफल रही है।पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: टीएमसी ने अब तक 8232 सीटें जीती, बीजेपी का 1714 सीटों पर कब्जा, कांग्रेस ने जीते 362 सीटेंपश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव | दोपहर 2.30 बजे तक की मतगणना के अनुसार-टीएमसी 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे हैबीजेपी 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे हैकांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है और 215 पर आगे चल रही है pic.twitter.com/gT8ewD6d54— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
पूजा स्थल अधिनियम: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को हलफनामा दाखिल करने के लिए दिया और समय
पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं की एक श्रृंखला में, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया।कर्नाटक: पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे लुटेरे को गोली मारी
कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम पुलिस थाने की सीमा में एक लुटेरे के पैर में गोली मार दी। पुलिस ने लुटेरे को उस समय गोली मारी जब वह भागने का प्रयास कर रहा था।उत्तरपूर्वी दिल्ली में दो दिहाड़ी मजदूरों की गोली मारकर हत्या Two daily wage labourers shot dead in northeast DelhiEdited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/BDKBQAKEjz— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कियाVIDEO | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu conducted an aerial survey of flood-affected areas of the state earlier today.(Source: Third Party) pic.twitter.com/ybBl37Zjjt— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
बीजेपी के खिलाफ कोई भी जीत विपक्ष के सभी दलों की जीत: टीएमसीटीएमसी: बीजेपी के खिलाफ कोई भी जीत विपक्ष के सभी दलों की जीत हैEdited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/rbqP7u3uJH— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
बीजेपी कुछ भी कर ले उन्हें राजस्थान में जगह नहीं मिलेगी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हम फिर से सरकार बनाएंगे: प्रताप सिंह खाचरियावासभाजपा हमारे पीछे पड़ी है। देश समझ गया कि भाजपा को न जनता से मतलब है ना देश से भाजपा झूठ की राजनीति करती है।…भाजपा कुछ भी कर ले उन्हें राजस्थान में जगह नहीं मिलेगी। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हम फिर से राजस्थान में जीत कर आएंगे: राजस्थान सरकार में मंत्री… pic.twitter.com/0nam63YxdA— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा को दिए गए तीसरे सेवा विस्तार को अवैध ठहरायाकेंद्र की मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी चीफ संजय मिश्रा को तीसरा एक्सटेंशन देने का आदेश रद्द कर दिया है। ईडी चीफ का तीसरी बार एक्सटेंशन सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी निदेशक का तीसरी बार सेवा विस्तार अवैध और कानून में अमान्य है।SC holds as illegal third extension of service granted to ED Director Sanjay Kumar Mishra— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
जलभराव के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच ताजा टकराव दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वी.के.सक्सेना के बीच राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जलभराव को लेकर ताजा लड़ाई छिड़ गई।इससे पहले दिन में यमुना ब्रिज, मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास का दौरा करते समय उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली के लोग जलभराव की समस्या से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जो नालों की सफाई न होने के कारण है।उन्होंने दिल्ली सरकार पर नालों की सफाई और उपचार और सीवेज की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया।इसके जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “क्या एलजी साहब यह दावा नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने सभी नालों से गाद साफ करवाई और यमुना को साफ करवाया? क्या उन्होंने कई दौरों के लिए मीडिया को साथ नहीं लिया? अब क्या हुआ? अब वह बेशर्मी से दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं?” “जब लोग राहत की उम्मीद करते हैं, तो उन्हें गंदी राजनीति करने से बचना चाहिए।” पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर हंगामा पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया।#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया। pic.twitter.com/fGlvLdqENu— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
बंगाल में काउंटिंग सेंटर के बाहर फटा देसी बमबंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। टीएमसी आगे चल रही है। डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है।दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 50वीं GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता की।दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 50वीं GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/xFmw1tBxC4— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटेपश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटे। राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है।#WATCH पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटे।राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/FOeWgcAnzL— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
दिल्ली में GST परिषद की 50वीं बैठक शुरू हुईदिल्ली में GST परिषद की 50वीं बैठक शुरू हुई।— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
नेपाल में 6 लोगों सहित एक हेलीकॉप्टर लापता, 5 विदेशी नागरिक भी थे सवारनेपाल में 6 लोगों सहित एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, “हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया।” कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) पर रडार से उतर गया। लापता हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे।दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नेताओं के साथ मीटिंग की
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। pic.twitter.com/fW4PNQI9qc— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर 2 अगस्त को सुनवाई, SC ने सभी पक्षों से 27 जुलाई तक मांगे जवाबSupreme Court’s five-judge Constitution bench says hearing of a batch of pleas challenging the abrogation from of Article 370 from Jammu and Kashmir will start from August 2. pic.twitter.com/eTJ1oFw9SJ— ANI (@ANI) July 11, 2023
उत्तराखंड: हरिद्वार में भारी बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव हुआ।#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में भारी बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/yaJkSk961I— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, तस्वीरें यमुना बाजार से हैंदिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। तस्वीरें यमुना बाजार से हैं। pic.twitter.com/HIztTYrrjt— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: TMC ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही हैटीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है। वहीं, पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुईदिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। यमुना बाजार इलाके में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।#WATCH दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। यमुना बाजार इलाके में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/jjr0pcFQnM— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव: टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही हैपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त है। वहीं, पंचायत समिति की 136 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।राजस्थान: धौलपुर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गयाराजस्थान के धौलपुर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया, जिसके कारण घरों में पानी घुस गया। आम जनजीवन प्रभावित हुआ।#WATCH राजस्थान: धौलपुर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया, जिसके कारण घरों में पानी घुस गया। आम जनजीवन प्रभावित हुआ। pic.twitter.com/8twX5iRGPd— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के नतीजों के बीच जबरदस्त तनाव, दिनहाटा में स्ट्रॉन्ग रूम के सामने BJP और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजों के बीच जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है। दिनहाटा में स्ट्रॉन्ग रूम के सामने BJP और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। मालदा में भी बवाल की खबर है।पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में TMC को भारी बढ़तपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। टीएमसी ग्राम पंचायत की 389 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि पंचायत समिति की 136 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा: अंबाला में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गयाहरियाणा के अंबाला में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया। शालीमार कॉलोनी, हीरा नगर, अशोक विहार और कई अन्य आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया।उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हुआ: चमोली पुलिसउत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हुआ: चमोली पुलिस pic.twitter.com/MoMnqubgRu— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में मार्कण्डेय महादेव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई। #WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में मार्कण्डेय महादेव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई।(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/bmNrHlpFbT— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
दिल्ली में बारिश के बाद खतरे के निशान से ऊपर यमुना नदी, लोहे वाले पुल पर रोका ट्रैफिकदिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे में यमुना के लोहे वाले पुल को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद किया गया। ट्रेन की आवाजाही भी रोक दी गई है।दिल्ली के पुराने यमुना पुल पर रेल यातायात आज सुबह 06.00 बजे से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया: उत्तर रेलवे— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023