बड़ी खबर LIVE: मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा इलाके में बेकाबू क्रेन का कहर! चार लोगों की मौत

उत्तराखंड: केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ हेलीपैड बर्फ से ढकाकेदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ हेलीपैड बर्फ से ढक गया, मशीनों द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी है। दिवालिएपन के बीच गो फर्स्ट एयरलाइंस द्वारा 3, 4 और 5 मई को उड़ानें बंद करने से दिल्ली हवाई अड्डे पर गो फर्स्ट काउंटर खाली दिखा दिवालिएपन के बीच गो फर्स्ट एयरलाइंस द्वारा 3, 4 और 5 मई को उड़ानें बंद करने से दिल्ली हवाई अड्डे पर गो फर्स्ट काउंटर खाली दिखा।दिल्ली: खजूरी इलाके में सड़क का एक हिस्सा धंसा VIDEO | A portion of road caves in near Khajoori area in Delhi. pic.twitter.com/gksIYRuKFm— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023

हरियाणा: झज्जर में दिल्ली पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की झज्जर (हरियाणा): दिल्ली पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की। https://t.co/JfeD2IbAJg pic.twitter.com/uBZvqUpIGs— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023

महाराष्ट्र: नासिक में जल संकट के बीच बोरधापाड़ा गांव के जनजातीय लोग कुएं से पानी लाने के लिए 2 किमी पैदल चलकर पानी ला रहेमहाराष्ट्र के नासिक में जल संकट के बीच बोरधापाड़ा गांव के जनजातीय लोग कुएं से पानी लाने के लिए 2 किमी पैदल चलकर पानी ला रहे हैं। एक महिला ने बताया, “हमारे गांव में 2 कुंए हैं लेकिन वो सुख गए हैं इसलिए हमें पहाड़ी के नीचे से पानी लाना पड़ रहा है जो कि 2 किमी दूर है। हम 2 किमी पैदल चलकर पानी लाते हैं और इस दौरान कई महिलाओं को बहुत चोटें लग रही हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि हमें पानी की सुविधा जल्द से जल्द दें।”Maharashtra | Tribal people of Bordhapada village in Nashik are walking 2 km to fetch water from a well, amid a water crisis in the area. “There are 2 wells in our village but they have dried up so we have to fetch water from the bottom of the hill which is 2 km away. Many… pic.twitter.com/1zYc9nlhES— ANI (@ANI) May 3, 2023

दिल्ली से एक जगह से करीब 20 लाखडीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली से एक जगह से करीब 20 लाख की बरामदगी हुई है, इसके अलावा हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है, दिल्ली पुलिस दूसरे राज्यों से बरामदगी का ब्योरा जुटा रही है।दिल्ली: द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी कीदिल्ली की द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सोनीपत और झज्जर समेत दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की गई है।तमिलनाडु: मदुरै में चिथिरई उत्सव जारी, उत्सव के 11वें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी#WATCH तमिलनाडु: मदुरै में चिथिरई उत्सव जारी है। उत्सव के 11वें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/5BGsLwGFat— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023

मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा इलाके में बेकाबू क्रेन का कहर! चार लोगों की मौतमध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार क्रेन के ब्रेक फेल होने से उसने दो बाइक सवार को कुचल दिया और एक बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर घायल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन चालक को पकड़ लिया है।