बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में दमघोंटू हवा का प्रकोप जारी, आज भी गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, AQI 490 दर्ज

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है। सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट), पुलिस और सीआरपीएफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।केरल: सबरीमाला मंदिर के द्वार तीर्थयात्रा सीजन के लिए खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ी#WATCH केरल: सबरीमाला मंदिर के द्वार तीर्थयात्रा सीजन के लिए खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/MuOkClXGJJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023

दिल्ली में दमघोंटू हवा का प्रकोप जारी, आज भी गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, AQI 490 दर्जदिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। आरके पुरम में एक्यूआई 465, आईजीआई हवाईअड्डे पर 467 और द्वारका में 490 दर्ज किया गया।