पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में ठंड बढ़ने से लोगों का काफी दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहामैं चोट के कारण आईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप 2023 में भाग नहीं ले पाऊंगी- भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉमभारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा, “मैं चोट के कारण आईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप 2023 में भाग नहीं ले पाऊंगी। मैं जल्द ठीक होने की कोशिश कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस चैम्पियनशिप से और अधिक चैंपियन प्राप्त कर सकते हैं। मैं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देती हूं।”हरियाणा के करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घने कोहरे के बीच कांग्रेस समर्थकों ने शर्ट उतारकर डांस किया#WATCH | Congress supporters dance shirtless amid dense fog during Bharat Jodo Yatra in Haryana’s Karnal pic.twitter.com/0kmHmkL1nK— ANI (@ANI) January 8, 2023
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: उत्तर रेलवे42 trains running late in the Northern Railway region due to fog: Northern Railways pic.twitter.com/MhMxt8gJmo— ANI (@ANI) January 8, 2023
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी, छाया घना कोहरा, कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुईदिल्ली ठंड बढ़ने से लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया, “इस बार बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है इसलिए आग जलाकर बैठे हैं। कोहरा भी तीन दिन से बहुत ज्यादा पड़ रहा है और जिससे पहने हुए कपड़े भी गीले हो जाते हैं।”दिल्ली में आज घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।(तस्वीरें कर्तव्य पथ से हैं।) pic.twitter.com/S2FF6p3Dbw— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023
जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकियों को मार गिरायाजम्मू-कश्मीर के बालाकोट में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों के मार गिराया है। डांगरी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है। बालाकोट में सीमा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अब तक 2 आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें मार गिराया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और कार्रवाई जारी है।