बड़ी खबर LIVE: विनेश के संन्यास पर साक्षी मलिक बोलीं- ‘तुम नहीं हारी, हर वो बेटी हारी जिनके लिए तुम लड़ी…’

हरियाणा सरकार द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगट की प्रतिक्रियाहरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगट ने कहा, “यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।”कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दियाकांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और सरकार से “समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और हमारे मछुआरों की रक्षा के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने” का आग्रह किया।दिल्ली पुलिस ने  स्वतंत्रता दिवस से पहले वांछित आतंकवादियों के पोस्टर लगाए#WATCH दिल्ली पुलिस ने #IndependenceDay2024 से पहले वांछित आतंकवादियों के पोस्टर लगाए।(वीडियो खान मार्केट से है) pic.twitter.com/QXBVp6RZ0L— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा। pic.twitter.com/UxtZTeYiig— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024

विनेश के संन्यास पर साक्षी मलिक बोलीं- ‘तुम नहीं हारी, हर वो बेटी हारी जिनके लिए तुम लड़ी…’विनेश फोगाट के संन्यास पर पहलवान साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का किया ऐलानपेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।