अमरनाथ यात्रा कल के लिए स्थगित की गई, भारी बारिश के कारण रखरखाव कार्यों को बताया गया कारणAmarnath Yatra has been suspended for tomorrow on the Baltal Axis to carry out maintenance work following heavy rains on August 11, from both Pahalgam and Baltal Axis.”Due to the heavy rains today, urgent repair and maintenance works are required to be undertaken on the Baltal…— ANI (@ANI) August 11, 2024
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर वरिष्ठ आप नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की#WATCH | Senior AAP leader Manish Sisodia convenes a high-level meeting at his residence with senior AAP leaders, including AAP National General Secretary (Organisation) Sandeep Pathak, Rajya Sabha MP Sanjay Singh, Delhi State Convenor Gopal Rai, National Secretary Pankaj Gupta,… pic.twitter.com/yUuzojzXRs— ANI (@ANI) August 11, 2024
राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग के ताजा खुलासों को लेकर पूछा- सेबी की अध्यक्ष ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग के ताजा खुलासों को लेकर कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति विनियामक सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई है। देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार के लिए महत्वपूर्ण सवाल हैं:- सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?- अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा- प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?- सामने आए नए और बेहद गंभीर आरोपों के मद्देनजर, क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेकर जांच करेगा?अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतना क्यों डरते हैं और इससे क्या पता चल सकता है।The integrity of SEBI, the securities regulator entrusted with safeguarding the wealth of small retail investors, has been gravely compromised by the allegations against its Chairperson.Honest investors across the country have pressing questions for the government:- Why… pic.twitter.com/vZlEl8Qb4b— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2024
दिल्ली-NCR में भारी बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित, लोग हुए बेहालराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार दोपहर भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और सड़कों पर लंबा यातायात जाम लग गया। बारिश से नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम को एनसीआर में और बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जो बेहद खराब मौसम और आवागमन में संभावित व्यवधान के लिए ‘तैयार रहने’ का संकेत देता है। आईएमडी ने दिल्लीवासियों के लिए एक परामर्श भी जारी किया है, जिसमें उन्हें घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है।दिल्ली यातायात पुलिस ने कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात बाधित होने की जानकारी दी। यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया इन हिस्सों से बचें।’’बारिश के कारण जलमग्न सड़क की तस्वीर के साथ साझा की गई एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि नजफगढ़ फिरनी रोड पर जलभराव और छावला स्टैंड के पास तीन क्लस्टर बसों के खराब होने से यातायात बाधित हुआ। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न स्थानों पर जलभराव के बारे में सात और पेड़ गिरने के बारे में चार शिकायतें प्राप्त हुईं।#WATCH | Uttar Pradesh: Severe waterlogging witnessed in parts of Noida after incessant rainfall. (Visuals from Noida Sector 62) pic.twitter.com/pCcs1zo9Nb— ANI (@ANI) August 11, 2024
कोलकाता रेप-हत्या केस: विरोध में दिल्ली के अस्पतालों में सोमवार से गैर आपात सेवाएं बंद रहेंगीकोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में आक्रोश एवं एकजुटता का सशक्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में सोमवार से सभी गैर आपात सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सकों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने तत्काल एवं पारदर्शी जांच के साथ-साथ इस घटना के ‘जिम्मेदार लोगों के लिए कठोर सजा’ सुनिश्चित करने की भी अपील की।शहर के कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर सोमवार सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद करने की घोषणा की। कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी जिसके बाद ‘फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (एफओआरडीए) के आह्वान पर बंद की घोषणा की गई है। सरकारी अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षु डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (आरडीए) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की। एफओआरडीए अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के अपना महत्वपूर्ण काम जारी रख सकें।डॉ. माथुर ने कहा, ‘‘जब हमारी सुरक्षा से समझौता हो रहा है तो हम और चुप नहीं रह सकते। अस्पताल परिसर में एक साथी चिकित्सक के साथ हाल ही में हुई भयावह बलात्कार और हत्या की घटना से हमारा धैर्य जवाब दे रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तत्काल कार्रवाई और सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रहे हैं। मरीजों की देखभाल करने की हमारी क्षमता हमारी खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर निर्भर करती है।’’ डॉ. माथुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य डॉक्टर संघों के साथ तालमेल करते हुए आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल कल सुबह से शुरू होगी।दिल्ली के रोहिणी में पार्क में भरे पानी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौतराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 20 स्थित एक पार्क में भरे पानी में डूब जाने से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब बच्चा पार्क में खेल रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अमन विहार पुलिस थाने में रोहिणी सेक्टर 20 स्थित एक पार्क में एक बच्चे के डूब जाने की घटना की सूचना पीसीआर कॉल पर मिली।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उसे बताया गया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्क में बारिश के कारण पानी भर गया था जिसमें डूब जाने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।CAS का जो भी फैसला हो, विनेश फोगाट को गोल्ड विजेता का सम्मान और पुरस्कार दे हरियाणा सरकारः भूपेंद्र हुड्डाCAS द्वारा विनेश फोगट की अपील के लिए समय बढ़ाने पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो भी फैसला हो, हमारी हरियाणा सरकार से अपील है कि उन्हें स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान और पुरस्कार दिया जाना चाहिए।#WATCH | Panipat: On CAS extending the time for Vinesh Phogat’s appeal, Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda says, “… Whatever the decision is, our appeal to the Haryana government is that she should be given the respect and reward of a gold medallist…” pic.twitter.com/0PSH1FTv9w— ANI (@ANI) August 11, 2024
पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागतपाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम रविवार को अपने घर खानेवाल जिले के मियां चन्नू गांव पहुंचे। घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के फाइनल में 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जिससे पूरे पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई थी। यह ओलंपिक के इतिहास में पाकिस्तान का पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल था। गोल्ड मेडल जीतकर वापस पाकिस्तान पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने नदीम का स्वागत किया और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर अरशद नदीम ने कहा कि, “यह मेडल केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान की जीत है। उन्होंने कहा कि वह अपने देश और अपने लोगों के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।” अरशद नदीम की इस जीत पर उनकी मां भी बेहद खुश हैं। उनकी मां ने कहा था, “मां हमेशा अपने बेटे के लिए दुआ करती है। बेटे के साथ मां की दुआ हर समय रहती है। मां की दुआ होती है कि बेटा जहां जाए, वहां उसको कामयाबी मिले। वह अपने गेम में कामयाब हो। मैंने अरशद के लिए दुआ की और मेरे बेटे ने पाकिस्तान का नाम रोशन कर दिया। मेरा बेटा कहता है कि वह पाकिस्तान के लिए अपनी जान से ज्यादा मेहनत करता है।” उन्होंने कहा था कि, “अरशद देश का नाम रोशन करना चाहता है। पाकिस्तान के नाम मेडल करके देश का झंडा फहराना चाहता है। पाकिस्तान ने भी अरशद के लिए दुआ की है। दुनिया के मुस्लिम भाई-बहनों ने भी मेरे बेटे के लिए दुआ की। पाकिस्तान इस बात से बहुत खुश है कि अरशद नदीम देश का हीरो बन गया है। उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि अरशद नदीम पाकिस्तान का इतना बड़ा हीरो बन गया है।” मालूम हो कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। नदीम ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में भी जगह बनाई थी। इसके अलावा, अरशद नदीम मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन भी हैं।भारत में घुसपैठ करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया: BSFपश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी। एक प्रवक्ता ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है।कोलकाता मेडिकल कॉलेज में रेप-हत्या की घटना को सौरव गांगुली ने जघन्य बताया, कहा- सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकताकोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य घटना है, इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यह बिल्कुल सही नहीं है। महिला सुरक्षा को लेकर और नज़रदारी की ज़रूरत है। यह किसी भी जगह हो सकता है तो ऐसा न हो इसके लिए सिर्फ अस्पताल ही नहीं बल्कि सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की आवश्यकता है…”#WATCH कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य घटना है, इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यह बिल्कुल सही नहीं है। महिला सुरक्षा को लेकर और नज़रदारी की ज़रूरत है। यह किसी भी जगह हो सकता है तो ऐसा न… pic.twitter.com/mn36hNje8k— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
सेबी प्रमुख माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर बयान जारी कियाभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह ‘चरित्र हनन करने का प्रयास’ है, क्योंकि सेबी ने पिछले महीने नेट एंडरसन के नेतृत्व वाली कंपनी को नियमों का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। शेयर बाजार नियामक ने पिछले महीने कहा था कि हिंडनबर्ग और एंडरसन ने ‘सेबी के धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार प्रथाओं की रोकथाम के नियमों’ और ‘सेबी के रिसर्च एनालिस्ट के लिए बनाई गई आचार संहिता के नियमों’ का उल्लंघन किया है। बुच दंपत्ति ने साझा बयान में कहा है कि 10 अगस्त की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे “पूरी तरह से तथ्यहीन हैं और हम उन्हें सिरे से खारिज करते हैं”। बयान में कहा गया कि दंपति की जिंदगी और उनका फाइनेंस एक खुली किताब की तरह है। बीते कई वर्षों में सेबी के नियमों के अनुसार जरूरी डिस्क्लोजर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमें अपना कोई भी वित्तीय दस्तावेज दिखाने में किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। चाहे वे उस समय के क्यों न हों जब हम आम नागरिक थे। इसके अलावा पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हम जल्द ही एक विस्तृत बयान पेश करेंगे।” बयान में कहा गया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंडनबर्ग रिसर्च, जिसके खिलाफ सेबी ने प्रवर्तन की कार्रवाई की है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उसने जवाब में चरित्र हनन का विकल्प चुना है। बाजार नियामक की ओर से आगे कहा गया कि हिंडनबर्ग गलत जानकारी फैलाकर “पैनिक सेलिंग” के जरिए अनुचित लाभ अर्जित करना चाहता है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) उस पर नकेल कस रहा है। जुलाई के आखिर में अमेरिकी बाजार नियामक ने गलत तरीके से कमाए गए लाभ के लिए शॉर्ट सेलिंग फर्म सिट्रॉन कैपिटल और उसके प्रमुख एंड्रयू लेफ्ट पर कार्रवाई करने का ऐलान किया था।”Hindenburg has been served a show cause notice for a variety of violations in India. It is unfortunate that instead of replying to the Show Cause Notice, they have chosen to attack the credibility of the SEBI and attempt character assassination of the SEBI Chairperson.” reads…— ANI (@ANI) August 11, 2024
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव देखा गया#WATCH | Waterlogging is seen as heavy rain lashes parts of Delhi-NCR. Visuals from Noida. pic.twitter.com/T47dQqnvVH— ANI (@ANI) August 11, 2024
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने पेरिस ओलंपिक से लौटने पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कीVaranasi, UP: Indian Hockey Team player Lalit Upadhyay offered prayers at Kashi Vishwanath Temple on his return to India from Paris.Indian Hockey Team clinched the Bronze Medal at the #ParisOlympics2024 by defeating Spain.Source: PRO Kashi Vishwanath pic.twitter.com/GB34hc7psM— ANI (@ANI) August 11, 2024
पंजाब में बाढ़ की चपेट में आई इनोवा कार, 10 लोग लापता, एक की हालत गंभीरपंजाब के होशियारपुर में बाढ़ की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। हादसे में कार सवार 10 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जबकि एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार को अपने साथ बहाकर ले गया। हालांकि कुछ दूर जाकर कार एक जगह अटक गई। कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें 10 पानी की तेज धार में बह गए। एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। उसकी हालत गंभीर है। घटना पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर जैजों दोआबा के बाहरी इलाके की है। क्षेत्र में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर गांव से नवांशहर जा रहे थे, जहां उन्हें किसी शादी समारोह में शामिल होना था। इस दौरान उनकी गाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गई। बचाए गए शख्स की पहचान दीपक भाटिया के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय लोग लापता लोगों को तलाश रहे हैं।उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है, निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया #WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है, निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। pic.twitter.com/mwTV26jfo0— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
पंजाब: जालंधर में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या हुई#WATCH पंजाब: जालंधर में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या हुई। pic.twitter.com/gwT5UCUj4a— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
उत्तर प्रदेश: लखनऊ शहर के कई इलाकों में बारिश हुई#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। pic.twitter.com/vOcMSqIawj— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव#WATCH चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। pic.twitter.com/9a2McgOwb0— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कियापश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने 9 अगस्त को अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने 9 अगस्त को अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/aOuFuF5HVi— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
कर्नाटक: मंगलुरु के बाहरी इलाके थिरुवैल में श्री अमृतेश्वर मंदिर के धान के खेतों में कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लोकगीत पर पारंपरिक नृत्य किया#WATCH मंगलुरु, कर्नाटक: मंगलुरु के बाहरी इलाके थिरुवैल में श्री अमृतेश्वर मंदिर के धान के खेतों में कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लोकगीत पर पारंपरिक नृत्य किया। pic.twitter.com/PLknDLb1aq— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले बोलीं- मेरा फोन और व्हाट्सएप किया गया हैक, मदद के लिए पुलिस से किया संपर्क NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, “मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें। मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है।”हरियाणा: भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव #WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हुआ। वीडियो सेक्टर-50 और सेक्टर-51 क्षेत्र से है। pic.twitter.com/Pufq9Wiz7X— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
पंजाब: भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में प्रार्थना की #WATCH पंजाब: भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में प्रार्थना की।भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीता। pic.twitter.com/Z3GV8mpA6n— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के चले कई इलाकों में जलभराव #WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हुआ। वीडियो सेक्टर 5 क्षेत्र से है। pic.twitter.com/02cxIjtruY— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
गुजरात: सरदार सरोवर बांध के पांच गेट आज सुबह खोले गए गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पांच गेट आज सुबह खोल दिए गए और करीब 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। एहतियात के तौर पर नर्मदा नदी के आसपास के तटीय इलाकों में बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।#WATCH नर्मदा, गुजरात: सरदार सरोवर बांध के पांच गेट आज सुबह खोल दिए गए और करीब 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। एहतियात के तौर पर नर्मदा नदी के आसपास के तटीय इलाकों में बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। pic.twitter.com/D40wnCYCWB— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर घटने पर पवित्र स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: गंगा नदी का जलस्तर घटने पर पवित्र स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/S1yHOz6qG0— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
जम्मू-कश्मीर: कोकरनाग इलाके के अहलान गदूल में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: कोकरनाग इलाके के अहलान गदूल में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी है। अभियान में सेना के दो जवानों की जान चली गई और दो नागरिकों घायल हो गए हैं। (वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/X5cVVEjb3W— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव, लोगों की बढ़ी मुश्किलेंहरियाणा के अंबाला में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।#WATCH अंबाला, हरियाणा: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। pic.twitter.com/qtw94IOcAd— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024