बड़ी खबर LIVE: जनता को लगा महंगाई का झटका, अमूल दूध के दाम बढ़े, जानें नई कीमत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं। वित्त मंत्री संसद में बीजेपी के सभी सांसदों को बजट से अवगत कराएंगी। सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है।बजट सत्र: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया #BudgetSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the border situation with China. pic.twitter.com/kkkYS0YSHs— ANI (@ANI) February 3, 2023

जनता को लगा महंगाई का झटका, अमूल दूध के दाम बढ़े, जानें नई कीमतदेश का बजट पेश होने के बाद जनता को महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब यह 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तारदिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह जानकारी दी है।मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपने संसद कार्यालय में सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।#BudgetSession | Mallikarjun Kharge, Leader of Opposition, Rajya Sabha calls a meeting of Opposition party floor leaders at 10 am in his parliament office to chalk out the strategy for the floor of the House(file pic) pic.twitter.com/VvSUY6X4nR— ANI (@ANI) February 3, 2023

दिल्ली हाईकोट में एक जनहित याचिका के जरिए लोकसभा, विधानसभा, नगरपालिका चुनाव एक साथ कराने की मांग की गई PIL in Delhi HC seeks Lok Sabha, Assembly, Municipal polls togetherRead @ANI Story | https://t.co/o62v05FtAj#DelhiHC #PIL #LokSabhaElections #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/c0nI8EKb7N— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2023

यूपी: सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में वित्तीय अनियमितता के मामले में प्रयागराज के नैनी थाने में FIR दर्जउत्तर प्रदेश के प्रयागराज की STF ने सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में फर्जी नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितता के मामले में नैनी थाने में दो FIR दर्ज की है, विश्वविद्यालय के कुलपति समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है।मशहूर फिल्म निर्देशक के. विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन, हैदराबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांसतेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक के.विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आयु संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उन्हें 2016 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था। वह अपने करियर में 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पांच नेशनल अवॉर्ड और पांच नंदी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके थे।Veteran film director Kalatapasvi K Viswanath, passed away last night at the age of 92. He was undergoing treatment for age-related illnesses at a private hospital in Hyderabad. pic.twitter.com/YMW8MR4ZAc— ANI (@ANI) February 3, 2023