बड़ी खबर LIVE: प्रियंका गांधी कल लेंगी लोकसभा सदस्यता की शपथ, कांग्रेस नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण का भी होगा शपथ

वक्फ विधेयक पर जेपीसी का बढ़ेगा कार्यकाल, अध्यक्ष जगदंबिका पाल कल संसद में प्रस्ताव पेश करेंगेवक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया कल लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय को बजट सत्र, 2025 के अंतिम दिन तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।Tomorrow in Lok Sabha, Waqf JPC chairman Jagdambika Pal and BJP MP Dilip Saikia to move the motion to extend time for the presentation of the Report of the Joint Committee on the Waqf (Amendment) Bill, 2024 up to the last day of the Budget Session, 2025.— ANI (@ANI) November 27, 2024

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और रवींद्र वसंतराव चव्हाण कल लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगेकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रवींद्र वसंतराव चव्हाण कल लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ लेंगे। वे हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनावों में क्रमशः वायनाड और नांदेड़ से सदन के लिए चुने गए हैं।Congress’ Priyanka Gandhi Vadra and Ravindra Vasantrao Chavan to take oath as MPs in Lok Sabha tomorrow. They were elected to the House from Wayanad and Nanded respectively in the recent Lok Sabha by-polls.— ANI (@ANI) November 27, 2024

मोहम्मद रफी के बेटे ने अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा कीमशहूर गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अगले महीने की जाएगी। आगामी 24 दिसंबर को रफी की जन्म शताब्दी होगी। भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में मंगलवार को हिंदी फिल्म जगत के सबसे प्रसिद्ध गायकों में शामिल रहे रफी साहब को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने भारतीय भाषाओं में और कुछ विदेशी भाषाओं में 1,000 से अधिक फिल्मों में गीत गाए हैं।शाहिद ने कहा कि वह अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला के साथ बातचीत कर रहे हैं। शुक्ला ने ‘ओएमजी-ओह माई गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर में घोषणा की जाएगी। मैं रफी साहब के जीवन पर फिल्म बना रहा हूं। यह रफी साहब की जिंदगी की कहानी होगी। इसमें गीत भी होंगे। हमने फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला के साथ करार किया है। यह पूरी तरह एक फीचर फिल्म होगी।’’शाहिद रफी इफ्फी में विशेष सत्र ‘आसमां से आया फरिश्ता-मोहम्मद रफी द किंग ऑफ मेलोडी’ को संबोधित कर रहे थे। समारोह में मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और फिल्मकार सुभाष घई मौजूद थे।अजित पवार ने दिया संकेत- महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के साथ बनेगी महायुति की सरकारमहाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “हम तीनों (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) कल दिल्ली आ रहे हैं। वहां आगे की चर्चा होगी। एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के साथ सरकार गठन पर चर्चा होगी।”Chhatrapati Sambhaji Nagar: Former Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar says, “All three of us (Devendra Fadnavis, Eknath Shinde and Ajit Pawar) are coming to Delhi tomorrow. Further discussions will be held there. Discussions on the formation of the Government with a… pic.twitter.com/5l9LzMWlWl— ANI (@ANI) November 27, 2024

वक्फ पर जेपीसी का कार्यकाल अगले सत्र तक बढ़ाने के लिए अध्यक्ष कल संसद में प्रस्ताव लाने के लिए तैयारः ए राजाडीएमके सांसद और वक्फ विधेयक पर जेपीसी के सदस्य ए राजा ने कहा, “सभापति ने कल सदन में प्रस्ताव लाने की बात स्वीकार कर ली है कि जेपीसी का कार्यकाल अगले बजट सत्र के लिए बढ़ा दिया जाएगा।”#WATCH | Delhi: While leaving, DMK MP and Waqf JPC member A Raja says, “Chairman accepted to move a motion tomorrow in the House that the term of the JPC will be extended for the next Budget session…” pic.twitter.com/gArIyb01iD— ANI (@ANI) November 27, 2024

संभल हिंसा में 7 FIR दर्ज, 4 मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई, 27 लोग गिरफ्तार, 3 महिलाएं और 3 किशोर शामिल, 74 की पहचान की गईयूपी के संभल में पथराव की घटना के बाद के हालात पर मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह का कहना है, “पुलिस ने अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 4 मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं। कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 3 महिलाएं और 3 किशोर हैं। किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। लोगों, कैमरा और वीडियो फुटेज की मदद से 74 लोगों की पहचान की गई है। अन्य की पहचान की जा रही है। हमने लोगों से मदद लेने के लिए उनके वीडियो और फोटो भी जारी किए हैं, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। संभल में स्थिति सामान्य है। प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में है और विश्वास बहाली के प्रयास जारी हैं। एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में फोर्स तैनात है… इंटरनेट बहाल करने के संबंध में आज समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।”#WATCH | Sambhal (UP) stone pelting incident | Divisional Commissioner of Moradabad Division, Aunjaneya Kumar Singh says, “Police have registered a total of 7 FIRs so far, 4 of these have been registered by the families of the deceased. A total of 27 people have been arrested, of… pic.twitter.com/0YZUQY18jw— ANI (@ANI) November 27, 2024

बीजेपी ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर उपचुनाव जीता और लोगों को गुमराह करने के लिए संभल में दंगा करायाः अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कहा, “जिस तरह से बीजेपी ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर चुनाव जीता है और इसलिए उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए यह दंगा (संभल में) कराया है। अगर सरकार तस्वीरें जारी कर रही है, तो उन्हें उन बीजेपी समर्थकों की तस्वीरें जारी करनी चाहिए जो सर्वेक्षण के दौरान वहां थे और नारे लगा रहे थे। बीजेपी संविधान के आधार पर नहीं बल्कि ‘मन विधान’ के आधार पर चलती है। वे वोट पाने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल करते हैं। अगर ईवीएम की फोरेंसिक जांच की जाती है, अगर ऐसी कोई जांच होती है, तो आपको पता चलेगा कि एक ही व्यक्ति ने कई वोट डाले हैं… यह संघर्ष लखनऊ और दिल्ली के बीच है। जो लोग लखनऊ में हैं वे दिल्ली जाना चाहते हैं और लखनऊ और दिल्ली के बीच के संघर्ष में- उत्तर प्रदेश का भाईचारा नष्ट हो रहा है।”#WATCH | Ambedkarnagar, UP | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “… The way they (BJP) have won elections by putting pressure on officials and hence they have induced this riot (in Sambhal) to deviate people. If the govt is releasing pictures, they should issue the… pic.twitter.com/SZIfuSdxYU— ANI (@ANI) November 27, 2024

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले दादा की शहादत को नमन करने रामगढ़ पहुंचे हेमंत सोरेन, लोगों को शपथ समारोह में आने का निमंत्रण दियाझारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और नवनिर्वाचित जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन के साथ आज रामगढ़ में अपने दादा सोबरन सोरेन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्थानीय लोगों को कल 28 नवंबर को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया।#WATCH | Jharkhand CM-designate Hemant Soren, along with his wife and newly-elected JMM MLA Kalpana Soren, paid tribute to his grandfather Sobaran Soren in Ramgarh today on his death anniversary. He also invited the locals to his swearing-in ceremony tomorrow, 28th November. pic.twitter.com/4tVBGT61En— ANI (@ANI) November 27, 2024

शिंदे समझ नहीं पा रहे कि बीजेपी नेतृत्व क्या चीज है, सीएम चेहरे की घोषणा में देरी के पीछे एक बड़ा कारणः नाना पटोलेमहाराष्ट्र में सीएम पद के चेहरे पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, “महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे समझ नहीं पा रहे हैं कि बीजेपी नेतृत्व क्या है…सीएम चेहरे की घोषणा में देरी के पीछे एक बड़ा कारण है…”ईवीएम-बैलेट पेपर मुद्दे पर उन्होंने कहा, “…कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की है कि हम बैलेट पेपर से मतदान बहाल करने के लिए अपनी आवाज उठाएंगे और अभियान को मजबूती देने के लिए महाराष्ट्र में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा…”#WATCH | Delhi: On Maharashtra CM face, Maharashtra Congress chief Nana Patole says, “Maharashtra’s caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde can’t comprehend what BJP leadership is…There is a big reason behind the delay in announcing the CM face…”On the EVM-ballot… pic.twitter.com/qs5fLbuXES— ANI (@ANI) November 27, 2024

वक्फ बिल पर जेपीसी सभी हितधारकों को आने की अनुमति क्यों नहीं दे रही हैः असदुद्दीन ओवैसीवक्फ बिल पर जेपीसी के सदस्य और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अधिदेश यह है कि रिपोर्ट 29 (नवंबर) को दी जानी चाहिए। हम इसे कैसे दे सकते हैं, एक प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाना चाहिए जो नहीं किया गया है… सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समिति ने बिहार, पश्चिम बंगाल का दौरा नहीं किया है… ऐसे कई हितधारक हैं जिन्हें हम लाना चाहते हैं। यह समिति सभी हितधारकों को आने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है?”#WATCH | AIMIM MP and JPC member, Asaduddin Owaisi says, “The mandate is that the report should be given on 29th (November). How can we give it, there is a procedure that must be followed which has not been done… Most importantly, this committee hasn’t visited Bihar, West… https://t.co/NiAQy0ecMU pic.twitter.com/rNiqdjntR5— ANI (@ANI) November 27, 2024

जब तक सभी पक्षों की बात नहीं सुनी जाती और जेपीसी का दौरा पूरा नहीं हो जाता, वक्फ बिल पर जेपीसी का मसौदा रिपोर्ट पेश करना गलतः संजय सिंहआप सांसद और जेपीसी सदस्य संजय सिंह कहते हैं, “…जब तक रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया जाता, सभी पक्षों की बात नहीं सुनी जाती और जेपीसी का दौरा पूरा नहीं हो जाता – मुझे लगता है कि उससे पहले मसौदा रिपोर्ट पेश करना गलत है। स्पीकर ने हमें आश्वासन दिया था कि वह जेपीसी का समय बढ़ा देंगे… इन सब बातों को दरकिनार करते हुए आप कह रहे हैं कि मसौदा रिपोर्ट पेश करने के लिए तैयार है। आपने दिल्ली सरकार, जम्मू-कश्मीर सरकार, पंजाब सरकार, यूपी सरकार की बात नहीं सुनी…”#WATCH | AAP MP and JPC member, Sanjay Singh says, “…Until the report is finalised, all the stakeholders are heard and the JPC tour is completed – I think submitting a draft report before that is wrong. The speaker had assured us that he would extend the time of the JPC…… https://t.co/NiAQy0ecMU pic.twitter.com/AWaIoZMjqL— ANI (@ANI) November 27, 2024

विपक्षी सदस्यों ने वक्फ विधेयक पर जेपीसी की बैठक का बहिष्कार कियाविपक्ष ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की बैठक का बहिष्कार किया। विपक्षी नेताओं ने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और कहा कि अध्यक्ष ने 29 नवंबर को जेपीसी की वक्फ (संशोधन) रिपोर्ट का मसौदा पेश करने की घोषणा की थी जिसका सभी विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है, विपक्षी नेताओं ने जेपीसी की अवधि बढ़ाने की मांग की है।Opposition boycotts JPC meeting on Waqf (amendment) bill. Opposition leaders left the meeting midway citing that the chairman had announced to table the draft of Waqf (Amendment) report of JPC on 29th November which all opposition parties have boycotted, opposition leaders…— ANI (@ANI) November 27, 2024

एकनाथ शिंदे हुए सीएम की रेस से बाहर, कहा- बीजेपी जिसको भी बनाएगी मुख्यमंत्री उसे शिवसेना समर्थन देगीमहाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर खुद के सीएम पद की रेस से बाहर होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिसको भी मुख्यमंत्री बनाएगी, उसे शिवसेना समर्थन देगी।एकनाथ शिंदे ने कहा, “पिछले 2-4 दिनों से आपने अफ़वाहें देखी होंगी कि कोई नाराज़ है। हम नाराज़ होने वाले लोग नहीं हैं। मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि सरकार बनाने में (महाराष्ट्र में) हमारी तरफ़ से कोई बाधा नहीं है। आप फ़ैसला करें। बीजेपी का फ़ैसला अंतिम है। एनडीए का नेता कौन है? प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह। इसलिए, मैंने उन दोनों को फ़ोन किया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ़ से कोई समस्या नहीं है। आप फ़ैसला करें और हम फ़ैसला स्वीकार करेंगे…सीएम पद के बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो भी फ़ैसला करेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी…।”Thane: Maharashtra caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, “Whoever is elected as the CM by Mahayuti, Shiv Sainiks will support him.” pic.twitter.com/RLQPfqUcot— ANI (@ANI) November 27, 2024

महायुति जो भी मुख्यमंत्री चुनेगी, शिवसैनिक उसका समर्थन करेंगेः एकनाथ शिंदेThane: Maharashtra caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, “Whoever is elected as the CM by Mahayuti, Shiv Sainiks will support him.” pic.twitter.com/RLQPfqUcot— ANI (@ANI) November 27, 2024

मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है, मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना- एकनाथ शिंदेप्रेस से बात करते हुए महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए।”दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, अपना इस्तीफा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भेजा Former Delhi Minister Kailash Gahlot resigns from membership of Delhi Legislative Assembly, sends his resignation to the Speaker, Ram Niwas GoelKailash Gahlot recently resigned from Aam Aadmi Party and joined the BJP. pic.twitter.com/Q2U4ulMG3L— ANI (@ANI) November 27, 2024

मुंबई: तिलक भवन में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू#WATCH मुंबई: तिलक भवन में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू हुई। (सोर्स: कांग्रेस) pic.twitter.com/xLdXiqgywV— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

केंद्र सरकार को बताना होगा वायनाड के लोगों को केंद्र सरकार से पर्याप्त सहायता क्यों नहीं मिल रही है- कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपालकांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “वायनाड के लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें केंद्र सरकार से कुछ और मदद मिलेगी, जो बिल्कुल नहीं हो रही है। मुझे नहीं पता कि इसका क्या कारण है। केंद्र सरकार को यह बताना होगा कि वायनाड के लोगों, केरल के लोगों को केंद्र सरकार से पर्याप्त सहायता क्यों नहीं मिल रही है।”अडानी मुद्दे पर उन्होंने कहा, “वे (बीजेपी) संसद में कोई चर्चा नहीं चाहते हैं। अगर उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो वे चर्चा से क्यों भाग रहे हैं?”तमिलनाडु: ऊटी में कोहरा छाया हुआ दिखा#WATCH तमिलनाडु: ऊटी में कोहरा छाया हुआ दिखा। pic.twitter.com/HnLYqwaDGl— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

यह जरूरी है कि संसद में चर्चा हो और जवाबदेही भी तय हो- रणदीप सुरजेवालाअडानी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “संसद को बार-बार स्थगित करना राष्ट्रहित में नहीं हो सकता। राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार पर चर्चा करना है। सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा से क्या आपत्ति है? ‘अडानी’ शब्द से सरकार क्यों डरती है? संभल की घटना और मणिपुर में हिंसा पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। यह जरूरी है कि संसद में चर्चा हो और जवाबदेही भी तय हो।”बिहार में हर जगह लूट, हत्या, रेप, अपहरण हो रहा है- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवीबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, “बिहार में हर जगह लूट, हत्या, रेप, अपहरण हो रहा है, कोई ऐसी घटना नहीं है जो नहीं हो रही हो। विकास का कोई काम ही नहीं हो रहा है, कई पूल गिर गए, उद्घाटन हुए बिना ही पूल गिर जाते हैं। रोज अपराध हो रहा है उसे बंद किया जाना चाहिए। हम विपक्ष हैं हमारा काम है ये सब होने से रोका जाए।”तेलंगाना: जीडीमेटला स्थित प्लास्टिक निर्माण इकाई एसएसवी स्क्रैप उद्योग में कल दोपहर से लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी#WATCH | Medchal–Malkajgiri, Telangana | A massive fire broke out at the SSV scrap industry, a plastic manufacturing unit in Jeedimetla, yesterday afternoon.Fire tenders present at the spot and efforts to control the fire have been underway since yesterday. pic.twitter.com/zY1Npqb3pf— ANI (@ANI) November 27, 2024

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित#WATCH | Lok Sabha adjourned for the day; to meet again at 11 A.M on Thursday, 28th November. pic.twitter.com/WCg9jhRzxB— ANI (@ANI) November 27, 2024

नीतीश कुमार ने मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और हर्षवर्धन सिंह को तत्काल प्रभाव से JDU का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और हर्षवर्धन सिंह को तत्काल प्रभाव से जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। pic.twitter.com/1Z7nwS3KwL— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

राहुल गांधी बोले- गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ के रिश्वतखोरी के हैं आरोप, उन्हें जेल में होना चाहिए अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार देंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उन्हें बचा रही है।”अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के बयान पर खड़गे की प्रतिक्रियाअडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम आज नियम 267 के तहत सवाल उठा रहे हैं, उसके बाद आपको बता देंगे।”संभल घटना पर मुरादाबाद कमिश्नर अनंजय कुमार सिंह बोले- मृतकों के परिजन अगर FIR दर्ज करेंगे तो हम FIR दर्ज जरूर करेंगेयूपी के मुरादाबाद कमिश्नर अनंजय कुमार सिंह ने संभल घटना पर प्रशासन की जांच पर बताया, “मृतकों के परिजनों को आमंत्रित किया है। अगर वे FIR दर्ज़ करेंगे तो हम FIR दर्ज़ जरूर करेंगे। 4 लोगों का मारा जाना दुखद है।”अडानी को आरोपों का जवाब देना होगा- पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अदालत में लगाए गए आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, “अडानी को इसका जवाब देना होगा। अडानी अमेरिका में कानूनी परामर्श लेंगे। मैंने आपको 5 आरोपों के बारे में बताया।चार्ज-1 और चार्ज-5 अधिक महत्वपूर्ण हैं और इनमें से किसी में भी अडानी का नाम नहीं है।”कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दियाकांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया। pic.twitter.com/HSTm4GGsph— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग कीकांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। pic.twitter.com/eYAmil345e— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है, CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। (वीडियो अक्षरधाम और आसपास के इलाके से है) pic.twitter.com/GaVMi1Zxcd— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

उत्तर प्रदेश: वीडियो संभल की शाही जामा मस्जिद का है, जहां 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे करने पहुंची एक टीम पर पथराव की घटना हुई थी#WATCH उत्तर प्रदेश: वीडियो संभल की शाही जामा मस्जिद का है, जहां 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे करने पहुंची एक टीम पर पथराव की घटना हुई थी। pic.twitter.com/mFPeUjyBzQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

तमिलनाडु: लगातार बारिश के कारण तिरुचिरापल्ली जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार ने आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश की घोषणा कीतमिलनाडु: लगातार बारिश के कारण तिरुचिरापल्ली जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार ने आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश की घोषणा की है।— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024

पहलवान बजरंग पून‍िया पर NADA ने लगाया 4 साल का बैन, जानें क्या है पूरा मामलारेसलर बजरंग पून‍िया पर NADA ने कड़ा एक्शन लिया है। NADA ने उन पर  4 साल का बैन लगाया है। बैन की वजह एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन बताया गया है।NADA ने 26 नवंबर को बजरंग पूनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के लिए चार साल के लिए बैन कर दिया है। NADA ने पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था ने भी बैन कर दिया था। बजरंग ने बैन के खिलाफ अपील की थी और NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था। नाडा ने इसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया था।