केंद्र सरकार विपक्षी एकता से डरी, लोकतंत्र खतरे में, हमें इसकी रक्षा करने की जरूरत- हरीश रावतकांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि हम ‘मशाल मार्च’ निकालना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों को हिरासत में लिया गया। केंद्र सरकार विपक्षी एकता से डरी हुई है। हम इस मुद्दे को ब्लॉकों, गांवों में ले जाएंगे। लोकतंत्र खतरे में है, हमें इसकी रक्षा करने की जरूरत है।मालेगांव ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट से लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को झटका, बंबई हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इंकारसुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की उस याचिका को खारिज करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया, जिसने मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में भारतीय सेना से सीआरपीसी की धारा 197 (2) के तहत विस्फोट में उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं होने के आधार पर आरोप मुक्त करने की उसकी मांग को खारिज कर दिया था।Supreme Court refuses to interfere with Bombay High Court order rejecting Lt Col Prasad Purohit’s petition seeking to discharge him in Malegaon 2008 blast case on the ground of lack of sanction under section 197(2) of CrPC from the Indian Army to prosecute him in the blast case.— ANI (@ANI) March 28, 2023
दिल्ली के आईपी कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान हंगामा, 7 हिरासत में लिए गएउत्तरी दिल्ली के आईपी कॉलेज में आयोजित महिला कार्यक्रम में लोगों के एक समूह ने हंगामा किया। पुलिस ने कहा कि लड़कियों के बयान दर्ज करने के बाद उन्होंने मामला दर्ज किया और सात कथित आरोपियों को हिरासत में लिया है।Delhi | Seven students were detained & some injured after an excessive crowd of students entered the gate of IP College for Women, Civil Lines.The incident happened during ‘Festival Shurti’, an artist Asees Kaur was to perform today. Arrests will be made based on the footage.…— ANI (@ANI) March 28, 2023
दिल्ली में मशाल मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस के नेताओं को छोड़ा गया, किंग्सवे कैंप में रखा गया थाDelhi | Congress leaders were detained during the ‘Loktantra Bachao Mashaal Shanti March’ and were brought to Kingsway Camp PS in North Delhi. Later, major leaders along with other detainees were released. pic.twitter.com/IG8aHqLCXe— ANI (@ANI) March 28, 2023
सजा के बाद अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल ले जा रही है यूपी पुलिस, नैनी जेल से निकला काफिला माफिया से नेता बने अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद प्रयागराज की नैनी जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल वापस ले जाया जा रहा है।#WATCH | UP: Mafia-turned-politician Atiq Ahmad is being taken to Sabarmati Jail in Ahmedabad from Naini jail in Prayagraj after the court gave its sentence in a kidnapping case. pic.twitter.com/p2pzmgwY2W— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2023
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने के खिलफ मशाल मार्च निकाला#WATCH Hyderabad, Telangana: Youth Congress workers hold ‘Mashal March’ in the wake of Congress leader Rahul Gandhi’s disqualification from Parliament. Police on the spot. pic.twitter.com/b8i9ry2HnY— ANI (@ANI) March 28, 2023
कांग्रेस का मशाल मार्च सहमति के बावजूद दिल्ली पुलिस ने रोकाः वेणुगोपालकांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ‘मशाल मार्च’ को रोकने पर कहा कि आपको देश में लोकतंत्र की दुर्दशा देखनी चाहिए। हम शांतिपूर्ण मशाल मार्च कर रहे हैं। कल हमने पुलिस और आयुक्तों के साथ इस पर चर्चा की और वे मान गए थे। आज उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को हर जगह रोका।Delhi | You should see the plight of democracy in the country. We are doing a peaceful torchlight march. Yesterday we discussed this with police & commissioners & they agreed. Today, they stopped our workers everywhere: Congress General Secretary, KC Venugopal at ‘Mashal March’… pic.twitter.com/xfAQXONHWy— ANI (@ANI) March 28, 2023
गुजरात: ठग किरण पटेल की पत्नी बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को कहा कि उसने एक वरिष्ठ नागरिक जगदीश चावड़ा (63) के बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप में ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को गिरफ्तार किया है। एफआईआर में किरण पटेल और मालिनी दोनों को आरोपी बनाया गया है। किरण पटेल पर जम्मू-कश्मीर में पीएमओ के अधिकारी के रूप में काम करने का आरोप है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और वह न्यायिक हिरासत में है।Wife of alleged conman Kiran Patel, who was held in J-K for posing as top PMO official, arrested for trying to usurp senior citizen’s bungalow in Gujarat’s Ahmedabad: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2023
उत्तर प्रदेश: रेप के झूठे मामले में लोगों को फंसा कर पैसे ऐंठने वाली एक शातिर महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कई लोगों को रेप के झूठे मामलों में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठ चुकी है। इस महिला आरोपी पर अलीगढ़ और नोएडा में पहले भी इस तरीके के मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस इस महिला आरोपी की एक मामले में काफी दिनों से तलाश कर रही थी।तीन साल में पाकिस्तान से आए 28 ड्रोन बरामद: गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मंगलवार को लोकसभा में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य में पिछले तीन सालों में पाकिस्तान से आए 28 ड्रोनों की बरामदगी की घटनाएं सामने आई हैं। साथ ही इनके जरिए भेजे गए भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं।मुंबई शॉकर : पुलिस ने रेप पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए 2 किमी चलने को मजबूर किया
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक दलित महिला वकील ने पुलिस में अपने ससुराल वालों और अन्य लोगों पर बलात्कार, काला जादू प्रथाओं और घरेलू हिंसा की शिकायत की थी। उस पीड़ित महिला को एक महिला कांस्टेबल ने सरकारी अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच के लिए लगभग 2 किमी चलने के लिए मजबूर किया। पीड़िता के वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एडवोकेट नितिन सतपुते ने कहा कि पीड़िता ने अपने एनआरआई पति, एक तांत्रिक, उसके देवर और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ कथित तौर पर शादी के बाद से बार-बार बलात्कार, यातना और अन्य प्रकार के दुर्व्यवहार के लिए बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी।बिहार के जहानाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को गोली मारी
बिहार के जहानाबाद जिले में मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना ओकरी चौकी के अनंतपुर गांव की है। पीड़ित सुधीर कुमार यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने कहा कि जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, घोसी रेंज सर्किल इंस्पेक्टर सह एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को जांच के लिए वहां भेजा गया। उनकी रिपोर्ट आने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।संसद के अंदर और बाहर हमारी आवाज को खामोश की जा रही है, ये मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी है: जयराम रमेशये मर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी है। संसद के अंदर और बाहर हमारी आवाज को ख़ामोश किया जा रहा है।हमारे नेता को डिसक्वालीफाई कर रहे हैं और अब हमें चलने नहीं दे रहे हैं। ये क्या डेमोक्रेसी है?: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/zxL1KUAROR— Congress (@INCIndia) March 28, 2023
कर्नाटक: राम नवमी से पहले 30 मार्च को बेंगलुरु बीबीएमपी सीमा में मांस की बिक्री पर रोक Karnataka | Sale of meat banned in Bengaluru BBMP limits on March 30 ahead of Sri Rama Navami.— ANI (@ANI) March 28, 2023
कांग्रेस के मशाल मार्च में लगे नारे, “मोदी-अडानी भाई भाई देश बेचकर खाई मलाई”मोदी-अडानी भाई भाईदेश बेचकर खाई मलाई pic.twitter.com/Mz9Pyedntm— Congress (@INCIndia) March 28, 2023
दिल्ली में कार चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
दिल्ली एनसीआर में फॉर्च्यूनर कारों को लूटने और उन्हें जम्मू-कश्मीर के डीलरों को तीन-तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार-जैकिंग की कई घटनाओं में गिरोह की संलिप्तता के अलावा, वे हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति भी करते थे।कांग्रेस का ट्वीट- सत्य’ और ‘सत्याग्रह’ से डर गया तानाशाह, शांतिपूर्ण ‘मशाल मार्च’ को रोकने के लिए लाल किले के पास भारी संख्या में पुलिस तैनातकांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “सत्य’ और ‘सत्याग्रह’ से डर गया तानाशाह। कांग्रेस के शांतिपूर्ण ‘मशाल मार्च’ को रोकने के लिए लाल किले के पास भारी संख्या में पुलिस लगा दी गई। दिल्ली के कोने-कोने से कांग्रेस के साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है।”‘सत्य’ और ‘सत्याग्रह’ से डर गया तानाशाह।कांग्रेस के शांतिपूर्ण ‘मशाल मार्च’ को रोकने के लिए लाल किले के पास भारी संख्या में पुलिस लगा दी गई।दिल्ली के कोने-कोने से कांग्रेस के साथियों को हिरासत में लिया जा रहा है।— Congress (@INCIndia) March 28, 2023
लोकसभा चुनाव में जनता BJP को सबक सिखाएगी: अखिलेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। लोकसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।कानपुर के लाजपत भवन में राष्ट्रवादी खटिक विकास समिति के रजत जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। एक वीसी ने शिक्षण संस्थाओं में भारी भ्रष्टाचार किया। अब तक का सबसे भ्रष्ट वाइस चांसलर है। उसे बीजेपी के लोग बचा रहे हैं।”सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
तमिलनाडु के तंजावुर से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से लौट रही एक बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। हादसा केरल के पठानमथिट्टा जिले में स्थित निलाकल में हुआ।टेंडर घोटाले के लिए रिश्वत: कर्नाटक के बीजेपी विधायक को 5 दिन की लोकायुक्त पुलिस हिरासत में सौंपा गया
एक विशेष अदालत ने मंगलवार को टेंडर घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को आगे की जांच के लिए पांच दिन की लोकायुक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया। जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत के न्यायाधीश बी जयंत कुमार ने यह आदेश दिया। विरुपाक्षप्पा से लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की जाएगी जिसमें वह मुख्य आरोपी हैं।लोकायुक्त के वकील ने जांच के लिए 10 दिन की हिरासत मांगी, लेकिन विधायक के वकील ने जमानत का अनुरोध किया क्योंकि वह कई बार जांच में शामिल हो चुके हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।दिल्ली: पुलिस ने मशाल मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लियादिल्ली पुलिस ने मशाल मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, “ये लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाई जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया। लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुलूम से लड़ेंगे।”Delhi | Congress leaders and workers were detained by police as they gathered at Red Fort for ‘Loktantra Bachao Mashaal Shanti March’ till Town Hall. https://t.co/xltww8xLZG pic.twitter.com/7Bhd5lvQ7S— ANI (@ANI) March 28, 2023
सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार: CM सुखविंदर सिंह सुक्खूआज सत्तापक्ष के पास ED, इनकम टैक्स जैसे कई राजनीतिक हथियार हैं।यह पहली दफा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले विपक्ष के राजनेताओं या पत्रकारों के खिलाफ इन एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इस भय के माहौल के खिलाफ ही राहुल गांधी जी ने आवाज उठाई है।: @SukhuSukhvinder जी pic.twitter.com/fwG7gugmsl— Congress (@INCIndia) March 28, 2023
आंध्र प्रदेश में कर्जदार की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति ने एक कर्जदार की गोली मारकर हत्या कर दी है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के विधानसभा क्षेत्र पुलिवेंदुला में हुई। भेड़ व्यापारी भरत कुमार यादव ने अपनी बन्दूक से गोली चला दी, जिससे दिलीप की मौत हो गई और महबूब बाशा घायल हो गए।दिल्ली के आदर्श नगर में डॉक्टर ने 4 साल की बच्ची से की छेड़छाड़
दिल्ली पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित एक क्लीनिक में चार साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ की करने के आरोप में 56 वर्षीय एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार को उस समय हुई जब बच्ची के पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसकी मां अपनी बेटी को मोहल्ले के क्लिनिक लेकर गई थी।ओडिशा: भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई#WATCH ओडिशा: भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो जयदेव विहार का है। pic.twitter.com/jyUOjHQ1UT— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
उत्तराखंड : पंतनगर में G20 प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गयाउधम सिंह नगर (उत्तराखंड): पंतनगर में G20 प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। pic.twitter.com/BsysgM3dEg— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
नकली दवाओं के निर्माण के आरोप में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द: अधिकारीLicences of 18 pharma firms cancelled for manufacturing spurious drugs following inspection by state and central regulators: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2023
पोरबंदर : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हरसिद्धि माता मंदिर में पूजा-अर्चना कीपोरबंदर (गुजरात): मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हरसिद्धि माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/7RmOEboidE— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
लखनऊ-हरदोई रोड पर स एक कार और ई-रिक्शा में टक्कर, 5 की मौत, पांच लोग घायल लखनऊ-हरदोई रोड पर एक कार और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। कार में 3 लोग सवार थे, ई-रिक्शा में 7 लोग सवार थे। 3 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। 2 अन्य लोगों की अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई। 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है: राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई pic.twitter.com/nRMO9BZaeu— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
राइट टू हेल्थ बिल : सरकार डॉक्टरों की बात सुनने को तैयार, हड़ताल खत्म करें, कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हम डॉक्टरों का सम्मान करते हैं और सरकार उनको सहयोग भी करना चाहती है इसलिए मैं उनसे अपील करना चाहूंगा कि वो अपनी हड़ताल खत्म करे क्योंकि जनता को बहुत दिक्कत होती है। सरकार आपकी बात सुनने को तैयार और कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए: डॉक्टरों द्वारा राइट टू हेल्थ बिल पर प्रदर्शन करने… pic.twitter.com/lMElbdqmKj— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
बिजली गुल से परेशान नागपुर के शख्स ने फडणवीस के घर को उड़ाने की दी धमकी
घर में बिजली गुल होने से नाराज नागपुर के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर को उड़ाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नकली बम की धमकी देने वाले अपराधी का पता लगा लिया गया है और उसे जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।Angered by power cut at his house, man makes hoax call that bomb was planted at Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis’ Nagpur home: Police— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2023
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को तृणमूल की रैली के लिए सशर्त सहमति दी
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस को बुधवार को मेगा रैली करने से रोकने से इनकार कर दिया। हालांकि, न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल-न्यायाधीश पीठ ने इसके लिए कुछ शर्तें लगाईं। ममता सरकार द्वारा महंगाई भत्ते का बकाया भुगतान नहीं करने के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने मंगलवार की सुबह रैली पर रोक लगाने की मांग को लेकर एकल न्यायाधीश का दरवाजा खटखटाया।पुर्तगाल: राजधानी लिस्बन में एक इस्माइली मुस्लिम केंद्र में 2 लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने हत्यारे को मारी गोली, एपी की रिपोर्टPortugal’s prime minister says police shot a man after 2 stabbed to death at an Ismaili Muslim centre in Lisbon, reports AP— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2023
राहुल गांधी ने जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य, हमारा उद्देश्य सिर्फ बीजेपी को आईना दिखना है: कांग्रेस नेता हरीश रावतराहुल गांधी ने जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है। कांग्रेस ने भी वीर सावरकर का सम्मान एक स्वतंत्र सेनानी के रूप किया। इस मामले में कांग्रेस कोई हमलावर नहीं है ये सिर्फ एक ऐतिहासिक तथ्य है जो संदर्भ में है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को आईना दिखना है: कांग्रेस नेता हरीश रावत, दिल्ली pic.twitter.com/sbo4j24XNR— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल में लाया गयाउत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल में लाया गया। pic.twitter.com/mQl2VbslKO— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
लाल किले से टाउन हॉल तक शाम 7 बजे कांग्रेस की ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’, पार्टी के सांसद लेंगे हिस्सा केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का विरोध जारी है। इस बीच आज कांग्रेस पार्टी के सभी सांसद और नेता शाम 7 बजे लाल किले से टाउन हॉल तक ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ में हिस्सा लेंगे।झारखंड के लातेहार में फूड प्वॉयजनिंग से 150 बीमार, 55 लोग पहुंचे हॉस्पिटललातेहार जिले के चंदवा में जनजातीय त्योहार सरहुल के मौके पर बांटे गए चना-गुड़ का प्रसाद खाकर लगभग डेढ़ सौ लोग बीमार पड़ गए। इनमें से 55 लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों और क्लीनिकों में दाखिल कराना पड़ा। दो लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण रिम्स रांची लाया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि यह फूड प्वॉयजनिंग का मामला है।अब हम अपील के लिए हाई कोर्ट जाएंगे: उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी खान सौलत हनीफउमेश पाल अपहरण मामले में दोषी खान सौलत हनीफ ने कहा कि जिनको सजा हुई है वो बिल्कुल गलत हुई है, यह फर्जी FIR थी। मैं संतुष्ट नहीं हूं, अब हम अपील के लिए हाई कोर्ट जाएंगे।प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद को कोर्ट से नैनी जेल ले जाया जा रहा हैप्रयागराज (उत्तर प्रदेश): गैंगस्टर अतीक अहमद को कोर्ट से नैनी जेल ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/IRBNf2eNb7— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा द्वारा घोषित कोटा खत्म करने का किया वादाकर्नाटक कांग्रेस ने मंगलवार को सत्ता में आने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा घोषित आरक्षण कोटा खत्म करने का संकल्प लिया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी मुहर लगा दी है, लेकिन, जनता ने इसे खारिज कर दिया है और 40 दिनों के बाद कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और नए आरक्षणों को खत्म कर देगी।आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराने की बढ़ी डेडलाइन, जानें अब आप कब तक करा सकेंगे ये कामकेंद्र सरकार ने पैन से साथ आधार को लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाने का ऐलान किया है। अब टैक्सपेयर्स 30 जून 2023 तक पैन को आधार के साथ लिंक कर सकेंगे।हैदराबाद: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल जाने से रोका#WATCH तेलंगाना: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को हैदराबाद में पुलिस ने सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल जाने से रोक दिया। pic.twitter.com/ai1z6ONjZb— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
कोर्ट के फैसले पर उमेश पाल की मां और पत्नी की प्रतिक्रियाकोर्ट के फैसले पर उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कहा कि जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे।उमेश पाल की मां ने कहा कि मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया। जब उसे (अतीक अहमद) लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई। कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा सुनाए। वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है। उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद, प्रयागराज MP-MLA कोर्ट से आया फैसलाउमेश पाल अपहरण मामला में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।Umesh Pal kidnapping case | Prayagraj MP-MLA Court sentences mafia-turned-politician Atiq Ahmed to life imprisonment; also imposes a fine of Rs 5,000 on him. The Court convicted Atiq Ahmed, Dinesh Pasi and Khan Saulat Hanif in the case. All the other seven accused, including… pic.twitter.com/ba1rVlG6n9— ANI (@ANI) March 28, 2023
दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात कीदिल्ली: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। pic.twitter.com/yqaZR5EKYT— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
पंजाब सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बताया, वह अमृतपाल सिंह को पकड़ने के करीबClose to catching radical preacher Amritpal Singh, Punjab govt tells Punjab and Haryana High Court— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2023
अमृतसर: पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने मार गिरायापंजाब के अमृतसर में BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन को BSF के जवानों ने देखा उसे गिराया। हमने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर गहन खोज अभियान किया जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह ड्रोन चीन में निर्मित है और इसके साथ 2.5 किलो का सामान मिला है जो हेरोइन लग रहा है।दिल्ली हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे को सम्मन जारी किया दिल्ली हाईकोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले द्वारा दायर मानहानि के मामले में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सजय राउत को समन जारी किया है। शेवाले ने ठाकरे और राउत पर उनके बयानों के लिए मुकदमा दायर किया है कि एकनाथ शिंदे गुट ने 2000 करोड़ रुपये में शिवसेना का प्रतीक खरीदा था।प्रयागराज MP-MLA कोर्ट से उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद दोषी करार प्रयागराज MP-MLA कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को दोषी करार दिया। कोर्ट में कार्यवाही जारी है।Prayagraj MP-MLA Court pronounces mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf guilty in the Umesh Pal kidnapping case; argument in the court continues. pic.twitter.com/5fFlV9Wxvj— ANI (@ANI) March 28, 2023
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट पहुंचीउत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट पहुंची। https://t.co/k9CoAjg0N8 pic.twitter.com/M9C6jHM4BC— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर विचार करने से किया इनकारSupreme Court refuses to entertain Atiq Ahmed’s plea seeking protection, don’t want to be shifted to UP jail. Supreme Court asks Atiq Ahmed’s lawyer to move High Court with his grievances. pic.twitter.com/7xXFsMXRbj— ANI (@ANI) March 28, 2023
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगितअडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।दिल्ली उच्च न्यायालय ने जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम, सफूरा जरगर की आरोपमुक्ति को पलटाJamia violence discharge case | Delhi HC partially overturned trial court order and charged 9 out of 11 accused including Safoora Zargar, Sharjeel Imam under sections related to rioting, unlawful assembly, obstructing public servants and other sections. pic.twitter.com/kkkhtvYAsn— ANI (@ANI) March 28, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक कीराज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन स्थित कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की।अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयानअतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी। वहां हमने DIG को भी भेजा था। निरंतर 24 घंटे वहां(नैनी जेल) निगरानी हो रही है और जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है। कोई समस्या नहीं है।पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी OBC के ठेकेदार ना बनें- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरीकांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी OBC के ठेकेदार ना बनें। OBC के नाम पर ये बस सियासत करना चाहते हैं। हिंदुस्तान के OBC को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी से भागते हुए PM मोदी आज स्मृति ईरानी को तैनात कर रहे हैं।मैं सरकार के डराने, धमकाने वाले इस रवैये की निंदा करता हूं- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह लोग (बीजेपी) उनको (राहुल गांधी) कमजोर करने की पूरी कोशिश करेंगे। वह अपनी मां के यहां जाकर रह सकते हैं या अगर हमारे पास आएंगे तो हम अपने घर में जगह देंगे। मैं सरकार के डराने, धमकाने वाले इस रवैये की निंदा करता हूं। ऐसा बहुत बार हुआ है कि हम (सांसद) 3-4 महिने बिना घर के रहे हैं।दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना! 100 में से 10 लोग निकल रहे संक्रमित, नई लहर देने जा रही दस्तक?दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी के चार जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक हो गया है। यानी हर 100 जांच में से कम से कम 10 नमूने संक्रमित निकल रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली में संक्रमण दर 13.8 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, पूर्वी दिल्ली में 13.1 फीसदी संक्रमित निकल रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 12.3 फीसदी और मध्य जिले में 10.4 फीसदी संक्रमित पाए जा रहे हैं।ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.15 फीसदी ब्याज दर तय की: सूत्रEPFO fixes 8.15 pc interest rate on employees’ provident fund for 2022-23: Sources— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2023
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का मोदी सरकार पर निशानाकांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने का कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चीन, कोरिया में कहा कि ‘हिंदुस्तानी जब जन्म लेता था तो उसे अपने आप को 2014 के पहले हिंदुस्तानी कहने में शर्म आती थी’, अगर आपके अंदर गरिमा है तो इस बात पर श्रमा मांगे।प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक अडानी को बचाने के लिए सब बेशर्मी पर उतर आए हैं। हमारे तीन में से 2 CM OBC हैं और आपका पूरे देश में एक है। एक अडानी के लिए आप 13 मार्च से संसद नहीं चलने दे रहे। राहुल गांधी के लिए मकान महत्वपूर्ण नहीं है। हिम्मत है तो JPC की जांच कराएं।स्वतंत्रता के बाद से भारत विकासशील राष्ट्रों के लिए एक आवाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए आगे बढ़ा है- सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेपुणे में भारत-अफ्रीका सेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने में अफ्रीका की भूमिका को महत्व देता है। स्वतंत्रता के बाद से भारत विकासशील राष्ट्रों के लिए एक आवाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए आगे बढ़ा है।कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सजा दिलाई जाए- उमेश पाल की पत्नीउमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सजा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं।ओडिशा: भुवनेश्वर के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। तस्वीरें जयदेव विहार और आचार्य विहार से हैंOdisha | A thick layer of fog enveloped parts of Bhubaneswar this morning. pic.twitter.com/eAFEuCceHW— ANI (@ANI) March 28, 2023
संसद में कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की कांग्रेस ने बुलाई बैठक कांग्रेस ने संसद के पटल की रणनीति तय करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है।Congress has called a meeting of its Rajya Sabha and Lok Sabha MPs today at Congress Parliamentary Party office in Parliament at 10:30 am to chalk out the strategy for the Floor of the House.— ANI (@ANI) March 28, 2023
उमेश पाल अपहरण केस में फैसला आज, प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में माफिया अतीक अहमद को किया जाएगा पेशउमेश पाल अपहरण केस में प्रयाराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से आज फैसला आएगा। इस मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फैसला आने से पहले प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।Atiq Ahmed to be produced in Prayagraj court today, security deployed outside Umesh Pal’s residenceRead @ANI Story | https://t.co/Wwz6kCvBDO#UmeshPalCase #Prayagraj #AtiqAhmed #court #Security pic.twitter.com/Dg1Vk6V4hf— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023