मणिपुर पर सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष-सूत्रमणिपुर के मुद्दे पर संसद में गतिरोध बरकरार है। इस बीच खबर आ रही है कि विपक्ष इस मुद्दे पर लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury to ANI: “Today it has been decided that we won’t have any other alternative but to resort to a no-confidence motion because government is not accepting to the demand of the opposition parties that on the issue of Manipur at… pic.twitter.com/X24Wtz6hRB— ANI (@ANI) July 25, 2023
समाचार एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मणिपुर पर सरकार विपक्षी दलों की मांग सुनने को तैयार ही नहीं है, ऐसे में फैसला लिया गया है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री संसद में आकर बयान दें। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे संसद के नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं ऐसे में उन्हें मणिपुर के हालात पर संसद में बयान देना ही चाहिए।दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गईदिल्ली हवाई अड्डे पर इंजन रखरखाव कार्य के दौरान स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई। एयरलाइन कंपनी का कहना है कि विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। A SpiceJet aircraft catches fire at Delhi airport during engine maintenance works. The aircraft and maintenance personnel are safe, says the airline company. pic.twitter.com/ZOGFgAFK5w— ANI (@ANI) July 25, 2023
कांग्रेस ने कल सुबह 10.30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई Congress has called a meeting of its Lok Sabha MPs in the Congress Parliamentary Party office tomorrow at 10.30am— ANI (@ANI) July 25, 2023
मौजूदा मानसून सत्र के लिए आप सांसद संजय सिंह के निलंबन को लेकर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में धरना जारीDelhi | Opposition MPs of the Rajya Sabha continue their sit-in protest on the Parliament premises over the suspension of AAP MP Sanjay Singh for the current Monsoon session. pic.twitter.com/oTv6jv20xw— ANI (@ANI) July 25, 2023
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को 26 जुलाई को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को 26 जुलाई को संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया Congress issues a three-line whip for its Lok Sabha MPs to be present in Parliament on July 26— ANI (@ANI) July 25, 2023
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर: 24वें कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास में दीपक जलाए गए #WATCH Ladakh, J&K: The lamps being lit at the Kargil War Memorial, Dras on the eve of the 24th Kargil Vijay Diwas. pic.twitter.com/tAOkNFw3CQ— ANI (@ANI) July 25, 2023
BCCI ने भारत के आगामी मैचों की दी जानकारीबीसीसीआई ने कहा कि भारत 18 सितंबर से 27 सितंबर तक तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा; अफगानिस्तान जनवरी 2024 में 9 से 17 तारीख तक 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा; इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 20 जनवरी से 7 मार्च 2024 तक भारत का दौरा करेगा।India to host Australia for a three-match ODI series from 18th Sept to 27th Sept and five T20Is from 21st Nov to 3rd Dec; Afghanistan to tour India in January 2024 for a 3-match T20Is series from 9th to 17th; England to visit India from 20th Jan to 7th March 2024 for a 5-Test… pic.twitter.com/SQKgtSXjWm— ANI (@ANI) July 25, 2023
स्टम्प तोड़ने और अंपायर से बहस को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को मिली सजा, ICC ने लगाया बैन!इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।India women’s team captain Harmanpreet Kaur suspended for two international matches for breaching ICC Code of Conduct during third ODI against Bangladesh— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2023
मध्य प्रदेश: पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लाक के पोंडी तालाब का जलस्तर बढ़ने से आसपास गांव में काफी नुकसान भी हुआ #WATCH मध्य प्रदेश: पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लाक के पोंडी तालाब का जलस्तर बढ़ने से आसपास के पोंडी, जेतगड़ और खांगला गांव जलगम्न हो गए। जलमगम्न होने की वजह से गांव में काफी नुकसान भी हुआ है। pic.twitter.com/eCeNmrRasN— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
प्रधानमंत्री देश का, स्वतंत्रता सेनानियों और इंडिया और भारत का अपमान कर रहे हैं: सूरजेवालाकांग्रेस सांसद रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का, स्वतंत्रता सेनानियों और इंडिया और भारत का अपमान कर रहे हैं। PM को अमेरिका की संसद में जाकर बात करने का समय है लेकिन देश की संसद में आकर, मणिपुर शब्द बोलने से नफरत है। प्रधानमंत्री देश के संविधान और संसद से इतनी नफरत क्यों करते हैं?: हम इस साल विजयादशमी या दिवाली से पहले एक नई सहकारी नीति लाएंगे: लोकसभा में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाहहम इस साल विजयादशमी या दिवाली से पहले एक नई सहकारी नीति लाएंगे: लोकसभा में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह#MonsoonSession2023 pic.twitter.com/5boNQmE9VL— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
उत्तर प्रदेश: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों वाहन डूबे#WATCH उत्तर प्रदेश: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों वाहन डूबे। pic.twitter.com/zA5zZn8Jdb— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
यहां बादल फटा, अभी भी पानी का बहाव बहुत तेज़ है- कुल्लू के उपायुक्तहिमाचल प्रदेस के कुल्लू के उपायुक्त ने कहा कि सुबह 4 बजे यहां बादल फटा है। अभी भी पानी का बहाव बहुत तेज़ है। इससे 23 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 5 परिवारों के घर बाढ़ में पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। बाकी 18 परिवारों के घर आंशिक रूप से नष्ट हुए हैं। सभी को 10 लाख रूपए की राहत दी गई है, 20 परिवारों को राशन दिया गया है। अब इनके पुनर्वास के इंतज़ाम किए जा रहे हैं।हरियाणा: अंबाला शहर में भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना#WATCH हरियाणा: अंबाला शहर में भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली। pic.twitter.com/8gi3uuwTlm— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
मणिपुर की घटना पर लोकसभा और राज्यसभा के समक्ष बोलने में पीएम मोदी क्या संकोच है?: कांग्रेसकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सदन के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के सामने खुद कहा कि मणिपुर की घटना से सबका सिर शर्म से झुक गया है। तो उन्हें इसी बात को लोकसभा और राज्यसभा के समक्ष बोलने में क्या संकोच है?मनीष तिवारी ने कहा कि उत्तर-पूर्व, भारत का एक महत्वपूर्ण और अटूट अंग है। उत्तर-पूर्व में यदि कोई अस्थिरता होती है तो उसके दूरगामी परिणाम भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के ऊपर भी पड़ते हैं। भारत के संविधान में भी उत्तर-पूर्व का विशेष स्थान है और विशेष प्रबंध है। बीजेपी मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है: राज्यसभा सांसद राघव चड्ढाराज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए और केंद्र सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए राज्य में अमन, शांति और भाईचारा बहाल करना चाहिए…जिस तरह सांसदों को निलंबित किया जा रहा है उसका हम विरोध करते हैं:#WATCH भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए और केंद्र सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए राज्य में अमन, शांति और भाईचारा बहाल करना चाहिए…जिस तरह सांसदों को निलंबित किया जा रहा है उसका हम विरोध करते हैं:… pic.twitter.com/GXuC81eCqU— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
मोदी जी, संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है, महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है: प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों? Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महंगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व शांति का सकारात्मक एजेंडा है। राजनीति के चलते INDIA के लिए आपने नकारात्मक और अपमानजनक रूख अपना रखा है। बार बार देश के नाम के साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है। देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है। देश महंगाई और बेरोज़गारी पर जवाब चाहता है।प्रधानमंत्री जी इतनी नकारात्मकता क्यों?Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) के मूल में संविधान की भावना है। देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महँगाई से राहत, हर तबके की खुशहाली, किसानों-श्रमिकों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा व सहायता, देश में एकता, प्रेम व…— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2023
मोदी जी, मणिपुर के लोगों के घावों में मरहम लगाकर, वहां शान्ति कब बहाल करेंगे?: मल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी, आपको North East पर Act EAST Policy नहीं दिख रही, पर आपको EAST India Company दिख रही है। इस INDIA ने ही अंग्रेज़ों की East India Company को हराया था। इस INDIA ने ही Indian Mujahideen को भी हराया था। आप मणिपुर में हो रही बर्बरता और भयावह हिंसा पर संसद में कब बयान देंगे? मणिपुर के लोगों के घावों में मरहम लगाकर, वहां शान्ति कब बहाल करेंगे? विपक्ष देश को दिशा दे रहा है। प्रधानमंत्री खुद ही दिशाहीन हो गए हैं।.@narendramodi जी,आपको North East पर Act EAST Policy नहीं दिख रही, पर आपको EAST India Company दिख रही है !इस INDIA ने ही अंग्रेज़ों की East India Company को हराया था।इस INDIA ने ही Indian Mujahideen को भी हराया था।आप मणिपुर में हो रही बर्बरता व भयावह हिंसा पर संसद में कब… pic.twitter.com/BKN9IlsMZ4— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 25, 2023
जो लोग मणिपुर के लिए बोल रहे हैं उनको संसद से बाहर किया जा रहा- लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विपक्ष चर्चा से नहीं भाग रहा है। विपक्ष चाहता है कि नियमानुसार चर्चा होनी चाहिए। हमने 276 का नोटिस दिया है जिसमें सारे दिन, जनता के सामने चर्चा हो सकती है, सरकार ऐसी चर्चा से भागकर 2-2.5 घंटे की चर्चा की बात कर रही है। जो लोग मणिपुर के लिए बोल रहे हैं उनको संसद से बाहर किया जा रहा है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्र, विपक्ष के बीच “गतिरोध” समाप्त करने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कीLS Speaker Om Birla chairs all-party meet to end “impasse” between Centre, OppositionRead @ANI Story | https://t.co/2vTsvXuKpu#OmBirla #Parliament #RajyaSabha #MonsoonSession pic.twitter.com/QL5kMLyvEH— ANI Digital (@ani_digital) July 25, 2023
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित Lok Sabha adjourned till 5pm amid sloganeering by Opposition MPs demanding a discussion on the Manipur issue. pic.twitter.com/ua8hzAan8b— ANI (@ANI) July 25, 2023
हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें- खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें लेकिन वे अपनी पार्टी की बैठक में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। वे विपक्षी दलों द्वारा अपना नाम INDIA रखे जाने से क्यों डर रहे हैं? वे पटना और बेंगलुरु में हमारी सफल बैठकों से घबराये हुए हैं। PM दिशाहीन हो गए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें और कैसे करें। मणिपुर का मुद्दा राजस्थान, छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल जैसा नहीं है, यह इससे कहीं अधिक गंभीर है। यह देश के पूरे पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चिंता का विषय है। मणिपुर के बाद अब मेघालय, मिजोरम में स्थिति बिगड़ रही है। यह अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मुद्दा है। उन्हें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कोई चिंता नहीं है।एक बार फिर लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, मणिपुर मुद्दे पर दोनों सदनों में नारेबाजी जारी एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जार है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है। हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, मणिपुर को ठीक करने, महिलाओं-बच्चों के आंसू पोंछने में हम मदद करेंगे- राहुल गांधीकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।Call us whatever you want, Mr. Modi. We are INDIA. We will help heal Manipur and wipe the tears of every woman and child. We will bring back love and peace for all her people. We will rebuild the idea of India in Manipur.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2023
मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगितमणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मणिपुर जल रहा है, महिलाओं के साथ रेप हो रहा, सरकार चर्चा क्यों नहीं करा रही?राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में हालात गंभीर हैं। महिलाओं के साथ रेप हो रहा है। लोगों के घर जलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मुद्दे पर आखिर सरकार सदन में चर्चा क्यों नहीं करा रही है। खड़गे ने कहा कि 50 सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। ऐसे में यह मांग आखिर क्यों पूरी नहीं की जा रही है।एक बार फिर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, कार्यवाही के बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहेएक बार फिर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही के बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं।लोकसभा स्पीकर दोपहर 12 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाईमणिपुर मुद्दे पर संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लोकसभा स्पीकर दोपहर 12 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है।लद्दाख: द्रास के युद्ध स्मारक पर कारगिल विजय दिवस की तैयारियां जोरों पर, उत्सव 26 जुलाई को होगा #WATCH लद्दाख: द्रास के युद्ध स्मारक पर कारगिल विजय दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्सव 26 जुलाई को होगा।(ड्रोन वीडियो) pic.twitter.com/XICDxDLAQU— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगितमणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारीहंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सदन में विपक्षी सांसद नारे लगा रहे हैं, ‘मणिपुर पर जवाब दो’।https://sansadtv.nic.in/live-tvमणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगितसंसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा किया। इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। #MonsoonSessionofParliament | Lok Sabha adjourned till 2 pm. pic.twitter.com/qeA8JzO0QM— ANI (@ANI) July 25, 2023
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में गडसा घाटी क्षेत्र में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त#WATCH हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में गडसा घाटी क्षेत्र में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। pic.twitter.com/Fr0OWXo5gg— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रही #WATCH संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के लिए संसद पहुंचे।#MonsoonSession2023 pic.twitter.com/H5c6PKsInh— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
बीजेपी के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा- AAP सांसद राघव चड्ढाAAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है। विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। दुख की बात है कि इस मुद्दे की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, लेकिन भारत में नहीं हो रही। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है।अमेरिका के भू-विशेष प्रशासकीय दूत जॉन केरी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक दिल्ली और चेन्नई के लिए यात्रा करेंगेअमेरिका के भू-विशेष प्रशासकीय दूत जॉन केरी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक दिल्ली और चेन्नई के लिए यात्रा करेंगे, जिसका उद्देश्य जलवायु और शुद्ध ऊर्जा पर साझी उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है, जिसमें बिजली ऊर्जा और संग्रह समाधानों के लिए निवेशों के लिए एक मंच निर्माण करने, शून्य उत्सर्जन बसों के तैनाती का समर्थन करना और शुद्ध ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं का विविधीकरण करना शामिल है।जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों का नया जत्था श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से रवाना #WATCH जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों का नया जत्था श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से रवाना हुआ। pic.twitter.com/7P4diKZHAX— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध#WATCH उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हुई।(सोर्स: चमोली पुलिस) pic.twitter.com/4vviRYfbOZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के साथ मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में धरना जारीसंसद के मौजूदा सत्र के लिए AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के साथ-साथ मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है। कल धरने पर बैठे थे। सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ”हम कल से यहां बैठे हैं। हमारी एक ही मांग है कि पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए। हम यहां विरोध करते रहेंगे और मैं अभी भी पीएम मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि वह संसद में आएं और मणिपुर पर बात करें।”