बड़ी खबर LIVE: कोरोना की नई लहर आने वाली है? देश में 40 फिसदी बढ़े कोविड के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कर्नाटक: गुब्बी निर्वाचन क्षेत्र के जेडीएस विधायक श्रीनिवास कांग्रेस में शामिलगुब्बी निर्वाचन क्षेत्र के जेडीएस विधायक श्रीनिवास बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।येदुरप्पा को लगता है कि वे पैसे देकर वोटर्स को खरीद सकते हैं- कुमारस्वामीजेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जब येदुरप्पा की 2008 में सरकार बनी थी तब उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार 20 सालों तक रहने वाली है लेकिन 5 साल में क्या हुआ, अब इस बार वे कह रहे हैं कि BJP को 156 सीटें मिलेंगी। उन्हें लगता है कि वे पैसे देकर वोटर्स को खरीद सकते हैं। उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की#WATCH उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/m1x2t6a2L6— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

दिल्ली: जहांगीरपुरी में राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई, इलाके में सुरक्षाबल तैनात#WATCH दिल्ली: जहांगीरपुरी में राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। इलाके में सुरक्षाबल तैनात है। pic.twitter.com/Gd0cDXtqLq— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

कोरोना की नई लहर आने वाली है? देश में 40 फिसदी बढ़े कोविड के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्टकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,016 मामलों के साथ नए कोविड मामलों में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.7 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.71 प्रतिशत है।उत्तराखंड: हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आयोजित ‘संन्यास दीक्षा महोत्सव’ में योग गुरु रामदेव और आरएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए #WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आयोजित ‘संन्यास दीक्षा महोत्सव’ में योग गुरु रामदेव और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शिरकत की। pic.twitter.com/J6DuRJu2Sm— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे ज़िले में पुलिस तैनात है। जहांगीरपुरी में एहतियाती व्यवस्था की गई है। जुलूस या शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है, लोग पार्क में शांतिपूर्वक रामनवमी मना सकते हैं।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,016 नए मामले सामने आए India records 3,016 new COVID-19 cases, 1,396 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 13,509. pic.twitter.com/PbsGQp0Xp7— ANI (@ANI) March 30, 2023

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगेदिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे। अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान कियाअयोध्या: रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया।#RamNavmi pic.twitter.com/XVKsjGhzfr— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

जम्मू-कश्मीर: हीरानगर के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान, ग्रामीणों ने सुनी थी धमाके की आवाजजम्मू-कश्मीर के पुलिस थाना हीरानगर के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल सीमा पुलिस चौकी में तलाशी अभियान जारी है, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया कि कल रात क्षेत्र में एक जोरदार विस्फोट सुना गया था।#WATCH | J&K: Search operation underway at Border Police Post Sanyal near International Border under police station Hiranagar after villagers informed police that a loud explosion was heard in the area last night. pic.twitter.com/oDFNt6ZDhC— ANI (@ANI) March 30, 2023

अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने राम लला मंदिर में पूजा अर्चना की#WATCH अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने राम लला मंदिर में पूजा अर्चना की।#RamNavmi pic.twitter.com/WZOY8RoEXR— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

असम: राम नवमी के अवसर पर गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेअसम: राम नवमी के अवसर पर गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/wr9DywJaOy— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

पटना: राम नवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना कीBihar | Devotees offer prayers at Mahavir Mandir in Patna on #RamNavami today. pic.twitter.com/S035SCDBti— ANI (@ANI) March 30, 2023

वाराणसी: राम नवमी के अवसर पर अष्टभुजा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की#WATCH वाराणसी: राम नवमी के अवसर पर अष्टभुजा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/Spvvr7Kftd— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दो गुटों के बीच हिंसा, पथराव, पुलिस वाहनों को किया आग के हवालेमहाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों के बीच हिंसा हुई है। बताया जा रहा है कि किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर दो युवकों के बीच छोटी सी अनबन हुई। इसके बाद कुछ लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए। इसके बाद पथराव शुरू हो गया।पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा, “पथराव हुआ और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगाई गई। लोगों को तितर-बितर करने के लिए हमने बल प्रयोग किया, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जांच जारी है।”