तिरुपति लड्डू में मिलावट मामले की एसआईटी जांच अस्थायी रूप से स्थगित की गई: डीजीपीआंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारका तिरुमाला राव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तिरुपति के लड्डू में पशु वसा के कथित मिलावट मामले की जांच अस्थायी रूप से रोक दी है, क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। राव ने कहा कि पिछले दो दिनों में एसआईटी ने खरीद और नमूनाकरण प्रक्रियाओं की जांच की है तथा यह समझने की कोशिश की है कि लड्डुओं में मिलावट कैसे संभव है।डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले उन्हें (एसआईटी को) प्रक्रिया को समझना होगा, उसका अध्ययन करना होगा और सारी जानकारी लेनी होगी, लेकिन इस बीच उच्चतम न्यायालय से एक आदेश आ गया और उसके अनुरूप हमने इसे (जांच को) रोक दिया है।’’ उन्होंने कहा कि जब मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है तो इस पर अधिक बात करना उचित नहीं है।उच्चतम न्यायालय में तीन अक्टूबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिनमें तिरुपति के लड्डू बनाने में पशु वसा के इस्तेमाल के आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह निर्णय लेने में सहायता करने को कहा कि क्या राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए।इस बीच, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तिरुपति के लड्डू में कथित मिलावट के मामले में भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए अपनी 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित दीक्षा’ के तहत मंगलवार को तिरुमला की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। कल्याण ने तिरुमला के लिए रवाना होते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सिर्फ एक प्रसाद मुद्दे (लड्डू में मिलावट) का मामला नहीं है। हो सकता है कि यह बात सामने आई हो। प्रायश्चित दीक्षा सनातन धर्म की रक्षा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता है। यह बहुत जरूरी है। यही आज के समय की मांग है।’’वाराणसी के कई मंदिरों से हटाई गईं साईं बाबा की मूर्तियां‘सनातन रक्षक दल’ नामक संगठन के एक अभियान शुरू करने के बाद, मंगलवार को वाराणसी में कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी गईं। संगठन ने यहां बड़ा गणेश मंदिर से साईं बाबा की एक मूर्ति को हटाकर मंदिर परिसर से बाहर रख दिया। बड़ा गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी रम्मू गुरु ने कहा, ‘‘साईं बाबा की पूजा बिना उचित जानकारी के की जा रही थी। यह शास्त्रों के अनुसार वर्जित है।’’ इसी तरह, अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर पुरी ने कहा, ‘‘शास्त्रों में साईं बाबा की पूजा का कोई उल्लेख नहीं है।’’मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान संचालित कर रहे संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा, ‘‘काशी (वाराणसी) में केवल सर्वोच्च देवता भगवान शिव की पूजा होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए साईं बाबा की मूर्तियों को 10 मंदिरों से पहले ही हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में, अगस्त्य कुंड और भूतेश्वर मंदिर से भी साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी जाएंगी।’’शहर के सिगरा क्षेत्र में संत रघुवर दास नगर स्थित साईं मंदिर के पुजारी समर घोष ने कहा, ‘‘जो लोग आज सनातनी होने का दावा कर रहे हैं वे वही लोग हैं जिन्होंने मंदिरों में साईं बाबा स्थापित किए हैं और अब वे उन्हें वहां से हटा रहे हैं। ईश्वर का कोई भी रूप हो सकता है। इस तरह के कृत्य सही नहीं हैं। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी और समाज में वैमनस्य पैदा होगा।’’घोष ने बताया कि यह साईं मंदिर रोजाना सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है और श्रद्धालु हर दिन पूजा करने आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खासकर बृहस्पतिवार को करीब 4,000 से 5,000 श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने आते हैं।’’इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा और उसके समर्थकों ने धर्म को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है, जो नहीं होना चाहिए। सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है, जो सभी धर्मों के अच्छे पहलुओं को खुद में समाहित करता है। अगर कट्टरता के नाम पर वे मंदिरों से मूर्ति हटाना चाहते हैं, तो यह निश्चित रूप से देश के हित में नहीं है।”समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, “ऐसा लगता है कि आस्था के साथ खेलने में भाजपा नंबर वन खिलाड़ी है। अब तो उन्होंने देवताओं के बीच भी भेदभाव और विभाजन करना शुरू कर दिया है। विभाजन और नफरत भाजपा का मूल चरित्र जान पड़ता है।’’‘सबका मालिक एक है’ की शिक्षा देने वाले साईं बाबा को एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व के रूप में पूजा जाता है। साईं बाबा धार्मिक सीमाओं से परे प्रेम, क्षमा और दान की अपनी शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। साईं बाबा का सबसे प्रमुख आराधना स्थल महाराष्ट्र के शिरडी स्थित मंदिर को माना जाता है। इसका रखरखाव श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सभी धर्मों, समुदायों और सभी क्षेत्रों के लोग शिरडी स्थित मंदिर में साईं बाबा के दर्शन करने जाते हैं।ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, साईं बाबा भारत में अब तक के सबसे महान संतों में से एक हैं, और उन्हें ईश्वर के अवतार के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने अपना जीवन शिरडी में व्यतीत किया था। ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट पर यह भी उल्लेख किया है कि साईं बाबा का एक उत्कृष्ट पहलू यह है कि वह धर्म, जाति या पंथ के ‘भेदभाव से परे’ हैं। उन्होंने सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान दिया और प्रेम के सार्वभौमिक धर्म का प्रचार किया।ठाणे के स्कूल के 38 छात्रों को स्कूल में परोसी गई ‘खिचड़ी’ खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया#WATCH | Thane, Maharashtra | 38 students of Kalwa Sahyadri School admitted to the hospital due to the alleged food poisoning after eating ‘Khichdi’ served in school. pic.twitter.com/6GXt4rNuBy— ANI (@ANI) October 1, 2024
गाजियाबाद में इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित 4 दुकानों में आग लगी, बुझाने की कोशिश जारी#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: A fire broke out in 4 shops located in Vaibhav Khand, Indirapuram. Fire tenders are present at the spot. More details are awaited. (Source: Fire Department) pic.twitter.com/uJG3oqeCc5— ANI (@ANI) October 1, 2024
अमेरिकी अधिकारी का दावा- ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा हैIran preparing imminent ballistic missile attack on Israel, US official says, warning of ‘severe consequences’ for Iran, reports AP— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
राजधानी दिल्ली में 36 IPS अधिकारियों और 5 DANIPS अधिकारियों का तबादला36 IPS officers and 5 DANIPS officers in Delhi transferred, official orders issued. pic.twitter.com/dNm0d0Kf7d— ANI (@ANI) October 1, 2024
नलिन प्रभात ने आज जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण कियाNalin Prabhat took over as Director General of Police, Jammu and Kashmir today. (Pic: J&K Police/X) pic.twitter.com/UY4qzbRg78— ANI (@ANI) October 1, 2024
बीकानेर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ निगला, तीन की मौतराजस्थान के बीकानेर में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे एक दंपति और उनके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। उसने बताया कि एक बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है।बीकानेर (सदर) के सर्किल अधिकारी विशाल जांगिड़ ने बताया कि राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि मारू और बेटे केशू की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने साक्ष्य और अन्य नमूने एकत्र किए हैं।सर्किल अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया गया है।थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि परिवार ने जहरीले पदार्थ का सेवन सोमवार रात को किया था और इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर में मिली।हरियाणा में राहुल और प्रियंका गांधी ने ‘परिवार पहचान पत्र योजना’ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कीनेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi ने ‘परिवार पहचान पत्र योजना’ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। हरियाणा में परिवार पहचान पत्रों में हुई धांधली से आम जनता को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा वादा है- कांग्रेस सरकार… pic.twitter.com/6j6iWELdgZ— Congress (@INCIndia) October 1, 2024
नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया हैः राहुल गांधीहरियाणा के सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है। हाल ही में मैं अमेरिका के डलास गया था। वहां मुझे डलास में रहने वाले हरियाणा के युवाओं का फोन आया कि वे मुझसे मिलें। वे अपनी खेती की जमीन बेचकर वहां गए थे, क्योंकि हरियाणा में रोजगार नहीं है। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने जो 50 लाख रुपये अमेरिका जाकर खर्च किए, वे हरियाणा में कारोबार क्यों नहीं लगाते? उन्होंने कहा कि हरियाणा में 50 लाख रुपये में कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर परिवार में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है तो वे अपने परिवार के पास वापस नहीं जा सकते और वीडियो कॉल के जरिए ही परिवार से संपर्क कर सकते हैं। घर पर लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि हम अमेरिका में ठीक हैं। देश लौटने के बाद मैं करनाल गया। वहां एक परिवार से मिला, जिसका बेटा अमेरिका में था। इस बातचीत के दौरान एक बच्चा कंप्यूटर की तरफ भाग कर आता है, जब परिवार अपने बेटे से वीडियो कॉल कर रहा होता है। अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति को अपने बेटे से झूठ बोलना पड़ता है कि वह वहां ठीक है।”#WATCH | Haryana | Addressing a public rally in Sonipat’s Gohana, Congress MP & LoP Rahul Gandhi says, “Narendra Modi has made Haryana the centre of unemployment. Recently I visited Dallas, USA. There I received a call from the youth of Haryana living in Dallas to meet me. They… pic.twitter.com/vlexgFAJMA— ANI (@ANI) October 1, 2024
कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने के लिए 1000 करोड़ रुपये रखे जाने का दावा करने वाले BJP विधायक पर केस दर्जकांग्रेस कार्यकर्ता एस मनोहर द्वारा हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक ने कथित तौर पर कहा था कि कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने के लिए 1000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।An FIR has been registered against BJP MLA Basanagouda R Patil (Yatnal) based on the complaint filed by Congress worker S Manohar at High Grounds Police Station, Bengaluru over his alleged statement that Rs 1000 crore has been kept to destabilise the Government in Karnataka.— ANI (@ANI) October 1, 2024
राहुल गांधी ने अंबानी के बेटे की शादी में पीएम मोदी के जाने पर बोला हमला, कहा- साफ हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा हैसोनीपत के गोहाना में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपने अंबानी की शादी देखी? यह 15 दिनों तक चली, आप सभी ने देखी। क्या आपने शादी में मोदी जी को देखा? आपने सही देखा। क्या आपने वहां राहुल गांधी को देखा? अब यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि कौन किस तरफ खड़ा है…”#WATCH | Haryana | Addressing a public rally in Sonipat’s Gohana, Congress MP & LoP Rahul Gandhi says, “Did you see Ambani wedding? It went on for 15 days you all saw. Did you see Modi ji at the wedding? You saw it right. Did you see Rahul Gandhi there? It should be clear now who… pic.twitter.com/mh3N3E4CQc— ANI (@ANI) October 1, 2024
अग्निवीर योजना का एक ही उद्देश्य- सैनिकों को मिलने वाले पेंशन, कैंटीन, मुआवजे का पैसा छीननाः राहुल गांधीकांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अडानी, अंबानी और अरबपतियों के लिए सब कुछ है… अग्निवीर योजना का क्या मतलब है?… इस योजना का एक ही उद्देश्य है – सैनिकों को मिलने वाले पेंशन, कैंटीन, मुआवजे का पैसा छीनना… इस योजना का असली नाम अडानी योजना होना चाहिए, इसका उद्देश्य भारत के रक्षा बजट को हटाना है जो सैनिकों के प्रशिक्षण, पेंशन, कैंटीन में जाता था… उस पैसे को अडानी की जेब में डाल दिया जाएगा।”#WATCH | Sonipat, Haryana: Congress MP and Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi while addressing a rally said, “There is everything for Adani, Ambani and billionaires….What is the meaning of Agniveer Yojana?… This scheme has only one aim – snatch away the money for… pic.twitter.com/1nFIlYmCtW— ANI (@ANI) October 1, 2024
नरेंद्र मोदी ने दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा दिया है, ठीक वैसे ही जैसे महाभारत में अभिमन्यु को फंसाया गया थाः राहुल गांधीहरियाणा के सोनीपत के गोहाना में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा दिया है, ठीक वैसे ही जैसे महाभारत में कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को फंसाया गया था…कैसे फंसाया गया? नोटबंदी, फिर जीएसटी, फिर 2-3 अरबपतियों को बैंकों का सारा पैसा दे दिया गया। अगर आप उनसे बैंकों से लोन लेने के लिए कहेंगे तो वे कहेंगे कि बैंक उन्हें लोन नहीं देंगे। आज हिंदुस्तान में सिर्फ अडानी और अंबानी को ही लोन मिल सकता है…”#WATCH | Haryana elections: In Gohana, Sonipat, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “…Narendra Modi has trapped them (shopkeepers) in a ‘chakravyuh’, just like in Mahabharat, when Abhimanyu was trapped here in Kurukshetra…How were they trapped? Through demonetisation, then GST,… pic.twitter.com/1JECdafWh5— ANI (@ANI) October 1, 2024
कर्नाटक सरकार को पहले दिन से दिल्ली से हिलाने और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही हैः जयराम रमेशकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “…पहले दिन से, 25 मई 2023 से, दिल्ली से कर्नाटक सरकार को हिलाने और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। मामले दर्ज किए जा रहे हैं, आयकर, सीबीआई और अब ईडी। यह हमें डराने की कोशिश है। यह प्रतिशोध, उत्पीड़न की राजनीति है… हम डरेंगे नहीं… जो भी जांच होनी चाहिए, जांच होनी चाहिए… सच सामने आएगा। कर्नाटक सरकार को लोगों से 5 साल के लिए जो जनादेश मिला है, हम उसे पूरा करेंगे और हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा।”#WATCH | Delhi: Congress leader Jairam Ramesh says, ” …From the day one, 25th May 2023, attempts are being made from Delhi to shake and destabilise the (Karnataka)govt…cases are being registered, Income Tax, CBI and now ED. This is an attempt to scare us. This is the politics… pic.twitter.com/hqjx5COw9A— ANI (@ANI) October 1, 2024
चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने रजनीकांत की हालत पर जारी किया बयान चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने बताया कि रजनीकांत को 30 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके हृदय से निकलने वाली मुख्य रक्त वाहिका में सूजन थी जिसका उपचार गैर-शल्य चिकित्सा, ट्रांसकैथेटर विधि से किया गया…रजनीकांत की हालत स्थिर है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें दो दिन में घर आ जाना चाहिए:Rajinikanth was admitted to Apollo Hospitals on 30th September. He had a swelling in the main blood vessel leaving his heart which was treated by a non-surgical, transcatheter method…Rajinikanth is stable and is doing well. He should be home in two days: Apollo Hospital,… pic.twitter.com/NnaEVFnMKX— ANI (@ANI) October 1, 2024
BJP-RSS संविधान को खत्म करना चाहते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस है जो इसे बचाती हैः राहुल गांधीकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में कहा कि मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि भारत में राजनीतिक लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है – एक है बीजेपी और आरएसएस जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, जो जाति जनगणना नहीं चाहते हैं, जो आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो इसे (संविधान को) बचाती है, एक जो आरक्षण की सीमा को 50% से आगे बढ़ाने वाली है और जिसने जाति जनगणना का वादा किया है और इसे पूरा करेगी।VIDEO | “I have come here to tell you that the political battle in India is that of two ideologies – one is BJP and RSS who want to finish this (referring to the Constitution), who don’t want caste census, who want to finish the reservation; and on the other side is Congress who… pic.twitter.com/eMmGFp05KL— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
सोनीपत के गोहाना में राहुल गांधी बोले- लड़ाई संविधान के लिए है, BJP इसे खत्म करना चाहती हैकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में हरियाणा विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई संविधान के लिए है। यह संविधान डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी ने दिया है और इसी के लिए कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी है और इसके हजारों कार्यकर्ता इसके लिए मर गए हैं और यही आज सवाल है। सवाल यह है कि बीजेपी इसे (संविधान को) खत्म करना चाहती है।”VIDEO | “The fight is for this (referring to Constitution). This Constitution has been given by (Dr Bhimrao) Ambedkar and Mahatma Gandhi, and it is for this that the Congress has fought and thousands of its workers have died for, and this is the question today. The question is… pic.twitter.com/wJ8RsKLyIq— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
राहुल गांधी ने सोनीपत के गोहाना में कहा- BJP के नेताओं-कार्यकर्ताओं के चेहरे पर 24 घंटे गुस्से का भाव रहता हैकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में हरियाणा विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को देखिए, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर गुस्से का भाव 24 घंटे रहता है। उनके सभी कार्यकर्ता और नेता गुस्से में रहते हैं, जबकि हमारे टाइगर हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।VIDEO | “Look at our workers, they always have a smile on their face, whereas BJP workers have this expression on their face 24/7. All of their workers and leaders are in anger, while our tigers are always smiling…” says Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) addressing… pic.twitter.com/55auS0CUDH— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
बिहार के भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में हुए विस्फोट में 7 बच्चे घायल हो गए#WATCH | Bihar: 7 children injured in an explosion that took place in the Khilafat Nagar area of Bhagalpur pic.twitter.com/RRDxSQpMF2— ANI (@ANI) October 1, 2024
देश में साल 2024 का मॉनसून सीजन सामान्य से 7.6 प्रतिशत अधिक बारिश के साथ समाप्त हुआदेश में साल 2024 का मॉनसून सीजन सामान्य से 7.6 प्रतिशत अधिक बारिश के साथ समाप्त हो गया। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई।2024 monsoon season ends with 7.6 per cent more rainfall than normal: India Meteorological Department— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
बिहार के कई जिले बाढ़ से बेहाल, दरभंगा के कई हिस्से पानी में डूबे, लोगों की बढ़ी मुश्किलेंबिहार के कोसी नदी में नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से दरभंगा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांव जलमग्न हैं, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।#WATCH बिहार: कोसी नदी में नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से दरभंगा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांव जलमग्न हैं, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/5jr57Oys0o— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
जब हम सत्ता में आएंगे, तो (LPG) गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा- राहुल गांधीलोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जब हम सत्ता में आएंगे, तो (LPG) गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा। हर महीने महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे।”आज पूरा देश जानता है कि BJP सरकार 2-3 अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है- राहुल गांधी हरियाणा के सोनिपत में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे रास्ते में एक व्यक्ति ने बताया, “मैं एक छोटा बिजनेस चलाता हूं, लेकिन हरियाणा सरकार और नरेंद्र मोदी ने मुझे बर्बाद कर दिया। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत GST लागू की और बैंक के दरवाजे बंद कर दिए। ये सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।”राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा देश जानता है कि BJP सरकार 2-3 अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है।उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सेना में जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निवीर योजना’ लाकर इस रास्ते को भी बंद कर दिया है। अग्निवीर योजना हिंदुस्तान के जवानों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है।लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए, हम सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं- दिल्ली की सीएम आतिशीदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “सोनम वांगचुक और लद्दाछ के लोग, जो कल, 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे, उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया। यह बीजेपी की तानाशाही है। हम सोनम वांगचुक जी का पूरा समर्थन करते हैं। लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए। हम उनकी गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं और हम लद्दाख के लोगों की मांग के साथ हैं कि LG राज खत्म होना चाहिए।”हरियाणा बहादुरगढ़ में राहुल गांधी ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाबहरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहादुरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। रोड शो बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।#WATCH | Haryana Assembly Elections | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi holds a roadshow in BahadurgarhCongress MP Deepender Singh Hooda is also present. pic.twitter.com/adw2geWDsK— ANI (@ANI) October 1, 2024
शिगेरु इशिबा को जापान का 102वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गयाशिगेरु इशिबा को जापान का 102वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। pic.twitter.com/7oFH3Br8bS— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
अभिनेता गोविंदा को गोली लगने के मामले में उनके भाई कीर्ति कुमार ने दी जानकारीअभिनेता गोविंदा को गोली लगने के मामले में उनके भाई कीर्ति कुमार ने कहा, “सब (गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं। गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई। वे ठीक हो रहे हैं। मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं। वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनके तबियत की जानकारी ली है।”बुलडोजर एक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, अंतरिम आदेश पूरे देश में जारी रहेगाबुलडोजर एक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखलिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिना अनुमति के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त न करने के अंतरिम आदेश को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।Hearing in Supreme Court on the matter relating to bulldozer practice | Supreme Court reserves order on the issue of framing pan-India guidelines relating to demolition drive. Supreme Court extends interim order for not demolishing any property without permission, till further… pic.twitter.com/ZR6CzQXF35— ANI (@ANI) October 1, 2024