बड़ी खबर LIVE: पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक जारी, 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल

विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रियाविपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बीएसपी, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें।पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू, 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिलआगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं।#WATCH | Opposition leaders’ meeting to chalk out a joint strategy to take on BJP in next year’s Lok Sabha elections, underway in Bihar’s Patna More than 15 opposition parties are attending the meeting. pic.twitter.com/d9qRfvOdVj— ANI (@ANI) June 23, 2023

बिहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे#WATCH बिहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे। pic.twitter.com/gsWp5VL6Z3— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023

पटना में राहुल गांधी बोले- देश में दो विचारधाराओं की चल रही लड़ाई, हमारी भारत जोड़ो की, BJP की भारत तोड़ो कीबिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ बीजेपी की भारत तोड़ो विचारधारा की। बीजेपी हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की बैठक शामिल होने पटना पहुंचेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए पटना पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताओं का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।पटना: विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए RJD-JDU के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के बाहर जमा हुआपटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए आरजेडी और जेडीयू के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के बाहर एकत्रित हुए।पटना में विपक्ष की बैठक पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की प्रतिक्रियापटना में विपक्ष की बैठक पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है। बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है। कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता। पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले RJD कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया#WATCH | RJD workers flaunt party symbol ahead of the #OppositionMeeting in Patna, Bihar. pic.twitter.com/152gUf2pmA— ANI (@ANI) June 23, 2023

पटना में विपक्ष की बैठक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रियापटना में विपक्ष की बैठक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा।मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए। pic.twitter.com/LEZxOLelrk— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना #WATCH | Congress leader Rahul Gandhi leaves for Patna from his residence in Delhi to attend the #OppositionMeeting pic.twitter.com/n4MxQ4uF2w— ANI (@ANI) June 23, 2023

टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर टाइटैनिक का मलबा देखने गए सभी 5 लोगों की मौतटाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए निकलने के बाद अचानक लापता होने वाली टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें OceanGate के सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग और पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद का नाम भी शामिल है।पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे, जहां इनका संपर्क टूट गया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सर्च टीम को टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला है।