प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका, ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना PM Narendra Modi embarks on four-day visit to South Africa, GreeceRead @ANI Story | https://t.co/EUEWNg7Ibp#PMModi #BRICSSummit2023 #SouthAfrica #Greece pic.twitter.com/jRICc7PYFV— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2023
DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का दिल्ली के उस अस्पताल के बाहर धरना जारी, जहां रेप पीड़ित नाबालिग लड़की को कराया गया है भर्तीDCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल में धरने पर बैठीं हैं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। वे ना तो मुझे लड़की से मिलने दे रहे हैं और ना ही उसकी मां से मिलने दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस मुझसे क्या छिपाना चाहती है। मुझे बताया गया है कि NCPCR अध्यक्ष को लड़की की मां से मिलने की अनुमति दी गई थी। जब NCPCR अध्यक्ष लड़की की मां से मिल सकते हैं, तो DCW प्रमुख को इसकी अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है?”बिहार के अररिया में पत्रकार हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, अब तक 7 आरोपी पकड़े गएबिहार के अररिया के रंजीगंज इलाके में घर में घुसकर पत्रकार की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।