केरल के मलप्पुरम नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी

मणिपुर हिंसा: इंफाल में कर्फ्यू में कुछ देर के लिए दी गई ढील मणिपुर हिंसा की वह से प्रशासन ने इंफाल में कर्फ्यू लगाया था, जिससे आज लोगों को कुछ देर के लिए राहत दी गई। कर्फ्यू से राहत मिलने के बाद लोग अपने रोजमर्रा का सामान खरीदते हुए दिखाई दिए। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने हिंसा प्रभावित मणिपुर से छात्रों की वापसी पर खुशी जताई Meghalaya CM Conrad Sangma expresses happiness after students return from violence-hit ManipurRead @ANI Story | https://t.co/rlBJRe8Q6M#Meghalaya #ConradSangma #Manipur pic.twitter.com/9ESZVwL0aw— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2023

केरल के मलप्पुरम नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारीकेरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलटने से मरने वालों की संख्य बढ़कर 21 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। रविवार शाम को यह हादसा हुआ था।