कांग्रेस दिसंबर में बेलगावी में महात्मा गांधी की कांग्रेस की अध्यक्षता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगीकांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। हमने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सीडब्ल्यूसी ने पार्टी के चुनावी प्रदर्शन और ब्लॉकों और जिलों में इसके संगठनात्मक मामलों से संबंधित मामलों को देखने के लिए आंतरिक समितियों का गठन करने का फैसला किया है।केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने दिसंबर में बेलगावी में महात्मा गांधी की कांग्रेस की अध्यक्षता की 100वीं वर्षगांठ मनाने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, एक विस्तारित कार्यसमिति आयोजित की जाएगी और उसके बाद बेलगावी में एक विशाल रैली होगी।The CWC met today to discuss the current political situation in the country. We had a detailed discussion including on the recently concluded assembly elections.The CWC has decided to constitute internal committees to look into the matters related to the electoral performance… pic.twitter.com/sFWLkcHVbD— Congress (@INCIndia) November 29, 2024
चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी से हो रहा समझौता, कांग्रेस इन चिंताओं को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाएगीः CWCकांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति का मानना है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी से समझौता किया जा रहा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एक संवैधानिक दायित्व है, जिस पर चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण गंभीर सवाल उठ रहे हैं। समाज के बढ़ते हुए वर्ग हताश और अत्यधिक आशंकित हो रहे हैं। कांग्रेस इन जन चिंताओं को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाएगीThe CWC met today in the midst of the Winter session of Parliament which has been a washout so far because of the Modi Government’s stubborn refusal to have an immediate discussion on three pressing national issues: the recent revelations regarding brazen corruption by the… pic.twitter.com/diyttEX5yN— Congress (@INCIndia) November 29, 2024
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद बालासाहेब थोराट बोले- हर किसी के मन में चुनाव आयोग को लेकर सवाल, जनता को भी शिकायत हैकांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, “एआईसीसी का बयान कुछ समय में सामने आएगा। हमें चुनाव आयोग से शिकायत है… हर किसी के मन में चुनाव आयोग को लेकर सवाल है। जनता को भी चुनाव आयोग से शिकायत है…।”#WATCH | Delhi: After the CWC meeting, Congress leader Balasaheb Thorat says, “The AICC statement will be out in some time. We have complaints about the Election Commission… There is a question about the Election Commission in everyone’s mind. The public also has complaints… pic.twitter.com/TdMWSDBskw— ANI (@ANI) November 29, 2024
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया CWC बैठक के बाद कांग्रेस मुख्यालय से निकले#WATCH | Karnataka CM Siddaramaiah leaves from AICC Headquarters after CWC meeting. pic.twitter.com/PfxBZVmUvK— ANI (@ANI) November 29, 2024
तमिलनाडु के महाबलीपुरम के तटों पर उच्च ज्वार और ऊची लहरें, चक्रवात फेंगल कल शाम दस्तक देगाचक्रवात फेंगल के असर के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम के तटों पर उच्च ज्वार और ऊची लहरें उठ रही हैं। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि आईएमडी के अनुसार चक्रवात फेंगल कल शाम को दस्तक देगा।#WATCH | Mahabalipuram, Tamil Nadu: Drone visuals of high tide and waves from the shores of Mahabalipuram.Fishermen are advised not to venture into the sea as Cyclone Fengal is to make landfall tomorrow evening as per IMD. pic.twitter.com/QauaWUliQ3— ANI (@ANI) November 29, 2024
दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाके के एक दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकीदिल्ली के रोहिणी के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को बम विस्फोट की धमकी का ईमेल मिला। यह स्कूल प्रशांत विहार के उस स्थल के एक किलोमीटर दायरे में है जहां गुरुवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई।एक अधिकारी के अनुसार, ‘वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल’ (वीजीएस) को सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर आए बम विस्फोट की धमकी के ईमेल को लेकर दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली। स्कूल उस जगह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था।अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई।स्कूल अधिकारियों ने सूचना जारी कर अभिभावकों को सुबह 11 बजे तक अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने का अनुरोध किया था। स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया है, ‘‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ वीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि स्कूल की आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिली। उन्होंने कहा, ‘‘ईमेल मिलने के बाद हमने सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया।’संभल में हिंसा के कई दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, नमाज शांतिपूर्वक होने के बाद प्रशासन ने लिया फैसलाउत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के कई दिन बाद इंटरनेट सेवा शुक्रवार को बहाल कर दी गई। जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा, “संभल में शुक्रवार शाम चार बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं।” जिले में शाही जामा मस्जिद और अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा किए जाने के कुछ घंटे बाद इंटरनेट बहाल करने का यह कदम उठाया गया। मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद इस जिले में हिंसा हुई थी।नमाज से पूर्व जिले के अधिकारियों ने यहां के निवासियों से जामा मस्जिद में एकत्रित होने के बजाय आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की थी। इसके साथ ही स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना टालने के लिहाज से निगरानी बढ़ाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई।जबलपुर में काल भैरव की मूर्ति को ‘सिगरेट’ पिलाने पर भड़के लोग, थाने में दी शिकायतमध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते हुए वायरल वीडियो ने तूल पकड़ लिया है। काल भैरव भक्तों ने ग्वारीघाट थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें भगवान काल भैरव को सिगरेट पिलाते हुए दिखाया गया। वायरल हो रहे वीडियो को जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र में स्थित बादशाह हलवाई मंदिर का बताया जा रहा है। यह वीडियो आकाश गोस्वामी नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर साझा किया। इस वीडियो में कथित तौर पर काल भैरव को सिगरेट पिलाने पर मनोकामना पूरी होने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो भक्त गुस्से में आ गए और ग्वारीघाट थाने पहुंच गए। इन भक्तों की ओर से थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उसकी तलाश भी हो रही है। बताया गया है कि यह वीडियो लगभग 40 सेकंड का है। वीडियो में काल भैरव की प्रतिमा के सामने जलती हुई सिगरेट नजर आ रही है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि संबंधित व्यक्ति जबलपुर का ही निवासी है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी है और वह आरोपी पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की बैठक कल 30 नवंबर तक के लिए स्थगितICC meeting on the Champions trophy has been adjourned for tomorrow, 30th November after suggestions and discussions from all sides. Mohsin Naqvi (PCB chief) is likely to attend the meeting in person, all the member countries were there. ICC is trying to find a solution for the…— ANI (@ANI) November 29, 2024
महाराष्ट्र के गोंदिया में बस हादसे में 11 लोगों की मौत, करीब 30 लोग घायलमहाराष्ट्र के गोंदिया के कलेक्टर प्रजीत नायर ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस में करीब 40 लोग सवार थे। इनमें से 34 घायल हो गए, जिनमें से11 लोगों की मौत हो गई है। अन्य का इलाज चल रहा है…मृतकों में से एक नागपुर का, दूसरा चंद्रपुर का, कुछ भंडारा के और कुछ गोंदिया के हैं।#WATCH | UPDATE | Gondia, Maharashtra: Gondia Collector Prajit Nair says, “…Around 40 people were on the bus. 34 of them were injured…11 people have died. Treatment of others is underway…One of the deceased belonged to Nagpur, another from Chandrapur, a few of them belonged… https://t.co/1qeXaORoC3 pic.twitter.com/IW45RMvWXw— ANI (@ANI) November 29, 2024
महाराष्ट्रः सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव ने ईवीएम के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शनसामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आढाव ने चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल को धोखाधड़ी बताते हुए इसके खिलाफ पुणे में आंदोलन शुरू किया है। नब्बे वर्षीय कार्यकर्ता आढाव ने गुरुवार को पुणे में नामी समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के निवास फुले वाडा में अपना तीन दिवसीय प्रदर्शन शुरू किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पैसे और ईवीएम के इस्तेमाल से फर्क पड़ा है। वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े लगातार बदल रहे हैं। चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल एक धोखा है।’’महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) के विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने सामूहिक रूप से केवल 46 सीटें जीतीं।करारी हार के बाद, एमवीए के कई नेताओं ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह जताया है। राकांपा (एसपी) के रोहित पवार समेत कई नेताओं ने पुणे में सामाजिक कार्यकर्ता से मुलाकात की। किसी अन्य कार्यक्रम के लिए फुले वाडा आए राकांपा के छगन भुजबल ने भी कार्यकर्ता आढाव से मुलाकात की। आढाव ने कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लोगों को ‘‘लोकसभा में उनके खिलाफ बोलने की इजाजत नहीं है।’’प्रियंका और राहुल गांधी शनिवार को वायनाड में सभा को संबोधित करेंगेकेरल के वायनाड से सांसद के रूप में हाल में शपथ लेने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी वहां राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। यह सांसद के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र का उनका पहला दौरा होगा। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह जनसभा शनिवार को दोपहर 12 बजे कोझिकोड जिले के थिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में आयोजित की जाएगी।सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नीलांबुर के करुलाई, वंदूर और एरानाड के एडवन्ना में क्रमश: दोपहर 2.15 बजे, 3.30 बजे और 4.30 बजे तक उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं- वायनाड जिले में मनंतवाडी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित), सुल्तान बाथरी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और कलपेट्टा; कोझीकोड जिले में थिरुवंबाडी और मलप्पुरम जिले में एरानाड, नीलांबुर और वंदूर।हर मस्जिद और दरगाह में मंदिर ढूंढना सही नहीं, इससे हमारे देश का विकास बाधित होता हैः प्यारे खानअजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट, नागपुर के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा, “हर मस्जिद और दरगाह में मंदिर ढूंढना सही नहीं है। इससे हमारे देश का विकास बाधित होता है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कड़े शब्दों में कहा कि हर जगह मंदिर ढूंढना सही नहीं है… कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए कोर्ट पहुंच रहे हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करता हूं कि ऐसी घटनाओं का संज्ञान लें और ऐसे मामलों को कोर्ट में आने से रोकें। अजमेर शरीफ दरगाह का इतिहास 800 साल से भी ज्यादा पुराना है… दरगाह एक ऐसी जगह है जहां सभी धर्मों के लोग आते हैं। अजमेर शरीफ दरगाह भारत का गौरव है और इसके खिलाफ इस तरह के दावे उचित नहीं हैं। देश के पीएम ने मुझे दलेवी बुलाया था और वहां चादर भेजी थी…”#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On a suit claiming Shiva temple within Ajmer Sharif Dargah, Hazrat Baba Tajuddin Trust, Nagpur, Chairman Pyare Khan says, “It is not right to look for temples in every mosque and Dargah. This hampers the development of our country. RSS Chief Mohan… pic.twitter.com/eMqjZlz4mK— ANI (@ANI) November 29, 2024
महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी पर डी राजा ने उठाया सवाल, कहा- बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिएमहाराष्ट्र में महायुति में सीएम पद के लिए उम्मीदवार को लेकर जारी संकठ पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, “यह चिंता का विषय है। चुनाव खत्म हो चुके हैं, मतगणना पूरी हो चुकी है और लोगों ने जो फैसला दिया है, वह जगजाहिर है और बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव जीत लिया है। लेकिन क्यों? वे सरकार का नेतृत्व करने के लिए नेता नहीं चुन पा रहे हैं। यह बीजेपी और उसके सहयोगियों के बीच मौजूद आंतरिक विरोधाभासों को दर्शाता है। अन्यथा, वे इस समय तक मुख्यमंत्री चुन सकते थे, फिर भी वे इसमें देरी क्यों कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनके बीच समस्याएं हैं और शायद वैचारिक समस्याएं हैं या राजनीतिक समस्याएं हैं या व्यक्तित्व संबंधी समस्याएं हैं। वे आज भी एक स्वीकार्य मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं खोज पा रहे हैं। यह वास्तविकता है जिसे बीजेपी को स्पष्ट करना होगा और श्री शिंदे को स्पष्ट करना होगा या श्री अजित पवार को स्पष्ट करना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। समस्याएं क्या हैं? उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि वे इसमें देरी क्यों कर रहे हैं।#WATCH | Delhi: On Maharashtra CM face, CPI leader D Raja says, “It is a matter of concern. Elections are over, counting is over and the verdict given by the people is known and BJP and its allies have won the elections. But why? They are not able to choose the leader to lead the… pic.twitter.com/RYrVhJHyJF— ANI (@ANI) November 29, 2024
अजमेर: ‘मजार कच्ची जमीन पर बनी है और मजार 150 साल तक कच्ची ही रहती है, तो उसके नीचे मंदिर कैसे हो सकता है?’अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर दरगाह के प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा, “दरगाह को लेकर इस समय जो विवाद चल रहा है और अलग-अलग चैनलों पर तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं। यह सब देखकर मुझे आपके सामने तथ्यात्मक स्थिति लाने के लिए यहां आना पड़ा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और ऐसा कुछ न करें जिससे विवाद पैदा हो। हमारे पास कानूनी अधिकार हैं, हम कोर्ट जा सकते हैं। जब भारत सरकार गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलै (दरगाह ख्वाजा साहब अधिनियम, 1955) अधिनियम पारित कर रही थी, उससे पहले 1950 में भारत सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुलाम हसन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, दरगाह के कुप्रबंधन की जांच की गई थी। जांच समिति की रिपोर्ट सरकार के पास है। पृष्ठ 18 पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि उस समय यह सब ‘कच्चा’ था। जब गरीब नवाज रहमतुल्लाह यहां आए थे, तब यह ‘कच्चा’ मैदान था और उनकी मजार उसी पर बनी थी। जब मजार कच्ची जमीन पर बनी है और मजार 150 साल तक कच्ची ही रहती है, तो उसके नीचे मंदिर कैसे हो सकता है?”कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।(तस्वीर: डी.के. शिवकुमार का कार्यालय) pic.twitter.com/UB6x5Bdo6X— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
संभल: एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने कहा, नमाज शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ, सभी जगह शांति कायम है#WATCH संभल, यूपी: एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने कहा, “नमाज शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ। सभी जगह शांति कायम है। कहीं पर कोई घटना नहीं हुई है।” pic.twitter.com/kgUMFuvOoa— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई, शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड से मिले शिंदे, मुलाकात हुई क्या बात हुई?महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में सियासी पारा हाई है। अब तक महायुति ने मुख्यमंत्री के नाम पर कोई फैसला नहीं लिया है। इस बीच महाविकास अघाड़ी के घटक दल एनसीपी-एसपी के नेता जितेंद्र अव्हाड से एकनाथ शिंदे ने मुलाकात की है। एकनाथ शिंदे ने सतारा जाने से पहले जितेंद्र आव्हाड से मुलाकात की। इस मुलाकात के पीछे क्या वजह है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे #WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/OiJ5xlqsSr— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
महाराष्ट्र: गोंदिया जिले के बिंद्रावन टोला गांव के पास राज्य परिवहन की एक बस पलटने से 7 लोगों की मौत#WATCH गोंदिया, महाराष्ट्र: गोंदिया जिले के बिंद्रावन टोला गांव के पास राज्य परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 30 लोग घायल हैं और घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है: गोंदिया पुलिसवीडियो घटनास्थल से है। pic.twitter.com/CkyJKx86Ed— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद मुद्दे पर सुनवाई 9 दिसंबर तक टाल दीसुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद मुद्दे पर सुनवाई 9 दिसंबर तक टाल दी।— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
दिल्ली: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से मिलेदिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे।(तस्वीर सोर्स: कर्नाटक CMO) pic.twitter.com/OZsUYiD7Ny— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कीकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: CMO) pic.twitter.com/L3DESGMAu6— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
बेहतर होगा कि हम ‘प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991’ के अनुसार इस प्रकार की चीजों को सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा कर तय करें- शशि थरूरसंभल की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “ये विषय हमारे देश के सामाजिक विचारधारा को खराब करने वाला विषय है। संभल में बहुत बुरी घटना हुई है। हमारे लिए बेहतर होगा कि हम ‘प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991’ के अनुसार इस प्रकार की चीजों को सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा कर तय करें। हमारे देश में अभी भविष्य के बारे में सोचने का समय है, हमें 21वीं सदी में 15वीं-16 वीं सदी के विषय पर लड़ कर क्या लाभ होगा?”संभल: शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए शाही जामा मस्जिद में लोगों का आना शुरू #WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए शाही जामा मस्जिद में लोगों का आना शुरू हो गया है। pic.twitter.com/W57CEDRclX— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
संभल मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, ‘निचली अदालत ना ले कोई एक्शन’उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अमह निचली अदालत को निर्देश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि निचली अदालत इस मामले में कोई एक्शन न ले। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बिना कुछ भी न किया जाए।सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से यह भी पूछा कि वह सर्वोच्च न्यायालय आने से पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? मस्जिद कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई थी, जिसमें निचली अदालत द्वारा सर्वे के आदेश दिए जाने के फैसले को चुनौती दी गई थी।सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या 227 के तहत हाईकोर्ट जाना उचित नहीं है? बेहतर होगा कि हम इसे यहीं लंबित रखें। आप अपनी दलीलें उचित पीठ के सामने दाखिल करें।न्यायालय ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संभल में शांति, सद्भाव बनाए रखने और दोनों समुदायों के सदस्यों को शामिल कर शांति समिति गठित करे।#WATCH दिल्ली: अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, “सुप्रीम कोर्ट ने सबसे पहले चिंता जताई की वहां पर शांति और सद्भाव बरकरार रहे। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी से कहा कि आप इस ऑर्डर को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। सुप्रीम ने ये भी कहा है कि 3 दिन के अंदर अगर आप हाई कोर्ट में… https://t.co/hwzDG0H0aF pic.twitter.com/rG0QmStoDx— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
कृष्ण जन्मभूमि मामले में SC 9 दिसंबर को करेगा सुनवाई, याचिका में इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौतीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज CJI ने कहा कि 9 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हम इस मामले पर विस्तार से सुनवाई करेंगे। याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।राज कुंद्रा पर दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में ED का एक्शन, कानपुर-कुशीनगर और गोरखपुर में छापेमारी
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है। इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही हैवकीव शकील अहमद वसीम ने कहा, नुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दियाशाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा, “हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई। सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वे (मस्जिद का) नहीं होगासंसद: शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन बैंकिंग कानून, रेलवे, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विधेयक होंगे पेश
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चिकित्सा उपकरणों पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी स्थायी समिति की 138वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति: स्वास्थ्य और परिवार विभाग से संबंधित विनियमन और नियंत्रण के संबंध में एक बयान देंगी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1955, बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970 और बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1980 में संशोधन करने के लिए बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगी। विधेयक को विचार और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे अधिनियम, 1989 में संशोधन करने के लिए रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे। विधेयक को विचार और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई#WATCH लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।(वीडियो सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/YNbqu02ky5— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
उत्तर प्रदेश: जुमे की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।#WATCH उत्तर प्रदेश: जुमे की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। pic.twitter.com/czWWjd1fUy— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
UP: मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी ने कहा- शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी और इसके लिए हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी ने कहा, “शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी और इसके लिए हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं…3 स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है…PAC, RAF को भी तैनात किया गया है…”#WATCH उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी ने कहा, “शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी और इसके लिए हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं…3 स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है…PAC, RAF को भी तैनात किया गया है…” https://t.co/vGi8b3mIMS pic.twitter.com/G8QFhP7xm1— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कर्नाटक भवन से रवाना हुए#WATCH दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कर्नाटक भवन से रवाना हुए।वे आज होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में भाग लेंगे। pic.twitter.com/XRE7bzgNDA— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
रामगोपाल यादव ने कहा, “…सरकार संभल, अडानी, मणिपुर के मुद्दे पर भाग रही हैसपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “…सरकार संभल, अडानी, मणिपुर के मुद्दे पर भाग रही है। सरकार चाहती ही नहीं है कि सदन चले तो सदन कैसे चलेगा?”#WATCH दिल्ली: सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “…सरकार संभल, अडानी, मणिपुर के मुद्दे पर भाग रही है। सरकार चाहती ही नहीं है कि सदन चले तो सदन कैसे चलेगा?” pic.twitter.com/6euT9MLtWL— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
दिल्ली के प्रशांत विहार में कल हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है#WATCH दिल्ली के प्रशांत विहार में कल हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जांच एजेंसियों ने कल घटनास्थल से एक सफेद पाउडर बरामद किया है। प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। pic.twitter.com/eZ11eccEn9— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
उत्तर प्रदेश: संभल में जिला न्यायालय के बाहर सुरक्षा तैनात, न्यायालय द्वारा नियुक्त ASI टीम आज मस्जिद पर सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी#WATCH उत्तर प्रदेश: संभल में जिला न्यायालय के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है। न्यायालय द्वारा नियुक्त ASI टीम आज शाही जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। pic.twitter.com/TDaUAdyFVG— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
शुक्रवार की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गएशुक्रवार की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए। pic.twitter.com/46Wahp2uPr— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
संभल हिंसा: शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई, RAF के जवान तैनात उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। RAF के जवान तैनात हैं।#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। RAF के जवान तैनात हैं। pic.twitter.com/gt4ARycXRU— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
संभल मस्जिद सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाईसंभल मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। संभल मस्जिद सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी याचिका दायर की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।