बड़ी खबर LIVE: इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी ने नए IT नियमों को बताया प्रेस सेंसरशिप के समान, वापस लेने की मांग

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS रायफल बरामद कीबठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS रायफल बरामद की है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी। पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है: भारतीय… pic.twitter.com/wRPtQjLLyC— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चकुरा इलाके में मुठभेड़ शुरू, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चकुरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: कश्मीर जोन पुलिस— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करने वाले महफूज खान गिरफ्तार, 15 पासपोर्ट, 7 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड और 6 वोटर कार्ड जब्त #WATCH | Delhi Police Special Cell arrested Mahfooz Khan alias Bhoora Dalal, who had helped gangster Deepak Boxer get a passport with the help of fake documents. He was arrested from Delhi’s Rohini area. 15 passports, 7 Aadhaar cards, 7 PAN cards and 6 voter cards were seized… pic.twitter.com/3AotqQp7iA— ANI (@ANI) April 12, 2023

कोलकाता: CM ममता बनर्जी कोलकाता नगर निगम द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुईंकोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता नगर निगम द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। pic.twitter.com/pPnvmI3Fjb— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश ): गैंगस्टर अतीक अहमद नैनी जेल पहुंचा#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश ): गैंगस्टर अतीक अहमद नैनी जेल पहुंचा। pic.twitter.com/VKHnphG8pt— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

के कृतिवासन 1 जून, 2023 से सीईओ और एमडी का पदभार संभालेंगे: टीसीएस का बयानK Krithivasan to take over as CEO and MD from June 1, 2023: TCS statement— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2023

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की बेटी रागिनी से ED की पूछताछ
ED questions Lalu Prasad’s daughter Ragini Yadav in land-for-jobs in railways scam— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2023

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया#UPDATE | Police registered a case against two unknown persons in Bathinda Military Station firing case. https://t.co/DqINC57BKz— ANI (@ANI) April 12, 2023

सादे कपड़ों में दो लोगों ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सैन्यकर्मियों पर की फायरिंग : पुलिस
पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के भीतर बैरक में सो रहे सैन्यकर्मियों पर सादे कपड़ों में दो अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। इस घटना में चार सैन्यकर्मी मारे गए। पुलिस अधीक्षक (जांच) अजय गांधी ने बुधवार को बताया कि इंसास राइफल के 19 खाली शेल मौके से बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित एशिया के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह करीब 4.35 बजे गोलीबारी हुई।अजय गांधी ने कहा कि पुलिस और भारतीय सेना संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रही है और जांच अभी भी जारी है। घटना की जांच कर रही पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे अजय गांधी ने अपराध में हथियारों के इस्तेमाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।जम्मू-कश्मीर : बेटे की हत्या, पत्नी और बेटी को घायल करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक व्यक्ति को बुधवार को अपने बेटे की हत्या करने, पत्नी और बेटी को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सांबा जिले के राखी सुम गांव निवासी कुलबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उसने कथित तौर पर अपने बेटे जतन सिंह की हत्या कर दी और पत्नी पूनम एवं बेटी को धारदार हथियार से घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।नोएडा में 24 घंटे में 69 नए मरीज, 36 मरीज हुए ठीक, 350 पहुंचे सक्रिय मामले, 15 अस्पताल में भर्ती
नोएडा में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ जहां मॉक ड्रिल के बाद अस्पतालों में तैयारियों का जाएजा लिया गया। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 69 नए मरीज सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। 15 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज किया जा रहा है। इन सभी मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी ली जा रही है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इन सभी मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। रोजाना करीब 2000 मरीजों के सैंपल लिए जा रहे है। ये जांच का आंकड़ा भी पिछले दिनों के मुकाबले दोगुना कर दिया गया है।इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी ने नए आईटी नियमों को बताया प्रेस  सेंसरशिप के समान, वापस लेने की मांगइंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी ने नए आईटी नियमों में चिंता जाहिर की है और कहा है कि इससे मीडिया पर सेंसरशिप को बढ़ावा मिलेगा। आईएनएस ने कहा है कि सरकार नए आईटी नियमों को वापस ले। दरअसल, नए रूल्स के मुताबिक आईटी मंत्रालय एक फैक्ट चेक यूनिट बनाएगी। यह यूनिट तय करेगी कि कौन सी खबर फर्जी, झूठी या भ्रामक है। यदि केंद्र सरकार से संबंधित किसी ख़बर को यह यूनिट ग़लत या भ्रामक बताती है तो मीडिया संस्थाओं को उसे हटाना पड़ेगा।Fact-check provision in new IT rules tantamount to censorship of Press, says Indian Newspaper Society; demands rollback— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2023

दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया आरोपी का मोबाइल #UPDATE दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर उर्फ ​​मुकुंद को नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रोगी व शराब का आदी लग रहा है। गिरफ्तार किए जाने के बाद… https://t.co/PeRha51TpP pic.twitter.com/4DYjJevlf6— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

दिल्ली: भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर पहुंचेदिल्ली: भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/LgNSBgzoJQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश): गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से मऊ थाने लाया गया#WATCH चित्रकूट (उत्तर प्रदेश): गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से मऊ थाने लाया गया। pic.twitter.com/cJZyaiuzLJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

पटना हवाई अड्डे पर बम की खबर से हड़कंप, जांच में सूचना गलत निकलीबिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर बुधवार को बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। बम की सूचना के बाद पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता हवाई अड्डा पहुंच गया।बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर ADGP सुरिंदरपाल सिंह परमार का बयान बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर ADGP सुरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा कि सुबह 4:30 बजे फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। हम सेना के अधिकारियों के संपर्क में हैं। राइफल चोरी होने को लेकर 2-3 दिन पहले FIR दर्ज़ की गई थी जिसकी जांच की जा रही है।मुझे लगता है कि आज रात तक उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी: बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पाI think the second list of candidates will be released by tonight: BJP leader and former Karnataka CM, BS Yediyurappa#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/L2smW5K3oq— ANI (@ANI) April 12, 2023

नीतीश से मुलाकात के बाद राहुल बोले- विपक्ष को एकजुट करने का ये ऐतिहासिक कदम, देश के लिए मिलकर होंगे खड़ेबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। हम विपक्षी पार्टियों का विजन डेवलप करेंगे और आगे बढ़ेंगे। हम सब मिलकर देश के लिए खड़े होंगे।उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक करने की एक प्रक्रिया है और उनका देश के लिए जो विजन है, उसे हम विकसित करेंगे। जो भी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे और विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे। देश और लोकतंत्र पर जो आक्रमण हो रहा है, हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे।प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने एक ऐत‍िहास‍िक मीट‍िंग की। हमने बहुत सी बातों पर चर्चा की। हम सबने म‍िलकर यह तय क‍िया है क‍ि सभी पार्ट‍ियों को एकजुट करना है और आगे के चुनाव में एकजुट होकर लड़ना है। यही हमारा न‍िर्णय हुआ है।WATCH: Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi address the media in New Delhi. https://t.co/hZAJ5zCVSN— Congress (@INCIndia) April 12, 2023

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गयादिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर जल्द ही सुनवाई करेगा।बिहारछ पटना हवाईअड्डे पर बम की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते का तलाशी अभियान जारी#WATCH | Search operation underway by bomb squad team at Bihar’s Patna airport after a bomb threat call was received here. pic.twitter.com/HajtWw96L5— ANI (@ANI) April 12, 2023

पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचाबिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया है। पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली जा रही है।दिल्ली: राहुल गांधी और खड़गे से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमारदिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलीदिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने यह दी जानकारी।दिल्ली: नरेला में लगी भीषण आग, बुझाने का काम जारी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दिल्ली के नरेला इलाके में भीषण आग लगी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है।किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।Delhi | Massive fire breaks out in Narela, dousing operation underway; no casualty reported pic.twitter.com/K7TZ7TPgPj— ANI (@ANI) April 12, 2023

कर्नाटक BJP में बगावत! टिकट नहीं मिलने पर पूर्व डिप्टी CM लक्ष्मण सावदी ने BJP से दिया इस्तीफाकर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने के बाद विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ”मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं।”Former Karnataka Deputy CM Laxman Savadi resigns as the Legislative Council member and from the primary membership of the BJP after losing the Athani constituency ticket. “I have made my decision. I am not the one who goes around with a begging bowl. I am a self-respecting… pic.twitter.com/rkXgxW0Kyf— ANI (@ANI) April 12, 2023

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आयाजम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/BesWhxmlOJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं हैThere is no terror angle in Bathinda Military Station firing incident, say Punjab police sources. pic.twitter.com/Bs4Q1axuHl— ANI (@ANI) April 12, 2023

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए बरेली जेल से पुलि रवाना प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए बरेली जेल से रवाना हुई।बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के बाहर के दृश्य जहां पंजाब में स्टेशन के अंदर फायरिंग में चार लोगों के हताहत होने की सूचना है, सर्च ऑपरेशन जारी#WATCH | Visuals from outside Bathinda Military Station where four casualties have been reported in firing inside the station in Punjab; search operation underway pic.twitter.com/jgaaGVIdMS— ANI (@ANI) April 12, 2023

बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी, एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार कियापंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी पर एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। खबरों के मुताबिक, मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है।पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, ऑपरेशन जारीपंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 4.35 बजे हुई। स्टेशन पर इस वक्त क्विक रिएक्श टीमें सक्रिय हैं। घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। यह शहर से लगा है। मिलिट्री स्टेशन के नजदीक ही रिहायशी इलाका भी है। किसी भी सामान्य वाहन से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है। इस स्टेशन के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं।Punjab | Four casualties reported in a firing incident in the early hours of the morning around 0435 hours inside Bathinda Military Station today. The Station Quick Reaction Teams were activated and the area was cordoned off and sealed. Search operation in progress: HQ SW Command pic.twitter.com/yTMAjAQAD2— ANI (@ANI) April 12, 2023

यूपी: अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची। pic.twitter.com/R8O5exdlKQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023

अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर रुकाअतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर रुका। अतीक अहमद को आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में सुनवाई के लिए उसे प्रयागराज लाया जा रहा है।VIDEO | UP Police convoy carrying Atiq Ahmed from Ahmedabad to Prayagraj took a brief halt in Shivpuri, Madhya Pradesh. The gangster-turned-politician is being brought to Prayagraj for a court hearing in connection with a criminal case. pic.twitter.com/6KEqc5zGoM— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2023

कर्नाटक: BJP MLA महादेवप्पा के समर्थकों ने बीती रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर किया प्रदर्शनकर्नाटक में बीजेपी विधायक महादेवप्पा के समर्थकों ने बीती रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है।बिहार के अररिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही भूकंप की तीव्रताबिहार के अररिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सुबह करीब 5.35 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह सेकरीब 10 किलोमीटर की गहराई पर थ।An earthquake of magnitude 4.3 occurred in Araria, Bihar at around 5.35 am. The depth of the earthquake is 10 Km: National Center for Seismology pic.twitter.com/EyQUP4Wh9X— ANI (@ANI) April 12, 2023