बड़ी खबर LIVE: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 19 लोगों की गई जान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मैड्रिड, स्पेन के लिए रवानाhttps://x.com/AHindinews/status/1701451387006337518?s=20श्रीलंका: एशिया कप 2023 के भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले कोलंबो में बादल दिखाई दिएश्रीलंका में एशिया कप 2023 के भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले कोलंबो में बादल दिखाई दिए। लभारत और श्रीलंका के बीच आज शाम 3 बजे से मुकाबला होना है।https://x.com/AHindinews/status/1701447024963662077?s=20उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक जितेंद्र ने बताया कि, “यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीछे एक नाला है जो टूट गया है, उसी नाले का पानी पूरे इलाके में भर जाता है।”ओडिशा: पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की जीत के बाद सैंड कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भारतीय टीम को बधाई देने के लिए रेत कला बनाईhttps://x.com/AHindinews/status/1701436707349094499?s=20जम्मू-कश्मीर: NH 44 पर वैगन बनिहाल में एक वाहन एक चट्टान से टकराया चार लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर में NH 44 पर वैगन बनिहाल में एक वाहन एक चट्टान से टकरा गया। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई हैं। उन सभी को SDH बनिहाल में स्थानांतरित कर दिया गयायूपी: बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिलों में खराब मौसम के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगेउत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिलों में खराब मौसम की स्थिति और आईएमडी की मौसम चेतावनी के मद्देनजर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल आज (12 सितंबर) को बंद रहेंगे।उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 19 लोगों की गई जानउत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में पिछल 24 घंटे के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है।