बड़ी खबर LIVE: पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती, तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे

चंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव देखा गयाचंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।स्कूलों को अपनी वर्दी तय करने का अधिकार, वे किसी व्यक्ति पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं, स्कूलों में हिजाब पर केरल के राज्यपाल #WATCH | …”Schools have the right to decide their uniforms. They’re not bringing any restriction on any individual…”: Kerala Governor Arif Mohammed Khan on Hijab in schools (24/05) pic.twitter.com/Pv55oFqvqR— ANI (@ANI) May 25, 2023

हैदराबाद में एक अपार्टमेंट की पार्किंग में कार की चपेट में आने से 2 साल की बच्ची की मौत Telangana | A 2-year-old girl died after being run over by a car in the parking lot of an apartment in Hyderabad. “A woman labourer who came for work made her two-year-old daughter sleep in the parking lot. A person who was parking his car without noticing the girl ran his car…— ANI (@ANI) May 25, 2023

ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं-  सीएम केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कह, “जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है।  उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।”पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती, तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थेदिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। जैन ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें आज पहले दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया जब उन्हें चक्कर आया और तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।गवर्नर के मुताबिक, क्रीमिया में छह ड्रोन मार गिराए गए हैंSix drones shot down in Crimea, says GovernorRead @ANI Story | https://t.co/OX28JPY1Gf#Drones #Crimea #Russia pic.twitter.com/9VSZAst2Kz— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर दर्शना राठौड़ ने कहा- मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए पदक जीत सकी#WATCH | Delhi: Shooter Darshana Rathore who won a bronze medal at International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup stage says, “I am glad that I could win a medal for the country. This is a great motivation for me to prepare for the upcoming world championship in Lonato,… pic.twitter.com/JThnnTil6C— ANI (@ANI) May 25, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे#WATCH गुवाहाटी (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/KvtuSaUeqD— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023

दिल्ली: सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहादिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। तस्वीर डीडीयू से है।सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर, यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिएसुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नई संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।#NewParliamentBuilding pic.twitter.com/HlAgSYx3U8— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी, 12वीं कक्षा में जसपुर की तनु चौहान ने किया टॉपउत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। राज्य की माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99 फीसदी मार्क्स हासिल कर टॉप किया। वहीं, 12वीं क्लास में जसपुर की तनु चौहान ने टॉप किया।उत्तराखंड बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च को शुरू हुई थीं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ हुईं थीं। दोनों ही कक्षाओं का अंतिम एग्जाम 6 अप्रैल को हुई।CSDS-NDTV के सर्वे में FAIL मोदी सरकार- राहुल गांधीराहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “CSDS-NDTV के सर्वे में FAIL मोदी सरकार 57% लोगों ने कहा- महंगाई को काबू करने में मोदी सरकार फेल • नहीं आए ‘अच्छे दिन’42% लोगों ने कहा- आर्थिक स्थिति नहीं बदली22% लोगों ने कहा- आर्थिक स्थिति और खराब हुई • अमीरों की सरकार36% लोगों ने कहा- विकास सिर्फ अमीरों का हुआ18% लोगों ने कहा- विकास किसी का नहीं हुआ • चीन से निपटने में नाकाम28% लोगों ने कहा- चीन से अच्छी तरह नहीं निपटा13% लोगों ने कहा- सरकार ने औसत काम किया।”मोदी जी, 140 करोड़ भारतीय जानना चाहते हैं, राष्ट्रपति से संसद भवन उद्घाटन का हक छीनकर क्या जताना चाहते हैं- खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी, संसद, जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है।महामहिम राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है। आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है। 140 Cr भारतीय जानना चाहते हैं कि भारत के राष्ट्रपति से संसद भवन के उद्घाटन का हक छीनकर आप क्या जताना चाहते हैं?”महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहामहाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। ऑनलाइन मार्कशीट दोपहर 2 बजे से उपलब्‍ध होगी। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे।कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे#WATCH कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/kljUyOiPkj— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे#WATCH कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/aiNCnGOsrJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023

डब्ल्यूटीसी फाइनल: रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक ने भारत के विकेटकीपर के बारे में दिए सुझाव WTC final: Ravi Shastri, Dinesh Karthik offer suggestions on India’s wicketkeeperRead @ANI Story | https://t.co/fUTbUoan6Y#wtcfinal #RaviShastri #dineshkarthik #INDvsAUS #Cricket pic.twitter.com/3mAcfMTqql— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लियादिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/O9XMnDuXLC— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023

कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे का बयानकर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि हम अपने स्टैंड पर स्पष्ट हैं हम ऐसे किसी भी कार्यकारी आदेश की समीक्षा करेंगे, हम किसी भी विधेयक की समीक्षा करेंगे जो कर्नाटक की आर्थिक नीतियों के लिए प्रतिगामी है, कोई भी विधेयक जो राज्य की खराब छवि लाता है, कोई भी विधेयक जो आर्थिक गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है , कोई भी विधेयक जो रोजगार पैदा नहीं करता है, कोई भी विधेयक जो किसी व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन करता है, कोई भी विधेयक जो असंवैधानिक है तो उसकी समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक हो तो खारिज कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने जीभ और दिमाग के बीच का संपर्क खो दी है वे बोलने से पहले नहीं सोचते और ये उनकी आदत हो गई है और उन्हें लगता है कि वे इससे बच सकते हैं। कर्नाटक में अब ऐसा नहीं होने वाला। लोगों को अपनी बात को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। जब तक वे अपने अधिकारों के साथ ठीक हैं, हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन आप मुख्यमंत्री के कार्यालय या स्वयं मुख्यमंत्री को नीचा नहीं दिखा सकते हैं और इससे बच सकते हैं।हैदराबाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति, चंद्र मोहन, एक 55 वर्षीय महिला, यारम अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार Telangana | A 45-year-old man, Chandra Mohan arrested for stabbing to death, a 55-year-old woman, Yarram Anuradha Reddy and chopping her body into six pieces, in Hyderabad. Police say, “The accused is 45-year-old Chandra Mohan. The woman lived in a rented house of the accused.… pic.twitter.com/X18BwO4kEf— ANI (@ANI) May 25, 2023

नए संसद के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव की प्रतिक्रियानए संसद के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि विपक्ष बिल्कुल सही कह रहा है क्योंकि संसद का अर्थ है राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा। विधानमंडल का प्रधान राष्ट्रपति होता है। जिसके बिना संसद की परिभाषा ही अधूरी है अगर उसके द्वारा उद्घाटन नहीं होगा या वो उद्घाटन में आमंत्रित भी नहीं होगा तो ये गलत है और ये गलत परंपरा की शुरुआत है। संसद का उद्घाटन तो राष्ट्रपति को ही करना चाहिए।दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिरे, DDU अस्पताल में भर्तीदिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया हैजम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।J&K | Four people of a nomadic family died after a tree fell on their tent late last night in Bhalna area of Keshwan forest in Kishtwar District. Police team is on the spot: DC Kishtwar Dr Devansh Yadav— ANI (@ANI) May 25, 2023

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी MLA सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ मैसूर के देवराजा पुलिस स्टेशन में कथित बयान के लिए प्राथमिकी दर्जकर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ मैसूर के देवराजा पुलिस स्टेशन में उनके कथित बयान के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीपू सुल्तान की तरह सिद्धारमैया को हराओ। कर्नाटक कांग्रेस के नेता भी अश्वथ नारायण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में 3 दिवसीय G-20 बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेशी प्रतिनिधियों का जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर स्वागतउत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय जी20 बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेशी प्रतिनिधियों का जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। विदेशी प्रतिनिधि स्थानीय कलाकारों के साथ डांस करते दिखे।महाराष्ट्र: पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आगमहाराष्ट्र के पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में आज सुबह करीब 4 बजे एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कुल 18 गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।यूपी के इत्र कारोबारी के घर से 23 किलोग्राम सोना जब्त, इससे पहले 196 करोड़ रुपये कैश हुए थे बरामदउत्तर प्रदेश के कन्नौज के जिस इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से पहले करीब 196 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश बरामद किए गए थे अब उनके घर से 23 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त  किया गया है। डीआरआई की ओर से की गई कार्रवाई में सोना जब्त किया गया है।