बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के सुल्तानपुरी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर राख

रूसी आक्रामकता के परिणामस्वरूप यूक्रेन में क्या हो रहा है, इस पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दिल्ली में रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में कहा कि रूसी आक्रामकता के परिणामस्वरूप यूक्रेन में क्या हो रहा है, इस पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह केवल यूक्रेन के रहने वाले, यूक्रेन और यूरोप के लिए मायने रखता है बल्कि ये पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है।विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली में रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में भाग लिया विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दिल्ली में रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में भाग लिया।कैंब्रिज व्याख्यान में राहुल गांधी बोले, मेरे फोन में पेगासस था, भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा “I had Pegasus on my phone, Indian democracy under attack”: Rahul Gandhi at Cambridge lectureRead @ANI Story | https://t.co/DpJwCfmgDa#RahulGandhi #Pegasus #Cambridge #democracy pic.twitter.com/kPiWC9L0Ft— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2023

कर्नाटक: 40 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार BJP विधायक के बेटे के घर लोकायुक्त का छापा, 6 करोड़ रुपये नगद बरामदकर्नाटक लोकायुक्त के मुताबिक, लोकायुक्त के अधिकारियों ने बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मादल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मादल के आवास पर छापा मारा। करीब 6 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए हैं। तलाशी जारी है। प्रशांत मादल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथों में कुछ-कुछ घुसाया जो गलत, उन ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी- मोहन भागवत RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमारे यहां पहले ग्रंथ नहीं थे, मौखिक परंपरा से चलता आ रहा था। बाद में ग्रंथ इधर-उधर हो गए और कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथ में कुछ-कुछ घुसाया जो गलत है। उन ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी है। #WATCH …हमारे यहां पहले ग्रंथ नहीं थे, मौखिक परंपरा से चलता आ रहा था। बाद में ग्रंथ इधर-उधर हो गए और कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथ में कुछ-कुछ घुसाया जो गलत है। उन ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी है…: RSS प्रमुख मोहन भागवत, नागपुर (02.03) pic.twitter.com/TgGubWCssu— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023

दिल्ली के सुल्तानपुरी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दर्जनों झुग्गियां जलकर राखदिल्ली के सुल्तानपुरी रोड पर झुग्गियों में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाना शुरू किया।