अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत ढहने से नाबालिग मजदूर की मौत
अहमदाबाद में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से 13 साल उम्र के एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए, जिन्हें मलबे से निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।झारखंड के शहरों में वैध नक्शे के बिना बने सात लाख मकान रेगुलराइज होंगे, जल्द आएगी पॉलिसी
झारखंड सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बिना वैध नक्शा के बनाए गए लगभग सात लाख मकानों को रेगुलराइज करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए फाइनल मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसे विधि विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। विधि विभाग के परामर्श के मुताबिक मसौदे को कैबिनेट में लाया जाएगा।सीएम सोरेन से ईडी ने सात घंटे की पूछताछ, आवास से बाहर निकलकर बोले- ‘हम किसी से डरने वाले नहीं’रांची के बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को ईडी की पूछताछ करीब सात घंटे तक चली। शाम 8 बजकर 20 मिनट पर ईडी के अफसरों की टीम सीएम आवास से बाहर निकली। पूछताछ पूरी होने के बाद सीएम सोरेन अपने आवास से निकले और बाहर जमा समर्थकों से कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हर वाजिब सवाल का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने समर्थन जताने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया।#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ”वे(भाजपा) षड्यंत्र के जाल बिछा रहे हैं। सरकार बनाने के बाद राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हम लोग इनके षड्यंत्रकारी जालों को कुतरकर आगे बढ़ रहे हैं… अब उनके ताबूत पर हम लोग आखिरी कील ठोकेंगे…आप घबराइए मत… हेमंत… pic.twitter.com/9624i586wB— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
गुजरात नाव त्रासदी : वीएमसी ने वडोदरा लेकफ्रंट ऑपरेटर का अनुबंध खत्म किया
वड़ोदरा नगर निगम (वीएमसी) ने गुजरात में मोटनाथ झील के मनोरंजक क्षेत्र के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार कंपनी कोटिया प्रोजेक्ट्स का अनुबंध रद्द कर दिया है, जहां हाल ही में एक नौका दुर्घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की जांच समिति ने दो वरिष्ठ पीजीटी को जूनियर छात्रों की रैगिंग का दोषी पाया
कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक आंतरिक समिति ने अपनी रिपोर्ट में देश के दो वरिष्ठ स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं (पीजीटी) को जूनियर छात्रों की रैगिंग में शामिल होने का दोषी ठहराया है। CM हेमंत सोरेन से पूछताछ खत्म, अपने घर के बाहर लोगों का किया अभिवादन#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपने आवास के बाहर लोगों का अभिवादन किया। भूमि घोटाला मामले में ईडी ने आज उनसे 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। pic.twitter.com/AfJ8nezYXU— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
सोमेश्वर-कौसानी हाईवे पर दिव्यांग को ट्रक ने कुचला, चालक फरार
उत्तराखंड के सोमेश्वर-कौसानी हाईवे में पोस्ट ऑफिस छानी के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक ने दिव्यांग व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक फरार हो गया।साबरमती रिवरफ्रंट पर बोटिंग, कयाकिंग पर रोक
साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआरएफडीसीएल) ने शनिवार को यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर किसी भी तरह की बोटिंग, वाटर राइडिंग और कयाकिंग गतिविधियों को रोकने का फैसला किया। यह फैसला वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने की दुःखद घटना के दो दिन बाद आया है, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी।अयोध्या: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने राम कथा पार्क में भगवान राम की रेत से एक कलाकृति बनाई#WATCH अयोध्या: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने राम कथा पार्क में भगवान राम की रेत से एक कलाकृति बनाई। pic.twitter.com/Pxq6RSseKB— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में राम लीला का आयोजन#WATCH | Uttar Pradesh | Ram Leela organised in Ayodhya ahead of pranpratishtha ceremony of Ram Temple. pic.twitter.com/dH5Wf8wGpD— ANI (@ANI) January 20, 2024
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अयोध्या में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा#WATCH | Drones are being used for surveillance by Uttar Pradesh Police in Ayodhya in view of the Pran Pratishtha ceremony of the Ram Temple on 22nd January. pic.twitter.com/Gol509Hlhf— ANI (@ANI) January 20, 2024
द्वारका इलाके में वाहन द्वारा स्कूटी को कुचल दिए जाने से एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया#WATCH | Delhi | A woman and two children injured and admitted to hospital after the scooty they were on was run over by a four-wheeler vehicle in Dwarka area today. pic.twitter.com/5tJDoXmcVT— ANI (@ANI) January 20, 2024
अयोध्या: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के पहले हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया #WATCH अयोध्या: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के पहले हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया। pic.twitter.com/egSZ6TkXXk— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
मुख्यमंत्री(हिमंत बिस्व सरमा) स्वयं यात्रा पर हमलावर हैं: के.सी. वेणुगोपालकांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “…मुख्यमंत्री(हिमंत बिस्व सरमा) स्वयं यात्रा पर हमलावर हैं। पुलिस हर जगह हमारी यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रही है, वे हमें अनुमति नहीं दे रहे हैं। वे(भाजपा) हमारे लिए अधिकतम परेशानी खड़ी कर रहे हैं, आज उन्होंने हमारे सभी वाहनों पर हमला किया… जिस तरह से वे असम में कर रहे हैं वह पूरी तरह से निंदनीय है… वे ये सब क्यों कर रहे हैं? वे इस यात्रा की लोकप्रियता से डरे हुए हैं क्योंकि पूरे असम में यात्रा को गति मिल रही है। हमें कोई नहीं रोक सकता, हम अपनी यात्रा जारी रखेंगे…”#WATCH | Siliguri, West Bengal | Congress general secretary KC Venugopal says, “From the day it (Bharat Jodo Nyay Yatra) entered Assam, the CM himself is attacking the Yatra in a very bad shape. Police is trying to disturb our Yatra everywhere. They are now allowing us. They… pic.twitter.com/uLcdJegVkQ— ANI (@ANI) January 20, 2024
बिहार के दरभंगा के पूर्व शाही परिवार के सदस्य अयोध्या में राम मंदिर के लिए स्वर्ण मुकुट, धनुष और चरण पादुका लेकर आए #WATCH | Members of the erstwhile royal family of Bihar’s Darbhanga bring golden ‘mukut’, bow and ‘charan paduka’ for the Ram Temple in Ayodhya, Uttar PradeshKapileshwar Singh, a member of the erstwhile royal family says, “Lord Ram’s in-law’s house is Mithila. We’ve brought… pic.twitter.com/JmdCZLS1Ot— ANI (@ANI) January 20, 2024
धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए- समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादवसमाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए। युवा बेरोजगार हैं। बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए।”धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए: डिंपल यादवसमाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए… युवा बेरोज़गार हैं… बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए।”‘कहां गया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा?’, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा
जब देश का हर तीसरा युवा बेरोज़गारी का शिकार है, तब प्रधानमंत्री ने एक बार फिर उनके साथ बड़ा धोखा किया है।इस बार धोखा आम परिवार से आने वाले, 18-18 घंटे मेहनत करने वाले उन छात्रों के साथ है जो छोटे छोटे किराए के कमरों में रह कर बड़े सपने देखते हैं।जहां रेलवे में लाखों पद खाली… pic.twitter.com/SN1GXD0Qy5— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2024
गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम पुलिस कमांडो के पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल हुए।#WATCH गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम पुलिस कमांडो के पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/CCuRalvCaW— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के काफिले में शामिल वाहनों पर किए गए हमले की खड़गे ने की कड़ी निंदा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल वाहनों पर हुए हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “हम असम के लखीमपुर में बीजेपी के गुंडों द्वारा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के वाहनों पर हुए शर्मनाक हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं।”उन्होंने आगे लिखा, “पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी ने देश के लोगों को संविधान द्वारा मिले हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है। बीजेपी जनता की आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी असम में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।”We strongly condemn the shameful attack on the #BharatJodoNyayYatra vehicles and tearing of Congress party’s banners and posters by BJP goons in Lakhimpur, Assam.In the last 10 years, BJP has attempted to trample and demolish every right and justice guaranteed by the…— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 20, 2024
असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के काफिले का हुए हमले का वीडियो आया सामनेhttps://t.co/LhFUFfbfiX— विनीता जैन (@Vinita_Jain7) January 20, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा पर अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार का बयानराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, “हम सभी तैयारियां कर रहे हैं। रिहर्सल भी की जा रही है। सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बना रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमने सभी लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी के बाद दर्शन करने के लिए आए।”INDIA गठबंधन मजबूत हो, सवाल सीट का नहीं जीत का है- अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी और RLD के जयंत चौधरी जी की बात अच्छी हुई। हमने मिलकर 7 सीटों पर चर्चा की है। कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हो रही है। कई बैठक दिल्ली में हो चुकी हैं। बहुत जल्द ही और बैठक होगी और रास्ता निकाल लिया जाएगा। INDIA गठबंधन मजबूत हो, सवाल सीट का नहीं जीत का है। जीत के आधार पर हम सब लोग मिलकर फैसला लेंगे।”उत्तर प्रदेश: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले NDRF ने श्री राम जन्मभूमि के पास शिविर लगायाDIG मनोज कुमार शर्मा, NDRF वाराणसी ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर हमारी 3 टीमें यहां तैनात हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर हमने टीमें तैनात की हैं। हमारी एक टीम घाटों पर तैनात है। हम हर तरीके की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं।#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले NDRF ने श्री राम जन्मभूमि के पास शिविर लगाया। pic.twitter.com/k85SjRIjES— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
केरल की एक अदालत ने बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पीएफआई से जुड़े 15 लोगों को दोषी ठहरायाA Kerala court convicts 15 men linked to PFI in BJP leader’s murder case— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2024
ओडिशा: भद्रक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बासुदेवपुर में बड़े आकार की मिट्टी का दीपक जलाया जाएगा#WATCH भद्रक, ओडिशा: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बासुदेवपुर में बड़े आकार की मिट्टी का दीपक जलाया जाएगा। दीपक बनाने का काम जारी है। pic.twitter.com/CYARrlXu28— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले राहुल गांधी, BJP-RSS ने इसे बनाया चुनावी, दिया राजनीतिक फ्लेवरराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए धर्म बहुत व्यक्तिगत विषय है। धर्म का इस्तेमाल निजी जीवन के आचरण में होना चाहिए। लेकिन, BJP-RSS ने उसे भी एक चुनावी, एक राजनीतिक फ्लेवर दे दिया। View this post on Instagram A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/rPlA9prwad— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
तमिलनाडु: थूथुकुडी शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई, वीडियो कोविलपट्टी क्षेत्र से है #WATCH तमिलनाडु: थूथुकुडी शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो कोविलपट्टी क्षेत्र से है। pic.twitter.com/y15NVctSbM— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 7वें दिन असम के लखीमपुर से फिर शुरू #WATCH भारत जोड़ो न्याय यात्रा सातवें दिन असम के लखीमपुर से फिर शुरू हुई। pic.twitter.com/NuA69pOYDl— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाबर रोड पर ‘अयोध्या मार्ग’ का स्टीकर लगाया, पुलिस ने हटाया #WATCH दिल्ली के बाबर रोड पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया ‘अयोध्या मार्ग’ का स्टिकर हटा दिया गया है। https://t.co/pQv7Xpzgsy pic.twitter.com/FdRU7mFA2U— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
आंध्र प्रदेश: अमरावती के दुग्गीराला में एवाई शुभम माहेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में देर रात आग लग गई #WATCH आंध्र प्रदेश: अमरावती के दुग्गीराला में एवाई शुभम माहेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में देर रात आग लग गई। pic.twitter.com/lhiiExcCjJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
अयोध्या: 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा। pic.twitter.com/IS70tHpdzx— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
उत्तर प्रदेश: अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले तैयारियां जोरों पर#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले तैयारियां जोरों पर हैं। pic.twitter.com/wYyueLq6Yv— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
20 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं20 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/gjsQ1l4I3H— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी के साथ शीतलहर की मार जारी, ट्रेनें-उड़ानें देरी से चल रहींदिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेने और उड़ाने देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहने वाला है। अगले तीन दिन भी लोगों के लिए काफी भारी होने वाले हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।