केरल: 36 घंटे तक चलने वाला मंदिर उत्सव त्रिशूर पूरम, त्रिशूर में शुरू #WATCH | The 36-hour-long temple festival Thrissur Pooram, known as the mother of all poorams, being celebrated in Thrissur, Kerala. Ten temples are taking part in the festival this year. pic.twitter.com/BBncCnc5No— ANI (@ANI) April 30, 2023
कर्नाटक में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खानापुर और जामखंडी में जनसभाओं को संबोधित करेंगी और कुदाची में रोड शो करेंगीकर्नाटक में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खानापुर और जामखंडी में जनसभाओं को संबोधित करेंगी और कुदाची में रोड शो करेंगी।कर्नाटक में ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू हुआकर्नाटक में ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू हुआ। चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से ऊपर के लोगों और दिव्यांग लोगों के लिए घर से मतदान करने की अनुमति दी। चुनाव आयोग और मतदान एजेंटों की 5 सदस्यीय टीम उनके घर का दौरा करेगी और उनसे मतदान लेगी। यह प्रक्रिया 6 मई तक चलेगा।उत्तर प्रदेश: मथुरा पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कियाउत्तर प्रदेश के मथुरा पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक ईशा गोयल ने बताया, “STF, पुलिस और आबकारी की टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे से 150 पेटी शराब पकड़ी है। यह लगभग 12-15 लाख रुपए की शराब है।”सूडान से निकाले गए 229 यात्रियों को लेकर 7वीं आउटबाउंड फ्लाइट जेद्दा से बेंगलुरु के लिए रवानाविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “सूडान में फंसे नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत घर वापस लाया जा रहा है। 229 यात्रियों को लेकर 7वीं आउटबाउंड फ्लाइट जेद्दा से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई।”जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रताजम्मू-कश्मीर में आज सुबह 5:15 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। कहीं से कोई जनहानि की खबर नहीं है।