बड़ी खबर LIVE: उमेश पाल अपहरण केस में फैसला आज, अतीक अहमद को फांसी या फिर उम्रकैद?

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का मोदी सरकार पर निशानाकांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने का कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चीन, कोरिया में कहा कि ‘हिंदुस्तानी जब जन्म लेता था तो उसे अपने आप को 2014 के पहले हिंदुस्तानी कहने में शर्म आती थी’, अगर आपके अंदर गरिमा है तो इस बात पर श्रमा मांगे।प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक अडानी को बचाने के लिए सब बेशर्मी पर उतर आए हैं। हमारे तीन में से 2 CM OBC हैं और आपका पूरे देश में एक है। एक अडानी के लिए आप 13 मार्च से संसद नहीं चलने दे रहे। राहुल गांधी के लिए मकान महत्वपूर्ण नहीं है। हिम्मत है तो JPC की जांच कराएं।स्वतंत्रता के बाद से भारत विकासशील राष्ट्रों के लिए एक आवाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए आगे बढ़ा है- सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेपुणे में भारत-अफ्रीका सेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने में अफ्रीका की भूमिका को महत्व देता है। स्वतंत्रता के बाद से भारत विकासशील राष्ट्रों के लिए एक आवाज के रूप में अपनी भूमिका के लिए आगे बढ़ा है।कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सजा दिलाई जाए- उमेश पाल की पत्नीउमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सजा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं।ओडिशा: भुवनेश्वर के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। तस्वीरें जयदेव विहार और आचार्य विहार से हैंOdisha | A thick layer of fog enveloped parts of Bhubaneswar this morning. pic.twitter.com/eAFEuCceHW— ANI (@ANI) March 28, 2023

संसद में कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की कांग्रेस ने बुलाई बैठक कांग्रेस ने संसद के पटल की रणनीति तय करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है।Congress has called a meeting of its Rajya Sabha and Lok Sabha MPs today at Congress Parliamentary Party office in Parliament at 10:30 am to chalk out the strategy for the Floor of the House.— ANI (@ANI) March 28, 2023

उमेश पाल अपहरण केस में फैसला आज, प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में माफिया अतीक अहमद को किया जाएगा पेशउमेश पाल अपहरण केस में प्रयाराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से आज फैसला आएगा। इस मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फैसला आने से पहले प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।Atiq Ahmed to be produced in Prayagraj court today, security deployed outside Umesh Pal’s residenceRead @ANI Story | https://t.co/Wwz6kCvBDO#UmeshPalCase #Prayagraj #AtiqAhmed #court #Security pic.twitter.com/Dg1Vk6V4hf— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023