आज पेश होने वाली बजट से आम जनता को काफी उम्मीदेंआज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। मुंबई से एक व्यक्ति ने कहा, “महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। पिछले 2 सालों से आम आदमी पर बोझ बढ़ा है। 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसबार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए।”कम दृश्यता के कारण उत्तरी भारत में 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं 10 trains running late in northern India due to low visibilityRead @ANI Story | https://t.co/SXISsljGTW#India #Trains #NorthernIndia #Railways pic.twitter.com/9mjLyb6L91— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
भारत के विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और USA के नेशनल साइंस फाउंडेशन के बीच कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए गए NSA अजीत डोभाल और जेक सुलिवन की उपस्थिति में भारत के विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और USA के नेशनल साइंस फाउंडेशन के बीच कार्यान्वयन व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए गए।दिल्ली: कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर फ्लाइटें देरी से चल रही दिल्ली: कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर फ्लाइटें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/9hDGh4Wlg2— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
बजट से छत्तीसगढ़ को काफी उम्मीदें, सीएम बघेल बोले- जगदलपुर और सरगुजा क्षेत्र में चलाई जाएं नई ट्रेनेंदेश का आज आम बजट पेश होगा। बजट से छत्तीसगढ़ को भी काफी उम्मीदें हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता की मांग है कि जगदलपुर और सरगुजा क्षेत्र में नई ट्रेनें चलाई जाएं। पहले रेल बजट होता था लेकिन अब ऐसी कोई घोषणा अलग से नहीं की जाती। हमने मांग की है कि GST, केंद्रीय उत्पाद शुल्क राज्य को दिया जाए।