उत्तर प्रदेश: लखनऊ में ठंड बढ़ने से शहर में घना कोहरा छायाउत्तर प्रदेश: लखनऊ में ठंड बढ़ने से शहर में घना कोहरा छाया। pic.twitter.com/p2gTy1MG7L— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023
आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन ऋण मामला: चंदा कोचर, पति दीपक कोचर आज रिहा हो सकते हैंICICI-Videocon loan case: Chanda Kochhar, husband Deepak Kochhar likely to be released todayRead @ANI Story |https://t.co/3qObev6ye7#ICICI_Videocon_Case #ChandaKochhar #DeepakKochhar #bail pic.twitter.com/SXb2wGeab3— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहाउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है।दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण करीब 50 घरेलू उड़ानों की रवानगी में देरी, 18 आगमन उड़ानें (घरेलू) भी विलंबित हुईंThe departure of around 50 domestic flights delayed due to inclement weather at Delhi airport; 18 arrival flights (domestic) also delayed.— ANI (@ANI) January 10, 2023
फ्लाइट में बम की सूचना पर जामनगर एयरपोर्ट का बयानजामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने एक बयान में कहा, “मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इसके बाद जांच में एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए संभवत: आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है। सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है।”दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैंदिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं। तस्वीरें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की हैं। एक यात्री ने बताया, “हमारी ट्रेन का असल समय 5:50 था लेकिन अब 7:20 दिखा रहा है।”एक अन्य यात्री ने बताया, “हम गोरखपुर जा रहे हैं। हमारी ट्रेन कोहरे की वजह से 9 घंटा देर से चल रही है।”उत्तराखंड: जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया जाएगाउत्तराखंड के जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया जाएगा। प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है।मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम की सूचना के बाद जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं मिला बममॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रात में फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने फ्लाइट के अंदर जांच की। NSG की टीमों ने जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की। इस दौरान प्लेन में आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला।