नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक महिला ने पुलिस और दो यात्रियों की मदद से एक बच्चे को जन्म दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार को हेड कांस्टेबल मुनीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 15-16 पर गश्त कर रहे थे, तभी शाम करीब 6.50 बजे मायापुरी निवासी मुकेश ने अपनी गर्भवती पत्नी कविता कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर मदद मांगी।दिल्ली के जीबी रोड पर फायरिंग में एक महिला और पुरुष घायल
मध्य दिल्ली के गारस्टिन बैस्टियन (जीबी) रोड इलाके में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने से एक पुरुष और एक महिला घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे जीबी रोड स्थित कोठा नंबर-52 में फायरिंग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दो व्यक्तियों (एक पुरुष और एक महिला) को गोली लगी है। दोनों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज जारी है।उत्तर प्रदेश: होली के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सैफई में अपने समर्थकों से मिलेउत्तर प्रदेश: होली के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में समर्थकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/MA3GuFA22k— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
बांग्लादेश: ढाका में एक इमारत में विस्फोट, कम से कम 7 लोगों की मौत, 70 से अधिक लोग घायल: स्थानीय मीडियाAt least 7 people killed, over 70 people injured in an explosion at a building in Bangladesh’s Dhaka: Local media— ANI (@ANI) March 7, 2023
श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में दिल्ली की अदालत में 20 मार्च को होगी बहस
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या करने और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के आरोप में दलीलें सुनीं। दलीलें सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर से संक्षिप्त संग्रह (शॉर्ट सिनॉप्सिस) दाखिल किया गया है। विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर बहस की।आरोपी की ओर से पेश अधिवक्ता जावेद हुसैन ने दलीलों के लिए समय मांगा। इसके बाद न्यायाधीश ने मामले को 20 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर भूस्खलन में जेसीबी ऑपरेटर की मौत, 6 घायल
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन में एक जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग के सीरी रामबन इलाके में भूस्खलन की चपेट में एक जेसीबी और एक निजी कार आ गई। इस घटना में सुरजीत सिंह नाम के जेसीबी चालक की मौत हो गई। जबकि भूस्खलन के मलबे की चपेट में आई एक निजी कार में सवार छह लोगों को बचा लिया गया है।ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ होली मनाई ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ होली मनाई।उन्होंने कहा, “मैं सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। सभी के जीवन में विविध रंगों की बरसात होती रहे। बहुत खुशी की बात है कि सब पर्यावरण पूरक होली मना रहे हैं।” pic.twitter.com/jKqF8HToEm— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
दिल्ली: शब-ए-बारात और होली के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, अतिरिक्त बलों की तैनाती शब-ए-बारात और होली के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं। अतिरिक्त बलों की तैनाती होगी। एहतियातन सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर जगह-जगह चेकिंग होगी। हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी: दीपेंद्र पाठक (स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर), दिल्ली pic.twitter.com/Njh8f9lvDb— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि देने कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में ‘महिला शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता’ (बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता) में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने परोसी गई अश्लीलता पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने बीजेपी के नेताओं केा सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम में बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में हुये इस अश्लीलता परोसने वाली प्रतियोगिता को बेहद आपत्तिजनक बताते हुये बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने प्रदेश भर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में कांग्रेस पदाधिकारियों, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अश्लीलता परोसने वाली बीजेपी और उसके नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।प्रति व्यक्ति आय बीजेपी का प्रोपेगैंडा है : खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि बीजेपी का हेडलाइन मैनेजमेंट है। वास्तविक डेटा काफी अलग है। हैदराबाद में कबाड़ के ढेर में विस्फोट से एक की मौतहैदराबाद में मंगलवार को विस्फोट में एक 30 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी की मौत हो गई। घटना मूसापेट इलाके में उस समय हुई जब डीलर एचपी रोड पर एक वाहन पर कबाड़ अपलोड कर रहा था।दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश की राष्ट्रपति ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया: गृह मंत्रालय दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश की राष्ट्रपति ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया: गृह मंत्रालय(फाइल तस्वीरें) pic.twitter.com/8XH8ThEJrl— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया: गृह मंत्रालय दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया: गृह मंत्रालय(फाइल फोटो) pic.twitter.com/7mBObKFiUg— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
गुजरात: मोरबी पुल हादसा मामले में ओरेवा कंपनी के MD जयसुखभाई पटेल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज गुजरात: मोरबी पुल हादसा मामले में ओरेवा कंपनी के MD जयसुखभाई पटेल की अंतरिम जमानत याचिका, जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई।गुजरात: मोरबी पुल हादसा मामले में ओरेवा कंपनी के MD जयसुखभाई पटेल की अंतरिम जमानत याचिका, जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
यूपी के बांदा में माफिया मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों पर बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहाउत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। बांदा में मुख्तार अंसारी के साथी रफीकुस्समद और इफ्तिखार अहमद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है।तमिलनाडु- मदुरै जिले के पूलंकुलम गांव में कई मोर मृत पाए गएTamil Nadu | Several peacocks found dead in Poolankulam village of Madurai district.Case registered, investigation underway, says Madurai Wildlife Range Officer. pic.twitter.com/gbTJpTnnbL— ANI (@ANI) March 7, 2023
पंजाब: अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर में धूम-धाम से होली का जश्न मनाया जा रहापंजाब: अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर में धूम-धाम से होली का जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/zM3mjtd6mO— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी देवेंद्र से CBI कर रही है पूछताछदिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी (पीएस) देवेंद्र से पूछताछ कर रही है। CBI मुख्यालय में पूछताछ जारी है।दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी (पीएस) देवेंद्र से पूछताछ कर रही है। CBI मुख्यालय में पूछताछ जारी है।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
केरल के CM पिनाराई विजयन ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखाकेरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। pic.twitter.com/Te2UERuJo2— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
राजस्थान: उदयपुर में विदेशियों ने स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई राजस्थान: उदयपुर में विदेशियों ने स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई।#Holi pic.twitter.com/GkMz7xtPdU— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
अमेरिका में विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत, बेटी और पायलट घायलIndian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in USRead @ANI Story | https://t.co/0Btcau57eQ#planecrash #US #IndianOrigin pic.twitter.com/LMRiidld11— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2023
केरल: तिरुवनंतपुरम में हजारों महिलाओं ने अट्टुकल पोंगल मनायाकेरल: तिरुवनंतपुरम में हजारों महिलाओं ने अट्टुकल पोंगल मनाया। pic.twitter.com/NeTlaFGW6f— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
शिलांग: नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लीShillong | National People’s Party chief Conrad Sangma takes oath as the Chief Minister of Meghalaya for the second consecutive term. pic.twitter.com/2mVjHVxuLJ— ANI (@ANI) March 7, 2023
मुंबई: मरीन ड्राइव पर लोगों ने होली का जश्न मनायामुंबई: मरीन ड्राइव पर लोगों ने होली का जश्न मनाया। pic.twitter.com/NpGuDTDHGX— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
लालू यादव से पूछताछ के लिए CBI की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंचीदिल्ली में सीबीआई की एक टीम आरजेडी सांसद मीसा भारती के आवास पर पार्टी प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए पहुंची है।Delhi | A CBI team arrives at the residence of RJD MP Misa Bharti to question party chief and her father Lalu Prasad Yadav in connection with the land-for-job case. pic.twitter.com/KnTm2iPCXq— ANI (@ANI) March 7, 2023
जेल में सिसोदिया का पहला दिनः वरिष्ठ नागरिकों की कोठरी में खूंखार अपराधियों को पड़ोसी के तौर पर रखा गयाSisodia’s day 1 in jail: Lodged in senior citizen’s cell with dreaded criminals as neighbours Read @ANI Story | https://t.co/PUskSweqM9#ManishSisodia #Jail #ExcisePoliceCase pic.twitter.com/wNSlwmJ4EO— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2023
तमिलनाडु: बिहार सरकार के अधिकारी बालमुरुगन और संतोष कुमार ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों के साथ बातचीत की तमिलनाडु में बिहार सरकार के अधिकारी बालमुरुगन और संतोष कुमार ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों के साथ बातचीत की। बिहार ग्रामीण विकास सचिव बालमुरुगन ने बताया, “सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुई थी उससे संदेश दिया गया कि घटना बिहार मजदूरों द्वारा किया गया। जबकि वो फेक न्यूज थी।”मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली उत्सव मनाया जा रहा#WATCH मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली उत्सव मनाया जा रहा है। #Holi2023 pic.twitter.com/X66EmWigFI— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
अमेठी में गरीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ- अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी में गरीब महिलाओं की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी हुआ। यहां हमेशा VIP जीते और हारे, फिर भी यहां ऐसा हाल है तो बाकी प्रदेश का क्या कहना। अगली बार अमेठी बड़े लोगों को नहीं बड़े दिलवाले लोगों को चुनेगा। समाजवादी पार्टी अमेठी की दरिद्रता को मिटाने का संकल्प उठाती है।अयोध्या: पुलिस ने होली और शब-ए-बारात से पहले फ्लैग मार्च निकालाअयोध्या में पुलिस ने होली और शब-ए-बारात से पहले फ्लैग मार्च निकाला। अतिरिक्त अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने बताया, “होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर संपूर्ण जनपद में सभी जगह सेक्टर और ज़ोन बनाए गए हैं। सभी जगह पर राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया गया है, पेट्रोलिंग की जा रही है।” यूपी: सीतापुर के बड़ा भारी गांव में निर्माणाधीन पराग रस्क फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बड़ा भारी गांव में बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन पराग रस्क फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 मजदूर घायल हो गए। घायलों को पास के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।राजस्थान के प्रतापगढ़ में NH 56 पर मैजिक ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 13 से ज्यादा घायलराजस्थान के प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक मैजिक ऑटो को एक ट्रेलर गाड़ी ने टक्कर मारी। SP अमित कुमार ने बताया कि ऑटो में 15-17 लोग सवार थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ट्रेलर की तलाश जारी है।