पश्चिम बंगाल में मिशन 2026 के लिए कांग्रेस तैयारः गुलाम अहमद मीरमहाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अपने संगठन को बंगाल में मजबूत करने के लिए जुट गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों का केंद्र पश्चिम बंगाल में साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव रहा है। एआईसीसी पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर ने बताया कि बैठकों की योजना करीब डेढ़ महीने पहले ही बना ली गई थी, लेकिन झारखंड और अन्य स्थानों पर चुनाव के कारण वे नहीं हो सके। हालांकि, जैसे ही झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए, तो हम लोगों ने पूरा ध्यान बंगाल पर केंद्रित कर दिया। दो दिनों में हमने बैठक की हैं। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मुझे खुशी इस बात है कि यहां कई वर्षों से सत्ता में नहीं होने के बावजूद भी हम लोगों ने मिशन 2026 की बात की है। हम लोग केंद्र और राज्य सरकार कि विफलता को उजागर करने का काम करेंगे और जनता से समर्थन मांगेंगे। कांग्रेस पार्टी ही सबको साथ लेकर चल सकती है। क्योंकि, बीजेपी के लोग तो सिर्फ नारे देकर वोट ले रहे हैं। लेकिन आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। मीर ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, यह लोग अपने समर्थकों के लिए सरकारें चला रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। सरकारों का कर्तव्य है कि वे कोई भी नीति या कार्यक्रम बनाए तो वह सभी को साथ लें। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की बैठक में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई है। साथ ही मिशन 2026 के तहत पश्चिम बंगाल की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुए। यहां की जनता ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपना समर्थन दिया। टीएमसी ने सभी छह सीटों पर जीत हासिल की।आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने वक्फ बोर्ड को भंग कियादेश में वक्फ पर मचे बवाल के बीच आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने 21 अक्टूबर, 2023 को जारी एक सरकारी आदेश (जीओ) को रद्द कर दिया, जिसके तहत 11 सदस्यीय वक्फ बोर्ड में तीन सदस्यों का चुनाव किया गया था और सात अन्य को नामित किया गया था।सरकार के सचिव के. हर्षवर्धन ने शनिवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा, “सुशासन बनाए रखने, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और वक्फ बोर्ड के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के हित में, सरकार तत्काल प्रभाव से जीओ एमएस संख्या 47 (जिसके तहत बोर्ड का गठन किया गया था) को वापस लेती है।”सरकारी आदेश के अनुसार, आंध्र प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सरकार को सूचित किया कि बोर्ड “लंबे समय से निष्क्रिय” रहा है और बोर्ड के गठन के आदेश की वैधता पर सवाल उठाने वाली रिट याचिकाएं भी दायर की गई हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि दक्षिणी राज्य ने यह निर्णय लेते समय रिट याचिकाओं में उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों पर भी विचार किया।BJP कभी EVM से वोट चुराती है तो कभी चुने हुए विधायक चुरा लेती हैः खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। वो कभी ईवीएम से वोट चुराती है तो कभी आपके चुने हुए विधायक चुराती है। कभी आपकी पेंशन चुराती है तो कभी किसानों की एमएसपी चुराती है। कई बार शिकायतें आती हैं कि चुनाव हो जाने के बाद भी ईवीएम में 99% बैटरी बची रह गई, तो कभी एक घंटे में हजार वोट डाल दिए गए। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि हम साथ मिलकर लोकतंत्र को बचाएं।BJP नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है।वो कभी EVM से वोट चुराती है तो कभी आपके चुने हुए MLA चुराती है। कभी आपकी पेंशन चुराती है तो कभी किसानों की MSP चुराती है। कई बार शिकायतें आती हैं कि चुनाव हो जाने के बाद भी EVM में 99% बैटरी बची रह गई, तो कभी एक… pic.twitter.com/qRUFpQn72w— Congress (@INCIndia) December 1, 2024
महाराष्ट्र: एनसीपी (एसपी) ने जितेंद्र अव्हाड को चुना पार्टी विधायक दल का नेताशरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)ने रविवार को पार्टी विधायक जितेंद्र अव्हाड को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता नामित किया। एनसीपी (एसपी) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि पहली बार निर्वाचित विधायक रोहित पाटिल को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जितेंद्र अव्हाड को विधायक दल का नेता नामित किया है, क्योंकि नवनिर्वाचित विधायकों की पार्टी बैठक में विधान परिषद के सदस्य मौजूद नहीं थे।’’राकांपा (एसपी) ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 86 सीट पर लड़ा था लेकिन 10 सीट ही जीत पाई थी। इन दस विधायकों में से एक संदीप क्षीरसागर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए। पूर्व मंत्री आव्हाड ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में राकांपा(एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ट्रक-कार की टक्कर में चार लोगों की मौतFour killed in truck-car collision in Chhattisgarh’s Surguja district: Police— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2024
बांग्लादेश के हालात पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले- भारत सरकार सख्ती से करे बात, कल संसद में चर्चा के लिए नोटिस दूंगाबांग्लादेश के हालात पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार हो रहा है। भारत सरकार को इस मामले पर बांग्लादेश से सख्ती से बात करनी चाहिए। भारत को बांग्लादेश के साथ अपने व्यापार को सीमित करना चाहिए। कल मैं इस मामले (बांग्लादेश के हालात) पर संसद में नोटिस दूंगा। इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए। हम किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ हैं…।”संभल हिंसा पर मसूद ने कहा, “कल हमने वहां जाने की योजना बनाई है। यह बहुत दुखद घटना है। हमें लोगों की जान की कद्र करनी चाहिए। संभल में 6 लोगों की हत्या हुई है। सरकार को लोगों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए…।”#WATCH | Delhi | On the situation in Bangladesh, Congress MP Imran Masood says, “The minority community in Bangladesh is being tortured. The Government of India should strictly talk to Bangladesh on this matter. India should restrict its trading with Bangladesh…Tomorrow I will… pic.twitter.com/J7BvHohvHd— ANI (@ANI) December 1, 2024
नीतीश सरकार के मंत्री ने बिहार में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग कीVIDEO | Here’s what Bihar Minister Niraj Kumar Singh (@MinisterNSBablu) said when asked about Rajasthan Cabinet approving a bill to stop forceful religious conversions in the state.”As per the situation in the country, especially in Bihar’s poor areas, efforts are being made to… pic.twitter.com/2yVf8eBKUP— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2024
मणिपुर के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध 3 दिसंबर तक बढ़ाया गयामणिपुर सरकार ने रविवार को राज्य के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक को दो दिन के लिए बढ़ाकर तीन दिसंबर तक कर दिया। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में इंटरनेट पर रोक को बढ़ा दिया गया है।आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति और इंटरनेट सेवाओं के सामान्य संचालन के साथ इसके संबंध की समीक्षा करने के बाद जनहित में मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम में तीन दिसंबर की शाम 5.15 बजे तक वीसैट और वीपीएन सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट एवं मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है।’’मणिपुर और असम में क्रमश: जिरी और बराक नदियों में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद राज्य में हिंसा भड़कने के चलते 16 नवंबर से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। मणिपुर सरकार ने आम लोगों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य कार्यालयों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए 19 नवंबर को ब्रॉडबैंड सेवाओं पर निलंबन सशर्त हटा दिया था।मणिपुर में हिंसा तब बढ़ गई जब मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम जिले के एक राहत शिविर से लापता हो गए। यह घटना 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई। बाद में उन छह लोगों के शव बरामद किए गए।बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान मारने की धमका, दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत#WATCH | Bihar: SP Purnea, Kartikey Sharma says, “It is our responsibility to provide him safety and we are ensuring it… We have not been able to establish any connection with any group… We are taking every threat seriously and investigating accordingly…” https://t.co/HnpZ2eTASQ pic.twitter.com/PyIlIaxnYF— ANI (@ANI) December 1, 2024
नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 22 में तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर भीषण आग लगीमहाराष्ट्र में नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 22 में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। इमारत में अगरबत्ती का गोदाम था, जो बंद था। आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।Navi Mumbai, Maharashtra: A massive fire breaks out on the first floor of a three-storey building in Turbhe Sector 22, near the Bank of India. The building housed an incense stick warehouse, which was closed. Upon noticing the fire, nearby residents alerted the fire brigade, who… pic.twitter.com/bXw5UyEko8— IANS (@ians_india) December 1, 2024
कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना तेलंगाना के रंगारेड्डी में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं, फांसी लगाकर की आत्महत्याकन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना तेलंगाना के रंगारेड्डी स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। उन्होंने कथित तौर पर कोंडापुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह इलाका गाचीबोवली पुलिस स्टेशन की सीमा में आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है।Rangareddy, Telangana: Kannada actress Shobhitha Shivanna found dead in apartment. She allegedly committed suicide by hanging herself at her residence in Kondapur, within the limits of PS Gachibowli. The police have registered a case and the deceased’s body has been shifted to…— ANI (@ANI) December 1, 2024
अमेरिका में लगे आरोपों पर बोले गौतम अडानी- हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा एक नया कदम बन जाती हैजयपुर में 51वें रत्न एवं आभूषण पुरस्कारों को संबोधित करते हुए, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, “…जैसा कि आप में से अधिकांश ने 2 सप्ताह से भी कम समय पहले पढ़ा होगा, हमें अडानी ग्रीन एनर्जी में अनुपालन प्रथाओं के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा। यह पहली बार नहीं है जब हमें ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा एक कदम बन जाती है। बहुत सारी निहित रिपोर्टिंग के बावजूद, अडानी पक्ष के किसी भी व्यक्ति पर FCPA के उल्लंघन या न्याय में बाधा डालने की किसी भी साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है। आज की दुनिया में, नकारात्मकता तथ्यों से कहीं अधिक तेजी से फैलती है। जैसा कि हम कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से काम करते हैं, मैं विश्व स्तरीय नियामक अनुपालन के लिए हमारी पूर्ण प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहता हूं…”#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Addressing 51st Gem & Jewellery Awards, Adani Group Chairman Gautam Adani says, “…As most of you would have read less than 2 weeks back, we faced a set of allegations from the US about compliance practises at Adani Green Energy. This is not the first… pic.twitter.com/LWGT0tDiBC— ANI (@ANI) November 30, 2024
भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिलता रहेगाः राहुल गांधीलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी वृद्धि दर के दो साल के नीचले स्तर पर पहुंचने पर मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर कहा, भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। बात साफ है – भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फ़ायदा सिर्फ़ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो और किसान, मज़दूर, मध्यमवर्ग और ग़रीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हों। इन तथ्यों पर एक नज़र डालिए, देखिए स्थिति कितनी चिंताजनक है: – खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21% पर पहुंच गई है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस वर्ष आलू और प्याज़ की क़ीमत लगभग 50% बढ़ गई है। – रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। – बेरोज़गारी पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। – पिछले 5 सालों में मज़दूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या काफी कम हो गई है। – आमदनी कम होने से मांग में भी कमी आई है। 10 लाख से कम क़ीमत वाले कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर 50% से कम हो गई है, जो 2018-19 में 80% थी। – सस्ते घरों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी घटकर क़रीब 22% रह गई है, जो पिछले साल 38% थी। FMCG प्रोडक्ट्स की मांग पहले से ही कम होती जा रही है। – कॉरपोरेट टैक्स का हिस्सा पिछले 10 सालों में 7% कम हुआ है, जबकि इनकम टैक्स 11% बढ़ा है। – नोटबंदी और GST की मार से अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा घटकर 50 वर्षों में सबसे कम सिर्फ़ 13% रह गया है। ऐसे में नई नौकरियों के अवसर कैसे बनेंगे? इसीलिए भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक नई सोच चाहिए और बिज़नेसेस के लिए एक न्यू डील उसका अहम भाग है। सबको समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, तभी हमारी अर्थव्यवस्था का पहिया आगे बढ़ेगा।भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है।बात साफ है – भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फ़ायदा सिर्फ़ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो और किसान, मज़दूर, मध्यमवर्ग और ग़रीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हों।इन तथ्यों पर एक नज़र…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2024
6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने वाले प्रदर्शनकारियों के पहले समूह का नेतृत्व करेंगे किसान नेता: पंढेरपंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित किसानों के मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों के साथ कोई बातचीत नहीं करने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा और कहा कि किसान नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों का एक समूह छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेगा।संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने किसानों के दिल्ली कूच को रोक दिया था। केएमएम नेता पंढेर ने रविवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान 293 दिनों से शंभू और खनौरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।शंभू बॉर्डर से राजधानी की ओर मार्च करने की योजना के बारे में जानकारी साझा करते हुए पंढेर ने कहा कि किसानों के पहले ‘जत्थे’ का नेतृत्व सतनाम सिंह पन्नू, सुरिंदर सिंह चौटाला, सुरजीत सिंह और बलजिंदर सिंह करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समूह शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर बढ़ेगा। पंढेर ने बताया कि दिल्ली कूच के दौरान किसानों का पहला समूह अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर, मोहरा अनाज मंडी, खानपुर जट्टां और हरियाणा के पिपली में रुकेगा।उन्होंने बताया कि किसान हर दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगे और रातें सड़क पर ही बिताएंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पंधेर ने कहा कि उसने 18 फरवरी से प्रदर्शनकारी किसानों से कोई बातचीत नहीं की है। पंढेर ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे साथ बातचीत बंद कर दी है। अनुबंध खेती हमें स्वीकार्य नहीं है। हम फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।’’अजमेर दरगाह विवाद पर पूर्व नौकरशाहों ने मोदी को लिखा पत्र, अवैध और हानिकारक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग कीअजमेर की अदालत की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वेक्षण का आदेश देने के मामले पर पूर्व नौकरशाहों और राजनयिकों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उन सभी “अवैध और हानिकारक” गतिविधियों पर रोकने लगाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है, जो भारत की सभ्यतागत विरासत पर वैचारिक हमला हैं और एक समावेशी देश के विचार को विकृत करती हैं। समूह ने दावा किया कि सिर्फ प्रधानमंत्री सभी अवैध, हानिकारक गतिविधियों को रोक सकते हैं। पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को याद दिलाया कि उन्होंने खुद 12वीं शताब्दी के संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर शांति और सद्भाव के उनके संदेश को सम्मान देते हुए “चादर” भेजी थी। समूह में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, ब्रिटेन में भारत के पूर्व उच्चायुक्त शिव मुखर्जी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, सेना के पूर्व उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर रवि वीरा गुप्ता शामिल हैं।दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ लड़ेगी कांग्रेसः देवेंद्र यादवलोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में सभी सीटें हारने के बाद कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि राज्य की सभी 70 सीटों पर पार्टी मजबूती से लड़ेगी। राष्ट्रीय राजधानी में दो महीने बाद फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘गठबंधन नहीं’ वाले बयान पर देवेंद्र यादव ने कहा, “हम पिछले छह महीने से यही कह रहे हैं, जब से लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम लगातार कहते आ रहे हैं कि ऐसी सरकार, जिसका खामियाजा हम सही मायनों में लोकसभा में भुगत चुके हैं और इसीलिए हम उनके साथ किसी भी तरह का ‘संकट बंधन’ नहीं चाहते। दिल्ली की जनता परेशान है। मैं 54 विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं उनके वादे पूरे नहीं हुए। इनकी सरकार के खिलाफ जनता में रोष है। हम शुरू से कह रहे हैं कि हमें कोई गठबंधन नहीं चाहिए। हम 70 में से 70 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।” आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई केस हैं। इनके विधायक से लेकर मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। कई मामलों में इनके मंत्री-विधायक जेल गए। केजरीवाल भी जेल काट चुके हैं। इन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी बनाई। लेकिन इनकी पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है। दिल्ली की जनता के सामने केजरीवाल की पोल खुल चुकी है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस जहां ‘न्याय यात्रा’ निकाल रही है, वहीं आम आदमी पार्टी 70 विधानसभाओं में रेवड़ी पर चर्चा करने जा रही है। इस कड़ी में भाजपा आठ दिसंबर से ‘परिवर्तन यात्रा’ निकालेगी।मध्य प्रदेश के सिवनी में एंबुलेंस पलटने से चार लोगों की मौत, पांच घायलमध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस पैदल यात्री को टक्कर मारने के बाद पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर-नागपुर राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग- 34) पर हुई।उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अपूर्वा भलावी ने बताया, ‘‘एम्बुलेंस एक घायल व्यक्ति अनीश शाह (18) को आंध्र प्रदेश के कुरनूल से बिहार के पश्चिमी चंपारण में उसके पैतृक स्थान ले जा रही थी। एम्बुलेंस में दो चालक और घायल व्यक्ति के छह रिश्तेदार सवार थे। एम्बुलेंस ने पहले पैदल यात्री रंगलाल कुलस्ते को टक्कर मारी और इसके बाद एक खंभे से टकराकर पलट गई।’’उन्होंने मृतकों की पहचान प्रतिमा शाह (35), प्रिंस शाह (04), मुकेश शाह (36) और सुनील शाह (40) के रूप में की। भलावी ने बताया कि पांचों घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जामिया विश्विद्यालय ने बिना पूर्व अनुमति के संवैधानिक अधिकारियों के खिलाफ़ प्रदर्शन, धरना या नारेबाजी पर प्रतिबंध लगायाजामिया मिलिया इस्लामिया ने आदेश जारी किया है कि बिना पूर्व अनुमति के परिसर में विरोध प्रदर्शन, धरना या नारेबाज़ी करना, विशेष रूप से संवैधानिक अधिकारियों के खिलाफ़, प्रतिबंधित है। इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले छात्रों के खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।Jamia Millia Islamia has issued an order that protests, dharnas or slogan-raising without prior approval, especially against constitutional authorities, are prohibited on campus. Disciplinary action will be taken against students violating this directive: Registrar Office, Jamia… pic.twitter.com/AvuCggx6Yp— ANI (@ANI) December 1, 2024
अरविंद केजरीवाल ने विधायक नरेश बाल्यान को बताया पीड़ित, कहा- उन्हें गैंगस्टर से मिल धमकीदिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री होने के नाते कानून व्यवस्था अमित शाह की जिम्मेदारी है। हम चाहते हैं कि वह दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान करें। हम कोई राजनीति नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि आप अपना काम करें… हमारे विधायक नरेश बाल्यान को पिछले साल एक गैंगस्टर से 35-40 बार धमकियां मिलीं। उन्होंने 5 बार पुलिस को लिखित शिकायत दी… हमारे विधायक पीड़ित हैं। कल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। क्या संदेश है? अगर आपको धमकी मिलती है और आप इसकी शिकायत करते हैं, तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा… यह संदेश सही नहीं है। हमें उन पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखनी होगी जिन्हें ऐसी धमकियां मिलती हैं… हम अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि दिल्ली में शांति स्थापित करने के लिए सभी प्रयास करें।#WATCH | Former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “Being the Union Home Minister, the law and order is the responsibility of Amit Shah. We want him to provide security to the people of Delhi. We dont want any politics. We only want you to do your work…… pic.twitter.com/Krg2Mx3Ek1— ANI (@ANI) December 1, 2024
CPM सांसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा, महाराष्ट्र चुनाव में मतदान प्रतिशत में विसंगतियों की जांच और समाधान करने की मांग कीसीपीआई(एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने महाराष्ट्र चुनावों में मतदान प्रतिशत के संबंध में कथित विसंगतियों और असमानताओं पर चिंताओं की जांच करने और उनका समाधान करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।CPI(M) Rajya Sabha MP John Brittas writes to Chief Election Commissioner to examine and address the concerns on the alleged discrepancies and disparities regarding the polling percentages in the Maharashtra Elections. pic.twitter.com/SrB34heijZ— ANI (@ANI) December 1, 2024
दिल्ली के AAP विधायक नरेश बाल्यान को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया#UPDATE | AAP MLA Naresh Balyan sent to 2-day police custody. https://t.co/aZQgnhwb2c— ANI (@ANI) December 1, 2024
दिल्ली में ‘संविधान बचाओ’ रैली में कांग्रेस नेता उदित राज बोले- यह रैली संविधान की रक्षा और आरक्षण को 50% तक बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही हैदिल्ली में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली में कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक और आदिवासी 85% आबादी हैं। वे ‘बहुजन’ हैं। यह रैली संविधान की रक्षा और आरक्षण को 50% तक बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है। ईवीएम को खत्म किया जाना चाहिए, वक्फ संशोधन विधेयक पारित नहीं किया जाना चाहिए और जाति जनगणना बहुत महत्वपूर्ण है। इन मुद्दों को उठाने के लिए यह रैली आयोजित की जा रही है।”#WATCH | Delhi | At the ‘Samvidhan Bachao’ rally, Congress leader Udit Raj says, “Dalit, OBC, minorities and tribals constitute 85% of the population. They are ‘Bahujan’. This rally is being organised by them to protect the Constitution and increase the reservations to 50%. EVMs… pic.twitter.com/gW8hi92d4q— ANI (@ANI) December 1, 2024
महाराष्ट्रः एकनाथ शिंदे ने सतारा में की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मैंने पहले ही बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे दिया हैमहाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सतारा में कहा, “मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था… मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली। लोग मुझसे मिलने के लिए यहां भी आते हैं। मैं बीमार हो गया था। यह सरकार लोगों की बात सुनेगी… मैंने पहले ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष के फैसले को बिना शर्त समर्थन दे दिया है और महाराष्ट्र के लिए वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उसका समर्थन करूंगा…।”#WATCH | Satara: Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde says, “I am doing good now. I had come here to rest after the hectic election schedule… I did not take any leave during my 2.5 years as the CM. People are still here to meet me. This is why I fell ill… This government… pic.twitter.com/zLuGZzcahn— ANI (@ANI) December 1, 2024
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, मृतक डिलीवरी बॉय का काम करता थाDelhi | A 40-year-old man was stabbed to death in the Prashant Vihar area of Rohini district. The deceased worked as a delivery boy. No information has been received about the reason for the murder or the weapons. Police reached the spot and took the body into custody and…— ANI (@ANI) December 1, 2024
विपक्ष को विश्वास में लेकर सदन चलाना चाहिए- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम सदन नहीं चलने देते ये उनका (सरकार) आरोप है। मेरा आरोप ये है कि 2 मिनट में कार्यवाही स्थगित होती है। सरकार खुद स्थगित कर रही है। कभी आपने सुना है कि 5 मिनट में कार्यवाही स्थगित हो गई है? इतने लोग वहां चुन कर आए हैं उनकी बात सुने बिना कार्यवाही स्थगित होती है। ये उनकी गलती है हमारी नहीं। विपक्ष को विश्वास में लेकर सदन चलाना चाहिए।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन है- एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “अभी मेरी तबीयत अच्छी है। मैं यहां पर आराम करने आया था। चुनाव में बहुत भाग दौड़ हो गई थी। मैंने एक में दिन 8-10 सभाएं की थी। मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी। सरकार जनता के आवाज वाली सरकार है। मेरा समर्थन सरकार के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन है। हमारे तीनों दलों में समन्वय है।”महबूबा मुफ्ती बोलीं- मुझे डर है 1947 के समय जो स्थिति थी, हमें उसी दिशा में ले जाया जा रहा
PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “आज मुझे डर है कि 1947 के समय जो स्थिति थी, हमें उसी दिशा में ले जाया जा रहा है। जब युवा नौकरी की बात करते हैं, तो उन्हें नौकरी नहीं मिलती। हमारे पास अच्छे अस्पताल, अच्छी शिक्षा नहीं है। वे सड़कों की हालत नहीं सुधार रहे हैं, बल्कि मंदिर की तलाश में मस्जिद को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं। संभल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोग दुकानों में काम कर रहे थे और उन्हें गोली मार दी गई। अजमेर शरीफ दरगाह जहां सभी धर्मों के लोग प्रार्थना करते हैं और भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल है। अब वे मंदिर की तलाश में उसमें भी खुदाई करने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान के दौरान चुनाव प्रतिशत अलग होता है और परिणाम अलग होते हैं, हमें इस पर भी संदेह है। उन्होंने एक राज्य छोड़ दिया ताकि विपक्ष बोल न सके। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। अगर भारत में भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होंगे तो फिर भारत और बांग्लादेश में क्या अंतर है? मुझे भारत और बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं लगता।”सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रवींद्र भवन में जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी#WATCH सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रवींद्र भवन में जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। pic.twitter.com/1RmF7vVBYP— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
सदन चलाना सरकार का काम है, विपक्ष का काम लोगों के मुद्दे उठाना है- जयराम रमेशकांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, “हम बहस चाहते हैं। सरकार 15 बिल लेकर आई है, हम चर्चा चाहते हैं। सदन चलाना सरकार का काम है। विपक्ष का काम लोगों के मुद्दे उठाना है और सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है। हम सिर्फ मुद्दे उठा रहे हैं, नोटिस दे रहे हैं और वह भी अलग नियमों के तहत नोटिस दे रहे हैं। मैंने 20 साल में देखा है कि शोर-शराबे के बावजूद चर्चा होती है, सदन चलता है, प्रश्नकाल होता है, बिल पास होते हैं लेकिन पिछले 4 दिनों से मैं देख रहा हूं कि सरकार खुद हंस रही है, बीजेपी सांसदों के चेहरे पर मुस्कान है। वे सदन स्थगित कराने आते हैं, हम मुद्दे उठाने जाते हैं।”तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात फेंगल के आने के बाद कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का निरीक्षण किया #WATCH तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात फेंगल के आने के बाद कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का निरीक्षण किया।(सोर्स: DIPR) pic.twitter.com/UP7jiUU6l4— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
उत्तर प्रदेश: तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य संभल पहुंचे, जहां 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर हिंसा हुई थीतीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य उत्तर प्रदेश के संभल पहुंच गए हैं, जहां 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हिंसा हुई थी।भारतीय सेना ने चक्रवात फेंगल के मद्देनजर भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के बाद पुडुचेरी में बाढ़ राहत अभियान शुरू किया भारतीय सेना ने चक्रवात फेंगल के मद्देनजर भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के बाद पुडुचेरी में बाढ़ राहत अभियान शुरू किया है। (सोर्स – भारतीय सेना) pic.twitter.com/4pVBhNpaZK— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा ज़ोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का कार्य जारी#WATCH सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर: सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा ज़ोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का कार्य जारी है। (सोर्स: BRO) pic.twitter.com/U6OM4wp1ti— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के मद्देनजर कुड्डालोर में बारिश के कारण जलभराव देखा गया#WATCH कुड्डालोर, तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल के मद्देनजर कुड्डालोर में बारिश के कारण जलभराव देखा गया।#FengalCyclone pic.twitter.com/Kaw7fhw6j4— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
पुडुचेरी: पुडुचेरी के कई हिस्सों में चक्रवात फेंगल के मद्देनजर भारी बारिश के कारण जलभराव #WATCH पुडुचेरी: पुडुचेरी के कई हिस्सों में चक्रवात फेंगल के मद्देनजर भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ।IMD के अनुसार चक्रवात ‘फेंगल’ धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा जो धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा। pic.twitter.com/U3Kh9WDg1z— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, CRPF के 3 जवान और ड्राइवर घायलउत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। यह दुर्घटना संत कबीरनगर में हुई। हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब मंत्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे।