बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत, कई घायल

समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने बुलढाणा के डीएम जिला अस्पताल पहुंचेसमृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने बुलढाणा के डीएम जिला अस्पताल पहुंचे हैं। बस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है।#WATCH | Buldhana DM visits District hospital to meet those injured in bus accident on Samruddhi Mahamarg expresswayThe Maharashtra government will bear the full cost of treatment of the injured in the bus accident that left 25 people dead pic.twitter.com/LYPfrG5Uqr— ANI (@ANI) July 1, 2023

महाराष्ट्र: बुलढाणा बस दुर्घटना पर बस मालिक वीरेंद्र डारना का बयानमहाराष्ट्र के बुलढाणा बस दुर्घटना पर बस मालिक वीरेंद्र डारना ने कहा कि यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे। पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण उत्तराखंड के चमोली के चिन्नंका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 अवरुद्धपहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण उत्तराखंड के चमोली के चिन्नंका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 अवरुद्ध हो गया। NHIDCL ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। मार्ग के दोनों ओर कई तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बालटाल से अमरनाथ गुफा तक यात्रा शुरू की#WATCH तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बालटाल से अमरनाथ गुफा तक यात्रा शुरू की। pic.twitter.com/GWbVnI7DFY— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023

जम्मू अमरनाथ यात्री निवास शिविर में लगभग 300 लोगों का पंजीकरण फर्जी पाया गया जम्मू अमरनाथ यात्री निवास शिविर में लगभग 300 लोगों का पंजीकरण फर्जी पाया गया है। तीर्थयात्रियों में ज्यादातर लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के हैं।महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत, कई घायलमहाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा हुआ है। समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने दी है।