बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात कीअजित पवार द्वारा बुलाई गई NCP नेताओं की बैठक से पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात की।दिल्ली में सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोग परेशानदिल्ली में सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। तस्वीरें आज़ादपुर सब्जी मंडी की हैं। एक विक्रेता ने बताया, “इस समय में माल महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु। यहां पर महंगाई की वजह बारिश है। टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही है जिससे लोगों को खरीदने में दिक्कत हो रही है।”उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में सब्जियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, टमाटर 150 रुपए किलो बिक रहा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सब्जियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। एक ग्राहक ने बताया, “सब्जियों की कीमत बहुत बढ़ गई है। यहां पर टमाटर 150 रुपए किलो चल रहा है लेकिन मजबूरी है तो सब सब्जी थोड़ा-थोड़ा ले रहे हैं।”बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से रास्ता अवरुद्धबदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है: चमोली पुलिस(तस्वीर सोर्स: चमोली पुलिस का ट्विटर हैंडल) pic.twitter.com/u2UXrz0a0b— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायलजम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।