बड़ी खबर LIVE: यूपी के आगरा में 3 लोगों ने 15 साल की नाबालिग से किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

चक्रवात से दक्षिणी ब्राज़ील में तबाही, 20 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों विस्थापित Cyclone devastates southern Brazil; over 20 dead, hundreds displacedRead @ANI Story | https://t.co/YLHqGhXImW#Brazil #BrazilCyclone pic.twitter.com/1C6EXe7hG7— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2023

उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद के कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग, पाया गया का बूउत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया, “आज सुबह 6:18 पर हमें कवि नगर के भगवान सिंह एंड संस फर्नीचर नामक फैक्ट्री में आग की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।”आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया जाएंगे  PM Narendra Modi to visit Indonesia today for ASEAN-India SummitRead @ANI Story | https://t.co/7YOO7BO850#PMModi #Indonesia #ASEANSummit pic.twitter.com/j2vkfg2YVV— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2023

यूपी के आगरा में 3 लोगों ने 15 साल की नाबालिग से किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारीउत्तर प्रदेश के आगरा के थाना निबहोरा में 15 साल की नबालिग लड़की से तीन लोगों ने गैंगरेप किया है। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस के मुताबिक, किशोरी कहीं जा रही थी तभी उसे तीनों अभियुक्त ऑटो में बैठा कर ले गए और इस घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तों की तलाश के लिए 6 टीम गठित की गई हैं, एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी कर पूछताछ की जा रही है।