अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बावजूद रुपया संभलने में नाकाम
डॉलर के कमजोर होने के बावजूद मंगलवार सुबह के कारोबार में रुपया उबरने में विफल रहा और सुबह 11.28 बजे अमेरिकी ग्रीनबैक के मुकाबले पिछले दिन के रिकॉर्ड निचले स्तर 83.34 पर था।Rupee settles 3 paise higher at 83.35 (provisional) against US dollar— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
मुजफ्फरनगर में सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ , 14 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की शाहपुर थाना पुलिस ने एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों की पहचान दीपक, सोनू कुमार, प्रदीप, सोनू, शाहवाज, रोहित, कैलाश, राशिद, नईम, रामशरण, रवि, शहनवाज और राशिद उर्फ काला के रूप में हुई है। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त कई सामान और नकदी बरामद किए गए हैं। हम (कांग्रेस) क्विंटल भर गालियां देने वाले नहीं हैं बल्कि क्विंटल भर काम करने वाले हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर तंज#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…उनके(प्रधानमंत्री मोदी) पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। अगर उनके पास दूसरे मुद्दे होते तो वे आज तक चुप नहीं बैठते… वे(PM मोदी) खुद बोलते हैं कि कांग्रेस हमें(भाजपा) क्विंटल भर… pic.twitter.com/TRsydU4UvJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
राजस्थान में कांग्रेस के घोषणापत्र पर राहुल गांधी का बयान राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से कहा, राजस्थान की क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना में ₹25 लाख तक के मुफ्त इलाज की राशि और बढ़ा देनी चाहिए। आज, इसे बढ़ा कर ₹50 लाख के मुफ्त इलाज की, भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बना दिया गया।”राहुल गांधी ने आगे कहा, “अब राजस्थान में किसी गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार को बड़े से बड़े इलाज के लिए…- न घर बेचना पड़ेगा- न कर्ज़ा लेना पड़ेगा- न गहने गिरवी रखने होंगेये कांग्रेस गारंटी है।कांग्रेस फिर से,सदा चिरंजीवी राजस्थान!”छह इंच की पाइपलाइन डालने की सफलता निश्चित रूप से हमारे लिए उत्साहजनक है: सीएम धामीBreakthrough of inserting six-inch pipeline is definitely encouraging for us: CM DhamiRead @ANI Story | https://t.co/OvB4i6F1NP#UttarkashiRescue #TunnelCollapsed #DMDhami #Uttarakhand pic.twitter.com/cT4lGJszkC— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
उत्तराखंड: उत्तरकाशी से ड्रोन दृश्य, जहां सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है #WATCH | Uttarakhand: Drone visuals from Uttarkashi, where a rescue operation is currently underway to bring out 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel.A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12. pic.twitter.com/2UTwoV4ysV— ANI (@ANI) November 21, 2023
जाति जनगणना देश का ‘एक्स-रे’ है, कांग्रेस इसे कराएगी: राजस्थान चुनावी रैली में राहुल गांधीSTORY | Caste census is ‘X-ray’ of country, Cong will conduct it: Rahul Gandhi at Rajasthan poll rallyREAD: https://t.co/vsxT9F2KBI(PTI Photo) #RajasthanElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/dXh6TC5F5r— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
‘टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है, उसका नाम विश्वजीत कुमार है’उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है। उसका नाम विश्वजीत कुमार है। मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं। मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है। वहां सभी लोग ठीक हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा। अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था। हमें बहुत राहत महसूस हो रही है।”विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की#WATCH विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की। pic.twitter.com/gf8opOoc7h— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राज्य का दर्जा, पानी के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करके जाना चाहिए- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्षजयपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “रोड शो तो कोई भी कर ले। हमारा प्रताप सिंह खाचरियावास मोदी से ज्यादा बड़ा रोड शो कर सकता है। बात ये है कि इन्हें केवल मुद्दे से भटकाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राज्य का दर्जा, पानी के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करके जाना चाहिए। केवल हाथ हिलाने और धार्मिक उन्माद फैलाकर वोटों की फसल कितने साल तक काटेंगे? 10 साल हो गए आपको अब जाना होगा।”पंजाब सरकार ने पिछले साल की तुलना में 50% से ज्यादा पराली को कम किया- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल रायदिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “पंजाब सरकार ने पिछले साल की तुलना में 50% से ज्यादा पराली को कम किया है। हमें उम्मीद है कि सरकार और सक्रियता से काम करेगी और आगे इसमें और कमी देखी जाएगी।”बिहार के मधुबनी में डीएम की कार से कुचलकर 3 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामाबिहार के मधुबनी में डीएम की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर हुआ। हादसे के बाद मौके स्थानीय लोग जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ की।नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है- राहुल गांधीकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए। वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए।”दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी हैदिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है।(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/hOZkklWChT— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में SC ने माना- किसानों को बनाया जा रहा खलनायक, पंजाब सरकार को लेकर की बड़ी टिप्पणियांदिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पंजाब सरकार पराली निपटान प्रक्रिया को 100% मुफ्त क्यों नहीं करती? इसे जलाने के लिए किसान को बस एक माचिस की तीली जलानी होगी। किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन के लिए मशीन ही सब कुछ नहीं है। भले ही मशीन मुफ्त में दी जाती है, इसमें डीजल की लागत, जनशक्ति आदि शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि पंजाब डीजल, जनशक्ति आदि को वित्तपोषित क्यों नहीं कर सकता और उपोत्पाद का उपयोग क्यों नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वित्तीय प्रोत्साहन देने के तरीके में पंजाब राज्य को भी हरियाणा राज्य से सीख लेनी चाहिए।सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट बताती है कि SHO द्वारा धान की पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए किसानों और किसान नेताओं के साथ 8,481 बैठकें की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है। पराली जलाने पर जमीन मालिकों के खिलाफ 984 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं। 2 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है, जिसमें से 18 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि किसानों को खलनायक बनाया जा रहा है और यहां अदालत में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पराली जलाने के लिए उनके पास कुछ कारण होगा।ओडिशा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई#WATCH ओडिशा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।वह आज 3 नई ट्रेनों (शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस, टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन) को हरी झंडी दिखा रही हैं और बादामपहाड़ रेलवे… pic.twitter.com/HnN3RJXkjP— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, की 7 बड़ी घोषणाएंकांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने जनता के लिए 7 बड़ी घोषणाएं की हैं। घोषणापत्र में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस गंभीरता के साथ घोषणापत्र को महत्व देती है। हमारी सोच है कि वादा करो मत, अगर वादा करो उसे निभाओ। हमारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। इनमें स्वास्थ्य बीमा योजना, मिनिमम अनौपचारिक प्रभाव अधिनियम, पेपर लीक मामले में आजीवन कारावास कानून, यह कुछ ऐसी योजनाएं और कानून हैं, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है यह मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा। उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 का कर दिया। अब चुनाव आए जो 200 रुपए कर दिया। आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया। इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं। यह हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?”कांग्रेस के घोषणापत्र की मुख्य बातेंकिसानों से गोबर को 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा। गृहलक्षी योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये दिया जाएगा। कामधेनू योजना के तहत किसानों के दो फहलों का बीमा सरकार कराएगी। कालेज में पहुंचने वालों को लैपटॉप दिया जाएगा। हर छात्र को अंग्रेजी मीडिया में शिक्षा की गारंटी। पुरानी पेंशन कानून बनाने की गारंटी। 4 लाख नौकरियां दी जाएंगी। एक करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर। किसानों को दो लाख का कर मुक्त लोन दिया जाएगा। जाति जनगणना सरकार कराएगी। स्वास्थ्य बीमा को बढ़ाकर 50 लाक रुपये तक किया जाएग। किसान क्रेडिट कार्ड बिना ब्याज के दिया जाएगा।आज 10 बजे घोषणा पत्र आएगा- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “आज 10 बजे घोषणा पत्र आएगा। मल्लिकार्जुन खरगे स्वयं आ रहे हैं, इससे आप समझ सकते हैं कि हम घोषणा पत्र को कितना महत्व दे रहे हैं। हम देश में सबसे अधिक विश्वसनीयता अपने घोषणा पत्र की रखना चाहते हैं। पिछली बार भी चुनाव जीतने के बाद हमने घोषणा पत्र को पहली कैबिनेट की बैठक में रखा और हमारे 97% वादे पूरे हुए। हमारा काम करने का तरीका यही है। हमने आर्थिक रूप से जितने कदम उठाए थे उससे बहुत मदद मिली है।”जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई #WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई। pic.twitter.com/b8WUR8y4qx— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की बढ़ी उम्मीदेंउत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमें उम्मीद है लेकिन जब मैं उनसे बात करूंगी तभी मैं संतुष्ट हो पाऊंगी।फंसे हुए श्रमिकों की पहली तस्वीरें आज सुबह सामने आईं जब एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा उन तक पहुंचा।असम के छात्र ने चपटे चावल पर 30 देशों के झंडे बनाए, जो रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गयाAssam student paints flags of 30 countries on flattened rice, gets into record booksEdited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/sTEIC7yeh4— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) November 21, 2023
गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एंजल मॉल स्थित एक कैफे में बीती रात हथियारबंद लोगों ने बाउंसर पर हमला कियाVIDEO | Armed men attacked a bouncer at a cafe located in Angel Mall, Kaushambi, #Ghaziabad, last night. The incident was captured on CCTV. pic.twitter.com/UM068KcZuw— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों का सामने आया अंदर का CCTV फुटेज, उन्हें खाने के लिए भेजी गई खिचड़ीउत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग से फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 9 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू में जुटी एजेंसियों को को बड़ी सफलता मिली। मजदूरों को पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई। 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए ये खाना भेजा गया। इसी बीच सुरंग के अंदर का वीडियो भी पहली बार सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालात में सुरंग में रह रहे हैं। इस दौरान रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों ने वॉकी टॉकी के जरिए मजदूरों से बात भी की।#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा फंसे मजदूरों तक पहुंचा। बचावकर्मी वॉकी-टॉकी के माध्यम से फंसे हुए श्रमिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। #UttarkashiTunnelRescue pic.twitter.com/PXmwtPtl4z— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023