नई दिल्ली (dailyhindinews.com)। देश और दुनिया भर से माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने माता वैष्णो देवी में बने दुर्गा भवन का उद्घाटन किया।
उपराज्यपाल ने बताया कि, ‘अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण आने वाले दिनों यानी विशेष रूप से नवरात्रि से भक्तों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। प्रतिदिन 3000 लोग सुविधापूर्वक यहां पर रुक सकते हैं।’
इसके साथ ही मनोज सिन्हा 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी चैत्र नवरात्रों के लिए तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू दर्शन और सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे। 27 करोड़ रुपये की लागत से 19 महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित दुर्गा भवन में प्रतिदिन 2500 तीर्थयात्री नि:शुल्क ठहरेंगे। भवन में इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन के मामले में इसकी क्षमता 2000 यात्रियों की है। भवन में चार लिफ्ट है।
माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के रूकने के लिए अभी कई रिहायशी भवनों की व्यवस्था है। इनमें मुख्य भवन कॉम्प्लेक्स, कालिका भवन, न्यू कालिका भवन, वैष्णवी व गौरी भवन,मनोकामना भवन आदि रेंटेंड व्यवस्था है, जिसमें श्रद्धालु पूर्व बुकिंग कराकर रूक सकते हैं।