लखनऊ: कहते हैं विकास का रास्ता सड़क से होकर आता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2024 तक अमेरिका के टक्कर की सड़कें बनाने की बात करते रहे हैं। आज यूपी में बजट पेश हुआ तो राज्य में भी एक्सप्रेसवे को लेकर बड़े ऐलान हुए। योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे नेटवर्क के जरिए विकास का खाका राज्य की जनता के सामने रखा। आगे पढ़िए, योगी सरकार ने आज एक्सप्रेसवे के बारे में बजट में क्या-क्या बताया। पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रैफिक चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के आसपास इंडस्ट्रियल क्लस्टर स्थापित करने का काम चल रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे एक्सप्रेस-वे बन चुका है। एक्सप्रेस-वे के आसपास कलस्टर स्थापित करने की कार्रवाई चल रही है। गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे इस एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रगति पर है। दिसंबर 2022 तक इस एक्सप्रेस-वे का 56 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किमी लंबे लगभग 36 हजार 230 करोड़ रुपये में बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रगति पर है। 2023-24 के बजट में झांसी और चित्रकूट एक्सप्रेस-वे पर घोषणा बजट में इसके लिए 235 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपये का ऐलान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में इंडस्ट्रियल गलियारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का ऐलान। यमुना एक्सप्रेस पर फिल्म सिटी के लिए ऐलान यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण एक हजार एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की स्थापना करेगा। फिल्म सिटी पर 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। इससे रोजगार मिलेगा। गांव की सड़क यूपी में 21 हजार 696 किलोमीटर लंबाई में ग्रामीण मार्गों का निर्माण किया जा चुका है। 18 हजार 407 किलोमीटर लंबे मार्गों का चौड़ीकरण हुआ है। 188 दीर्घ सेतु बनाए गए हैं।