जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो वायरलेस सेट और कुछ गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक, बरामद की गई विस्फोट सामग्री काफी जंग लगी हुई हालत में थी, जिससे पता चलता है कि दो दशक पहले आतंकवाद से मुक्त होने से पहले जब जिले में आतंकवादी सक्रिय थे तब इस ठिकाने का उपयोग किया जा रहा था।उन्होंने कहा कि सेना की सहायता से पुलिस ने राजौरी शहर से 30 किलोमीटर दूर थन्नामंडी इलाके के अजमताबाद गांव में तलाशी अभियान चलाया और ठिकाने का पता लगाया। अधिकारियों ने बताया कि एक आईईडी का वजन एक किलोग्राम था, जबकि बाकी सात का वजन आधा किलोग्राम था।इसके अलावा आतंकी ठिकाने से एके-47 राइफल की तीन मैगजीन, 102 राउंड गोलियां, एक चार्जर और दो वायरलेस सेट जब्त किए गए।