मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इनमें एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है. दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई. यह दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरे थे. लेकिन किसी कारणवश दोनों विमान आपस में टकरा गए. सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दस्ते ने खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अभी तक हादसे के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है. इससे कुछ ही देर पहले राजस्थान के भरतपुर में भी एक चॉपर गिरने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. यह हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में हुआ. आसमान में आग लगते हुए तेज गति से दोनों जमीन की ओर आते देखे गए. दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे. गनीमत रही कि पायलट ने अपने कौशल का परिचय देते हुए कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचा लिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों लड़ाकू विमानों के पायलट जिंदा बच गए हैं.
A Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft have crashed near Morena, Madhya Pradesh. Details awaited. Search and rescue operations launched: Defence Sources pic.twitter.com/p1WhVtjZEZ
— ANI (@ANI) January 28, 2023
बड़े स्तर पर कांबिंग शुरू
ग्वालियर एसपी के मुताबिक मौके पर बड़े स्तर पर कांबिंग शुरू की गई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कांबिंग कर रही है. देखा जा रहा है कि इससे क्या और कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पूरे जंगल में विमान के अवशेष फैल गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मिराज में कितने पायलट थे.
राजनाथ सिंह ने की वायुसेना प्रमुख से बातचीत
घटना की जानकारी मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना प्रमुख को फोन कर पूरा ब्यौरा लिया. उन्होंने पूरी जानकारी लेने के बाद सेनाध्यक्ष को घटना के कारणों की जांच कराने और जल्द से जल्द मंत्रालय में रिपोर्ट देने को कहा है. इसी के साथ उन्होंने राहत कार्य भी तेज करने के निर्देश दिए हैं. रक्षा मंत्रालय से मिले इनपुट के मुताबिक खुद रक्षामंत्री CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और लगातार घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं.