आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नेल्लोर जिले के टोडेरू गांव में एक तालाब में छह लोगों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि 10 लोग एकसाथ तालाब में घुसे थे, जिसमें छह लोग डूब गए और चार सुरक्षित रूप से भागने में सफल रहे।Six men drown in pond in Toderu village in Andhra Pradesh’s Nellore district: Police— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2023