क्रेन से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा, इंजन में आई खराबी आने से 12 ट्रेनें फंसी

मिर्जापुर: पड़री थाना क्षेत्र के झिंगुरा गेट के पास शाम को पांच बजे डाउन लाइन पर दिल्ली से सियालदह जा रही राजधानी एक्सप्रेस () से क्रेन टकरा गई। ट्रेन पलटने से बाल-बच गई। पर ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। डाउन लाइन की ओएचई तार टूट गया। जिससे डाउन लाइन की यातायात बाधित हो गई। राजधानी एक्सप्रेस वहीं खड़ी है। जानकारी के मुताबिक, शाम लगभग 5 बजे से फतेहपुर से दिल्ली के बीच मे डाउन लाइन पर आवागमन ठप है। 12 से अधिक ट्रेन फंसी हुई हैं। जिसमें मगध, क्षिप्रा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेने शामिल हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। 8 बजे डीजल इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।बिजली की सप्लाई तत्काल रोकनी पड़ी। बिजली सप्लाई रूकने के कारण पिछले आधे घण्टे से डाउनलाइन की तरफ जा रही ट्रेन रास्ते में खड़ी हुई। इस दौरान रेलवे के कर्मचारी तार सही करने में जुटे रहे।