देश की राजनीति में वार-पलटवार को दौर लगातार जारी रहता है। कर्नाटक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांग्रेस पर 70 सालों से समाज को बांटने का आरोप लगाया था। अब इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने साफ तौर पर जेपी नड्डा पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं जेपी नड्डा को अपने इतिहास के ज्ञान पर काम करने के लिए कहना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वह 70 साल की बात कर रहे हैं, 1952 में पहले चुनाव से गिनती करते हैं, तो अवधि 2022 में समाप्त होती है … कांग्रेस 55 वर्षों के लिए सत्ता में थी। इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections के लिए पूरी तरह सज गया चुनावी मंच, बोम्मई-सिद्धारमैया के नामांकन दाखिल, BJP स्टार प्रचारकों की सूची भी जारीइसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या वह इस दौरान बने स्कूलों, कॉलेजों, सड़कों, बिजली आपूर्ति, एम्स, आईआईटी को नकार रहे है? क्या वह हमारे पूर्वजों की मेहनत को नकार रहे है? उन्होंने कहा कि वह सब कुछ कहते हैं कि देश में 2014 के बाद ही हुआ। उन्हें ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें बंद करनी चाहिए। आपको बता दें कि नड्डा ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटो। भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटो और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए… अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता। हम क्षेत्रीय भावनाओं की इज्जत करते हैं मगर उसके साथ ही हमने हमेशा राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान दिया है।#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “I would like to tell JP Nadda to work on his knowledge of history. If he is talking about 70 years, counting from the first election in 1952, the period ends in 2022…Congress was in power only for 55 years in this duration…Is he… https://t.co/0PAPquh4Y1 pic.twitter.com/0MuuTcmupV— ANI (@ANI) April 19, 2023