Bhopal News: थाने के आसपास चहलकदमी, रिकॉर्ड में फरार; फरियादी को जेल पहुंचाकर बेफिक्र हुई पुलिस

मामला करीब दो महीने पहले पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में हुआ था। रमजान माह के दौरान ऐन मस्जिद के बाहर हुए इस उपद्रव में अनस और बाबर नामक असामाजिक तत्वों ने पिस्टल से वार किए थे।