Bhopal News: कांग्रेस के ‘आदरणीय मामी जी’ पर कार्तिकेय चौहान का जवाब, बोले- रिश्तों की पवित्रता आप नहीं समझेंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस को रिश्तों की पवित्रता समझाते हुए कहा कि मेरी मां पिता की ताकत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए परिवार पर टीका टिप्पणी कर रही है. कार्तिकेय ने यह पोस्ट कांग्रेस के उसी ट्वीट के जवाब में किया है, जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा था कि ‘आदरणीय मामी जी! अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है. क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा.’
बता दें कि चुनावी साल से गुजर रहे मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजियों का दौर जारी है. कांग्रेस एक तरफ लोगों को सपने दिखा रही है, वादे कर रही है और बीजेपी के राज में जनता को हो रही दिक्कतों को मुद्दा बना रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतर सरकार का दावा कर रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लक्ष्य करते हुए ट्वीट किया था.

आदरणीय मामी जी !
अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ ख़त्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा। https://t.co/Hb8j7KIiFq
— MP Congress (@INCMP) May 20, 2023

इसमें कांग्रेस ने शिवराज सिंह की पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रसोई गैस के सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेंगे. इसके जवाब में बीजेपी की ओर से तो जवाब बाद में आया, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने जवाब में ट्वीटर भावनात्मक पोस्ट की है.

मेरी माँ 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है।
आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए https://t.co/uLmqi4EdMF pic.twitter.com/sKEck7jvUO
— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) May 21, 2023

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बेघर नहीं रहेंगे गरीब, CM शिवराज का प्रदेश की जनता से वादा
उन्होंने लिखा है कि कांग्रेसियों को रिश्तों की पवित्रता की समझ नहीं है. कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता और प्रेम को नहीं समझती. लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मेरी मां मेरे पिता की ताकत हैं. कार्तिकेय ने अपने जवाब में लिखा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे हालात में बार बार कांग्रेस परिवार में घुसने की कोशिश करती है. राजनैतिक फायदे के लिए कांग्रेस परिवार पर टिप्पणी कर रही है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में वसुंधरा शिवराज को दिख रही संभावना!
कार्तिकेय ने लिखा कि कांग्रेस में चरित्र की समझ कम है. इसलिए यह दिक्कत है. कहा कि उनके पिता के लिए जनता की सेवा प्रथम है. इसलिए वह अपने परिवार को बहुत कम समय दे पाते हैं. लेकिन थोड़ा बहुत समय देते भी हैं, वो भी कांग्रेस की आंखों में चुभने लगता है.