Bhopal News: सीएम शिवराज ने भेल कॉलेज में बाबूलाल गौर की प्रतिमा का अनावरण किया, जाने क्या बताया गौर से संबंध

मुख्यमंत्री ने स्व. गौर को याद करते हुए बताया कि उनके विधानसभा चुनाव के प्रचार से ही मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई है। आपातकाल में  जब गौर साहब जेल गए तो मैं भी उनके पीछे-पीछे जेल चला गया।