Bhopal: भदभदा बस्ती विस्थापन के दूसरे दिन 109 मकानों पर चला बुलडोजर, अब तक प्रशासन ने किए 139 मकान जमींदोज

भदभदा बस्ती में चिन्हित कुल 386 मकानों में से अब तक 139 मकानों को तोड़ा जा चुका है और अब दो दिन में 247 कच्चे-पक्के मकानों तोड़ा जाएगा। गुरुवार को निगम अमले ने तय 100 मकान तोड़ने के टारगेट से आगे बढ़ते हुए 109 मकानों को जमींदोज कर दिया।