संविधान दिवस पर महू पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, राऊ में बिछा 20 किमी रेड कारपेट

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है. रविवार को यह यात्रा इंदौर पहुंचने वाली है. इससे पहले शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर यह यात्रा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
यहां से निकलने के बाद राहुल गांधी का कारवां 27 नवंबर को इंदौर पहुंचेगा. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक राऊ विधानसभा के रास्ते यात्रा इंदौर में प्रवेश करेगी. यहां राऊ विधानसभा से पूर्व मंत्री एवं राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी यात्रा का स्वागत करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के राऊ विधानसभा क्षेत्र में स्वागत के लिए विधायक जीतू पटवारी ने करीब 20 किलोमीटर तक रेट कारपेट बिछाया है.
प्रदर्शनी भी लगाई
इस 20 किलोमीटर के दायरे में विभिन्न जगहों पर अलग-अलग तरह की भारत जोड़ो यात्रा की थीम पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है.पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई जगह बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं. राऊ से निकलने के बाद जब यह यात्रा इंदौर शहर की अन्य विधानसभाओं में पहुंचेगी तो वहां भी इसका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए शहर कांग्रेस ने समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है.
रजवाड़ा में नुक्कड़ सभा होगी
रविवार की शाम करीब 7 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के राजवाड़ा पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद चिमन बाग ग्राउंड पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन यहां बड़ा गणपति से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी और फिर अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ेगी.
बीजेपी ने किया कटाक्ष
राहुल गांधी के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाने की सूचना के बाद बीजेपी नेताओं ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने कहा है कि एक तरफ राहुल गांधी कारपोरेट का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके लिए रेड कारपेट बिछाया जा रहा है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने राहुल गांधी पर बड़ा कटाक्ष किया. कहा कि वह तो रेड कारपेट के ही आदमी हैं. उन्हें गरीबों से क्या लेना देना. मोदी प्रधानमंत्री होकर भी जमीन पर बैठकर लोगों से मुलाकात करते हैं. यह विपक्ष में रहकर रेड कारपेट पर चलते हैं.