‘2004 से 2014 के काल खंड के बीच रहा ‘भ्रष्टाचार की दुकान”, राजीव चंद्रशेखर बोले- भारत छोड़ कर जा रहे थे निवेशक

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2014 के काल खंड के बीच ‘भ्रष्टाचार की दुकान” रहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारत के दूरस्थ हिस्से भी प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्तिकरण का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि साल 2014 में हम दुनिया के सबसे बड़े ‘unconnected’ देश थे लेकिन आज हम दुनिया में सबसे बड़े मोबाइल इंटरनेट के उपयोगकर्ता हैं और हमारे यहां इंटरनेट की दरें सबसे कम हैं। इसे भी पढ़ें: ओबीसी को सबल और सशक्त बनने के लिए मोदी सरकार ने अहम फैसले लिए, पर उन्हें वोट बैंक नहीं बना सके2004 से 2014 के बीच रहा ‘भ्रष्टाचार की दुकान’केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगर हम साल 2004 से 2014 के काल खंड को तकनीक की नजर से देखें तो उसके लिए सबसे उपयुक्त कथन होगा- भ्रष्टाचार की दुकान। उन्होंने कहा कि उस दौर में 2G स्कैम हुआ, अंतरिक्ष-देवास स्कैम हुआ… निवेशक भारत छोड़ कर जा रहे थे और बीएसएनएल को इस दशक में बिलकुल तबाह कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि पिछले 9 साल में देश का कायापलट हुआ है… हम सिर्फ कायापलट ही नहीं हुए हैं, यूपीए के खोए हुए दशक के बुरे दिनों से हम बाहर भी लिकले हैं, जब लोग देश से भाग रहे थे, हर दिन घोटाले हो रहे थे और कोई निवेश नहीं था। 9 वर्ष में हुआ बदलावराजीव चंद्रशेखर ने कहा किआज जहां हम सबसे अधिक एफडीआई प्राप्त कर रहे हैं, पहले से कहीं अधिक रोजगार सृजित कर रहे हैं और आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां शेष विश्व भविष्य की प्रौद्योगिकियों के निर्माण के लिए भारतीय उद्यमिता और भारतीय उद्यमियों के साथ साझेदारी करना चाहता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में, भारत के दूरस्थ हिस्से भी प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्तिकरण का अनुभव कर रहे हैं। 2014 में हम सबसे बड़े ‘अनकनेक्टेड’ देश थे और आज हम दुनिया के सबसे बड़े ‘कनेक्टेड’ देश हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब टेलीकॉम सेक्टर के अधिकतर component आयात किए जाते थे लेकिन आज स्थिति यह है कि हम 700 जिलों को 5G तकनीक से जोड़ चुके हैं। इसे भी पढ़ें: ‘दुनिया में बढ़ी भारत की ताकत’, राहुल पर बोले विदेश मंत्री- देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत डिजिटल लेनदेन बढ़ाभाजपा नेता ने कहा कि बीते 9 साल में भारत डिजिटल लेनदेन में दुनिया का सबसे बड़ा देश बना है। तकनीक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के कामकाज में बड़े सुधार सुनिश्चित किए हैं। आज, भारत 5G रोलआउट की सबसे तेज डिग्री देख रहा है। हमारे पास उच्च स्तर के स्वदेशी 5G घटक हैं। देश में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है और साइबर स्पेस में सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का विजन और मिशन है।